LUCKNOW:राजधानी में राष्ट्रपति के आगमन पर दो दिन रहेगा यातायात व्यवस्था में बदलाव

निर्धारित मार्गो पर ही जायें नहीं तो झेलनी पड़ सकती है मुसीबत 

लखनऊ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल यानी 11 दिसंबर को लखनऊ आ जायेंगी। लखनऊ जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि वह 11 दिसंबर को राष्ट्रपति विमान द्वारा शाम को लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगी। यहां राष्ट्रपति का वीवीआईपी हैंगर में स्वागत होगा। इसके बाद राष्ट्रपति डिवाइन हार्ट फाउंडेशन के कार्यक्रम में जाएंगी। जहां वह देर शाम तक रहेंगी। उसके बाद रात्रि में राजभवन में विश्राम करेंगी। उसके अगले दिन 12 दिसंबर को आईआईटी लखनऊ के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। इसी को लेकर शहर का ट्रैफिक रूट डायवर्जन किया गया है। ऐसे में  दो दिनों तक सुरक्षा के मद्दे नजर आमजनों को थोड़ा परेशानी हो सकती है।  इस संबंध में डीसीपी ट्रैफिक हृदयेश कुमार ने बताया कि सुरक्षा के चलते यह डायवर्जन किया गया है और लोगों से सहयोग की अपील की कई है।वीआईपी आगमन के दौरान वैकल्पिक मार्ग पर किसी प्रकार के वाहन ठेले-खोमचे आदि नहीं रहेगें। यदि किसी जन-सामान्य को चिकित्सा के लिए दिक्कत होती है तो वह  प्रतिबन्धित मार्ग पर एम्बुलेंस को ट्रैफिक पुलिस, स्थानीय पुलिस की मदत से ले जा सकता है। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नम्बर- 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।डायवर्जन 11 दिसंबर से प्रातः दस बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक, छोटे वाहन अमौसी वीआईपी मोड़ से आने वाला सामान्य यातायात अमौसी एयरपोर्ट (बैरियर) तिराहे से अमौसी वीआईपी गेट की ओर नही जा सकेगे, बल्कि यह अमौसी एयरपोर्ट (बैरियर) तिराहे से दाहिने इंटरनेशनल/डोमेस्टिक होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड से शहीद पथ पर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पुरानी चुंगी तिराहा, पिकैडली तिराहा, बारा बिरवा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।रायबरेली रोड/तेलीबाग चौराहा की तरफ से आने वाला सामान्य यातायात शहीद पथ पर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात तेलीबाग चौराहा/पीजीआई तिराहा, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।सुल्तानपुर रोड से आने वाला सामान्य यातायात शहीद पथ पर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात अर्जुनगंज बाजार, कैंट होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।पिकप पुल तिराहा से आने वाला सामान्य यातायात विजयपुर अण्डरपास/कठौता चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पॉलिटेक्निक चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
 चिनहट तिराहा की तरफ से आने वाला सामान्य यातायात कठौता चौराहा/तखवा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात चिनहट तिराहे से सीधे न्यू हाईकोर्ट मोड़/पॉलिटेक्निक चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।कमता तिराहे से शहीद पथ पर सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात न्यू हाईकोर्ट मोड़, पॉलिटेक्निक चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।
हनीमैन चौराहा से तखवा तिराहे की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात हुसड़िया चौराहा/सहारा हास्पिटल तिराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा बन्दरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात गोल्फ क्लब चौराहा या लालबत्ती चौराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। डीएसओ चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पार्क रोड या सिसेण्डी तिराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

रोडवेज/सिटी बसो की डायवर्जन व्यवस्था

शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड से रोडवेज सिटी बसे शहीद पथ होते हुये रमाबाई अम्बेडकर मैदान, अहिमामऊ शहीद पथ की ओर नहीं जा सकेगे, बल्कि यह वाहन बाराबिरवा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।उतरेठिया शहीद पथ पुल चौराहे से रोडवेज/सिटी बसे उतरेठिया चौराहा से शहीद पथ पर नही जा सकेगे, बल्कि यह वाहन पीजीआई तिराहा अथवा तेलीबाग पुल चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले रोडवेज/सिटी बसे अहिमामऊ चौराहा से शहीद पथ पर नही जा सकेगे, बल्कि यह वाहन कैण्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।कमता शहीद पथ तिराहे से बसे शहीद पथ होकर नही जा सकेगा, बल्कि यह वाहन विजयीपुर अण्डरपास, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, समतामूलक चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।चिनहट तिराहा की तरफ से आने वाले रोडवेज/सिटी बसें कठौता चौराहा/तखवा चौराहा की तरफ नही जा सकेगा, बल्कि यह वाहन चिनहट तिराहे से सीधे न्यू हाईकोर्ट मोड़/पॉलीटेक्निक चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।हनीमैन चौराहा से तखवा तिराहे की तरफ रोडवेज/सिटी बसे नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात हुसड़िया चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।बन्दरियाबाग चौराहे से आने वाले रोडवेज/सिटी बसें राजभवन की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह वाहन लालबत्ती चौराहा या गोल्फ क्लब चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।हजरतगंज चौराहे से आने वाले रोडवेज, सिटी बसें डीएसओ चौराहा, राजभवन की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह वाहन सिकन्दरबाग चौराहा या रॉयल होटल चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।गाँधी सेतु (1090) चौराहे से रोडवेज सिटी बसें गोल्फ क्लब चौराहे की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह वाहन सिकन्दरबाग चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

बारह दिसंबर को समय प्रातः आठ बजे से छोटे वाहन इधर से जाए 

अमौसी वीआईपी मोड़ से आने वाला सामान्य यातायात अमौसी एयरपोर्ट (बैरियर) तिराहे से अमौसी वीआईपी गेट की ओर नही जा सकेगे, बल्कि यह अमौसी एयरपोर्ट (बैरियर) तिराहे से दाहिने इण्टर नेशनल/डोमेस्टिक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड से शहीद पथ पर सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पुरानी चुंगी तिराहा, पिकेडली तिराहा, बाराबिरवा चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।रायबरेली रोड/तेलीबाग चौराहा की तरफ से आने वाला सामान्य यातायात शहीद पथ पर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात तेलीबाग चौराहा/पीजीआई तिराहा, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।सुल्तानपुर रोड से आने वाला सामान्य यातायात शहीद पथ पर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात अर्जुनगंज बाजार, कैण्ट होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा। पिकप पुल तिराहा से आने वाला सामान्य यातायात इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठासन चौराहा की तरफ नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पॉलीटेक्निक चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।न्यू हाई कोर्ट मोड़ की तरफ से आने वाला सामान्य यातायात इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठासन चौराहा की तरफ नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पॉलीटेक्निक चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।कमता तिराहे से शहीद पथ पर सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात न्यू हाईकोर्ट मोड़, पॉलीटेक्निक चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।बन्दरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात गोल्फ क्लब चौराहा या लालबत्ती चौराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।डीएसओ चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पार्क रोड या सिसेण्डी तिराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

12 दिसंबर रोडवेज सिटी बसो का डायवर्जन व्यवस्था

शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड से रोडवेज सिटी बसे शहीद पथ होते हुये रमाबाई अम्बेडकर मैदान, अहिमामऊ शहीद पथ की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन बाराबिरवा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। उतरेठिया शहीद पथ पुल चौराहे से रोडवेज / सिटी बसे उतरेठिया चौराहा से शहीद पथ पर नही जा सकेगे, बल्कि यह वाहन पीजीआई तिराहा अथवा तेलीबाग पुल चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले रोडवेज/सिटी बसे अहिमामऊ चौराहा से शहीद पथ पर नही जा सकेगे, बल्कि यह वाहन कैण्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।कमता शहीद पथ तिराहे से बसे शहीद पथ होकर नही जा सकेगा, बल्कि यह वाहन विजयीपुर अण्डरपास, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, समतामूलक चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा। सकेगा, बल्कि यह वाहन पॉलीटेक्निक चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा। बन्दरियाबाग चौराहे से आने वाले रोडवेज / सिटी बसें राजभवन की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह वाहन लालबत्ती चौराहा या गोल्फ क्लब चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।न्यू हाई कोर्ट मोड़ की तरफ से आने वाले रोडवेज/सिटी बसें इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा की तरफ नही जा यह वाहन सिकन्दरबाग चौराहा या रॉयल होटल चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। गाँधी सेतु (1090) चौराहे से रोडवेज / सिटी बसें गोल्फ क्लब चौराहे की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह वाहन दैनिक जागरण चौराहा, सिकन्दरबाग चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *