-
REPORT BY:ANUPAM MISHRA ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ ।गोरखपुर जनपद के शास्त्री नगर निवासी अशोक कुमार शुक्ल ने डीसीपी दक्षिणी केशव कुमार से शिकायत करते हुये बताया था 2014 में एक्में इंफ्रास्ट्रक्चर इंण्डिया लिमिटेड प्लाटिंग कम्पनी की ग्राम सिर्स में हाइवे किनारे स्थित एक्में रेजिंडेसी साइड पर 2400वर्गफीट प्लाट कम्पनी के मालिक राहुल श्रीवास्तव से एग्रीमेंट कराया था,जिसके बाद चार सालो में प्लाट का पूरा पेमेंट राहुल श्रीवास्तव के खाते में कर दिया था जिसके बाद प्लाटिंग कम्पनी के मालिक ने चार साल तक रजिस्ट्री नही की।पुलिस अफसरो से शिकायत के बाद 9जून 2022 को 2400 वर्गफीट प्लाट की रजिस्ट्री कर दी लेकिन ढाई साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी प्लाट पर कब्जा नही दिया।कब्जा देने की बात कहने पर टालमटोल करते है।
डीसीपी ने पीड़ित की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये मोहनलालगंज पुलिस से जांच कर कार्यवाही के लिये रिपोर्ट मांगी थी।जांच में शिकायत सही पाये जाने पर डीसीपी ने मोहनलालगंज पुलिस को प्लाटिंग कम्पनी के मालिक पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिये थे।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़ित की तहरीर के आधार पर प्लाटिंग कम्पनी के मालिक राहुल श्रीवास्तव पर पैसे हड़पने व धोखाधड़ी की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
बाइक की टक्कर से महिला हेड कांस्टेबल घायल
मोहनलालगंज के जैतीखेड़ा में स्थित भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के क्षेत्रीय मुख्यालय में तैनात महिला हेड कांस्टेबल पूजा पटेल ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया 25नवम्बर को वो लखनऊ से अपनी स्कूटी से क्षेत्रीय मुख्यालय में ड्यूटी पर जा रही थी तभी जगंलीखेड़ा मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक ने उनकी स्कूटी में सामने से टक्कर मार दी।दुर्घटना में स्कूटी क्षतिग्रस्त होने के साथ ही महिला हेड कांस्टेबल को गम्भीर चोटे आयी।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात बाइक व चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।
कार में टक्कर मारने वाले ट्रक व चालक पर मुकदमा दर्ज
लखनऊ के एलडीए कालोनी निवासी तिरंग कुमार ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया को मोहनलालगंज के मऊ गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर अपनी आल्टो कार से वापस लखनऊ जा रहा था गोसाईगंज तिराहे से जैसे लखनऊ के लिये कार से मुड़ा तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी कार में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर लगते ही कार अनियंत्रित होकर पलट गयी ओर वो गम्भीर रूप से घायल हो गया।जिसके बाद चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मी उसे कार से बाहर निकालकर इलाज के लिये सीएचसी लेकर गये।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़ित की तहरीर पर ट्रक व चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
युवक की पिटाई के दो आरोपियो पर मुकदमा दर्ज
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के रानी सुभद्राखेड़ा निवासी मुकेश कुमार ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया 24नवम्बर को रंजिश के चलते बाला मिश्रा निवासी सिसेंडी व ललित उर्फ लल्लू निवासी रानी सुभद्राखेड़ा ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर हाथ तोड़ दिया ओर पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़ित की तहरीर पर दो आरोपियों पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।