MOHANLALGANJ:थाना समाधान दिवस में SDM व एसीपी ने सुनी फरियादियो की शिकायते, क्लिक कर पढ़िए और खबरें

LUCKNOW:मोहनलालगंज कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में सहायक पुलिस आयुक्त विजय राज सिहं व तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा समेत राजस्वकर्मियों की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायते सुनी।समाधान दिवस में सबसे ज्यादा शिकायते रास्तो पर अवैध कब्जो की दर्ज हुयी।मोहनलालगंज कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में सहायक पुलिस आयुक्त विजय राज सिहं व तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा को शिकायती पत्र देते हुये उदय कुमार मिश्रा निवासी सिसेंडी ने बताया मोहल्ले में रहने वाले दुर्गेश पांडे,मुन्नू पांडे ने रास्ते में नाली दीवाल से आगे बढाकर आधे रास्ते में चबूतरा बना लिया है तथा दूसरे रास्ते पर मिट्टी डालकर कब्जा कर लिया है,जब कि यह रास्त हरिजन बस्ती तथा गांव के अंदर जाने का  मुख्य मार्ग है,अत:रास्ते से अवैध कब्जे को हटाया जाये।दूसरी शिकायत जागेश्वर निवासी कुंदनखेड़ा मजरा डेबरिया भरसवा ने करते हुये बताया उनके खेतो सहित अन्य किसानो के खेतो को जाने वाले मार्ग पर गांव के ही रामकिशोर,भगवानदीन,बाबूलाल,राजेन्द्र ने अवैध रूप से घूर डालकर रास्ते को बाधित कर दिया है जिससे आने-जाने में दिक्कते होती है।तहसीलदार ने दोनो ही शिकायतो को गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुये राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर जांच के बाद रास्तो से अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिये।नगराम थाने में उपजिलाधिकारी डा०शुभी सिहं ने‌ एसएसआई व राजस्वकर्मियों की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायते सुनकर निस्तारण के ‌निर्देश दिये।निगोहां थाने में इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने राजस्वकर्मियों की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायते सुनी।

 एसटीएफ टीम पर हमले के फरार दो आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल
मोहनलालगंज में एसटीएफ टीम पर जानलेवा हमले के फरार दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोहनलालगंज के मानखेड़ा गांव में आठ दिन पहले चोरी का पेट्रोल-डीजल पकड़ने गयी एसटीएफ टीम पर जानलेवा हमले के फरार दो आरोपियों को शनिवार को पुलिस ने फुलवरिया मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मुख्य आरोपी सपा जिला पंचायत सदस्य अरूण यादव समेत चार आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार जेल भेज चुकी है।प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया 20म ई को मोहनलालगंज के मानखेड़ा में डिपो के टैकरो से डीजल-पेट्रोल चोरी कर बड़े पैमाने पर बेचे जाने की सूचना मौके पर छापेमारी करने गयी एसटीएफ टीम पर सपा जिला पंचायत सदस्य अरूण यादव ने अपने साथियों संग गाड़ी चढाकर जान से मारने का प्रयास किया था,विफल होने पर अपने 30-40 अज्ञात साथियो को बुलाकर लाठी डंडो से हमले की कोशिश की थी लेकिन पुलिस की गाड़िया मौके पर आती देख भाग निकले थे।एसटीएफ के उपनिरीक्षक पवन कुमार सिहं की तहरीर पर सात नामजद समेत 30-40अज्ञात पर हत्या के प्रयास,सरकारी कार्य में बांधा सहित संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी अरूण यादव,धीरज सिहं,सौरभ यादव,मो०मोहसिन को जेल भेज दिया गया था,जब की फरार चल रहे छोटू ने न्यायालय में समर्पण कर दिया था।बाकी फरार चल रहे दो आरोपियों पवन यादव निवासी म ऊ,मोहनलालगंज व दीपू उर्फ दीप नारायण पटेल निवासी सेहंगो थाना बछरावा,रायबरेली को शनिवार को मुखबिर की सूचना पर मोहनलालगंज के फुलवरिया मोड़ से धर दबोचा।पुलिस ने दोनो को न्यायालय में पेश किया जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।

दो शातिर चोर गिरफ्तार,नौ मोबाइल फोन बरामद
निगोहां पुलिस ने दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर नौ मोबाइल फोन किये बरामद,भेजा जेल

निगोहां पुलिस ने शुक्रवार की देर रात दो शातिर चोरो को पकड़कर उनके पास से चोरी के 9मोबाइल बरामद किये‌।पकड़े गये चोर भीड़भाड़ वाले इलाको व बाजारो में पलक झपकते लोगो की जेबो से मोबाइल चुराकर भाग निकलते थे।पुलिस दोनो शातिर चोरो को शनिवार को न्यायालय में पेश किया।जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया बीते गुरूवार को थाना क्षेत्र के पुरहिया मजरा राजाखेड़ा गांव से निगोहां बाजार में सब्जी खरीदने आये श्याम कुमार का मोबाइल जेब से चोर उड़ा ले गये थे,पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश के लिये सब इंस्पेक्टर प्रेम शंकर पांडे व राम समुझ यादव समेत पुलिस टीम को लगाया था‌।शुक्रवार की देर रात पुलिस टीमो ने मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोरो को नगराम मोड़ से दबोचने के बाद थाने लाकर पुछताछ की तो उन्होने अपना नाम प्रकाश चौधरी निवासी महराजपुर नया टोला थाना तालसारी जनपद साहिबगंज,झारखंड व गोलू महतो निवासी तीन पहाड़ बाबूगंज थाना राजमहल जनपद साहिबागंज,झारखंड बताया ओर काफी समय से राजधानी के ग्रामीण इलाको में भीड़भाड़ वाले स्थानो बाजारो में आने वाले लोगो की जेबो से पलक झपकते मोबाइल चुरा लेते थे।पुलिस ने दोनो शातिर चोरो की निशानदेही पर पीड़ित श्याम कुमार के चोरी हुये मोबाइल फोन समेत नौ एनरायड मोबाइल फोन बरामद किये‌।पुलिस ने चोरी के दर्ज मुकदमें में दोनो शातिर चोरो को शनिवार को न्यायालय में पेश किया,जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *