कालपी में आयोजित हुई पासिंग आउट परेड,एडीजी ज्योति नरायण ने स्वीकार किया मान प्रणाम

लखनऊ।प्रदेश के कालपी में  शनिवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया।पासिंग आउट परेड में अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय कालपी ज्योति नारायण मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।उन्होंने उ 0 नि ० नागरिक पुलिस सीधी भर्ती / मृतक आश्रित आधारभूत प्रशिक्षण वर्ष 2020-21 के 405 प्रशिक्षुओं के दीक्षान्त समारोह में मान प्रणाम स्वीकार किया । पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय कालपी को उप निरीक्षक नागरिक  पुलिस के 435 प्रशिक्षु प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ द्वारा प्रशिक्षण के लिए आवंटित किये गये थे जिनमें से 412 प्रशिक्षु प्रशिक्षण के लिए पहुंचे थे। प्रशिक्षण के दौरान समय समय पर सात प्रशिक्षुओं ने अन्य विभागों में उच्च पदों पर नियुक्त होने के कारण त्यागपत्र दे दिया था । शेष 405 प्रशिक्षु ने आज शनिवार को सकुशल प्रशिक्षण पूर्ण किया।

अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय कालपी ज्योति नारायण ने बताया कि पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय कालपी जालौन का हमेशा से यह उद्देश्य रहा है कि सभी प्रशिक्षुओं को उच्चकोटि का प्रशिक्षण प्रदान किया जाए । इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए समस्त प्रशिक्षुओं को कानून के परम्परागत विषयों के साथ साथ विधि विज्ञान , साइबर अपराध , मानव प्रबन्धन , इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस , मनोविज्ञान , अपराध शास्त्र , यातायात प्रबन्धन आदि अन्य आधुनिक चुनौतीपूर्ण विषयों का भी कुशलतापूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।उन्होंने बताया कि इन प्रशिक्षुओं को बाह्य विषय के रूप में पदाति एवं शस्त्र प्रशिक्षण , पीटी , शारीरिक प्रशिक्षण , तैराकी , घुड़सवारी , जंगल ट्रेनिंग , मोटर ड्राइविंग आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। प्रशिक्षुओं को कानून व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था डियूटी से भिज्ञ कराने के लिए विभिन्न अवसरों पर स्थानीय निकाय चुनाव , ईद , दशहरा , दुर्गापूजा आदि अवसरों पर जिला पुलिस के साथ मिलकर जनपद झांसी , ललितपुर , जालौन , हमीरपुर और महोबा में कुशलतापूर्ण डियूटी को किया गया।उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्ति के दौरान इस तथ्य पर विशेष बल दिया गया है कि प्रशिक्षुओं में सकारात्मक मानसिकता , व्यवसायिक दक्षता , मानव मूल्यों के प्रति संवेदनशीलता की भावना विकसित किये जाने का विशेष महत्व दिया गया है ।उन्होंने बताया कि इन प्रशिक्षु में से अन्तः कक्ष विषय में उप निरीक्षक नरेन्द्र चाहर , सत्यजीत राय , मनीष कुमार ,  जावेद अहमद , मो 0 फरमान ,  सौरभ कुमार , धर्मेन्द्र सिंह ,  संदीप कुमार गौतम , ओमकार पटेल, चंदन कुमार यादव , मो ० फैज बारिश सर्वश्रेष्ठ रहे तथा बाह्य विषय में उप निरीक्षक अंशुल विश्नोई , प्रशान्त त्यागी ,  अनुज कुमार , गुरवेन्द्र चौधरी ,  जनार्दन कान्त , अमरीश कुमार ,  आदर्श सिंह सर्वश्रेष्ठ रहे । अन्तःविषय में उप निरीक्षक ओमकार पटेल बाह्य विषय में उप निरीक्षक श्याम सिंह सर्वांग सर्वोत्तम एवं अन्तः एवं बाह्य विषयों का सर्वांग सर्वोत्तम उप निरीक्षक राहुल कुमार रहे । प्रथम परेड कमाण्डर उप निरीक्षक आदर्श सिंह , द्वितीय परेड कमाण्डर शुभम सिंह , तृतीय परेड कमाण्डर अंशुल विश्नोई ने परेड का दीक्षान्त परेड समारोह का संचालन किया गया । अन्तःविषय प्रशिक्षक उप निरीक्षक उबैदुल्ला अंसारी बाह्य विषय प्रशिक्षक आईटीआई पुष्पेन्द्र कुमार व पीटीआई मोहित कुमार सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक के रूप में पुरुष्कृत किये गये।सभी 405 प्रशिक्षुओं को पुलिस मुख्यालय लखनऊ द्वारा विभिन्न जिलों में तैनाती दी गयी है।

जाने कितने किस जिले में हुए तैनात

  कमिश्ररेट लखनऊ 70 , कमिश्नरेट कानपुर  23, कमिश्नरेट आगरा 63, कमिश्ररेट गाजियाबाद 37, कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर16 , जनपद अलीगढ़ 21 , जनपद कुशनीगर 15, जनपद मेरठ 41 , जनपद शाहजहाँपुर  20 , जनपद बुलन्दशहर 21 , जनपद श्रावस्ती  13 , जनपद महाराजगंज 15 , जनपद फतेहपुर 10, जनपद बरेली 11, जनपद लखीमपुर खीरी 08, जनपद मथुरा 05 , मुरादाबाद 03 , फिरोजाबाद – 05 , बांदा  05, कमिश्नरेट प्रयागराज 01 , कमिश्नरेट वाराणसी – 01 , जनपद अम्बेडकर नगर 01 में नियुक्ति की गयी है ।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *