मोहनलालगंज: पोल लदी DCM डिवाइडर से टकराकर पलटी,चालक घायल,क्लिक करें और भी खबरें

लखनऊ।निगोहां कस्बे में रविवार की रात एल्युमिनियम पोल लदी डीसीएम अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद हाइवे की एक पटरी पर पलट गयी।जिसके बाद डीसीएम में लदे सारे पोल हाईवे पर बिखर गये ओर लखनऊ से रायबरेली जाने वाली एक पटरी पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम में फंसे घायल चालक को बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये सीएचसी भेजा।पुलिस ने हाइवे की मेंटिनेश टीम को क्रेन समेत मौके पर बुलाकर डीसीएम समेत सारे पोलो को हाइवे की पटरी से हटवाकर यातायात बहाल कराया। मोहनलालगंज के कनकहा गांव निवासी चालक राहुल (28 वर्ष) रविवार की देर रात डीसीएम में लखनऊ से एल्यूमिनियम के पोल लदाकर रायबरेली जा रहा था,जैसे ही वो डीसीएम लेकर निगोहां कस्बे में पहुंचा ही था कि तभी डीसीएम अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी ओर सारे पोल हाइवे की एक पटरी पर बिखरने से यातायात बाधित हो गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम‌ के अंदर फंसे चालक को बाहर निकलवाकर एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये सीएचसी भेजने के साथ ही हाईवे की मेंटिनेश टीम को क्रेन समेत मौके पर बुलवाकर बहन डीसीएम समेत बिखरे पोलो को हटवाकर बाधित यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया डीसीएम हाइवे पर पलटने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर हाईवे टीम की मदद से डीसीएम व बिखरे पोलो को हटवाकर यातायात शुरू कर दिया गया था‌।डीसीएम में फंसे घायल चालक को इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया गया था।

भाकियू जिलाध्यक्ष ने एसीपी मोहनलालगंज पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप
-भाकियू जिलाध्यक्ष ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर एसीपी मोहनलालगंज को तत्काल हटाये जाने की मांग

भाकियू टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष ने मोहनलालगंज एसीपी पर सोमवार को किसानो की पुलिस से जुड़ी समस्याओ को लेकर कार्यालय में मिलने जाने पर उनके व किसान नेताओ के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुये पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायती पत्र भेजकर नाराजगी जताते हुये एसीपी का स्थानांतरित किये जाने की मांग की है ओर मांग पूरी ना करने पर पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव किये जा‌ने की चेतावनी भी दी हैं।भाकियू टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष आलोक वर्मा ने बताया सोमवार की सुबह किसानो की पुलिस से जुड़ी समस्याओ को लेकर संगठन के पदाधिकारियो के साथ एसीपी मोहनलालगंज से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे थे,जैसे ही एसीपी से मिलने उनके आफिस के अंदर जाने लगे,किसान नेताओ को देख वो भड़क गये ओर बोले मेरा कार्यालय है कोई जनता दरबार नही इतने लोग क्या करने आये हो जिसका काम हो बस वही आकर मिले,बाकी अंदर आने की जरूरत नही किसी को,हमारे संगठन के युवा जिलाध्यक्ष ने एक फाइल के बारे में बोला तो एसीपी भड़क गये ओर हम सब के साथ अभद्र व्यवहार किया।जिससे सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता आहत व आक्रोशित है।भाकियू जिलाध्यक्ष आलोक वर्मा ने पुलिस कमिश्नर को लिखे पत्र में एसीपी को किसान विरोधी बताते हुये तत्काल हटाये जाने की मांग की है ओर मांग ना पूरी होने पर पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव किये जाने की चेतावनी भी दी हैं।वही एसीपी राधा रमण सिंह ने किसान नेताओ द्वारा अभद्र व्यवहार करने के लगाये गये आरोप को निराधार बताते हुये एक या दो पदाधिकारियो के कार्यालय के अंदर आकर किसानो से जुड़ी समस्याये बताये जाने की बात कही थी,जिसपर पदाधिकारी नाराज होकर चले गयें

सलेमपुर में बिल्डर पर सरकारी जमीने कब्जा कर प्लाटिंग का भाकियू ने लगाया आरोप
-भाकियू टिकैत गुट ने एसडीएम से शिकायत कर सलेमपुर में सरकारी जमीने कब्जाने वाले बिल्डर पर कड़ी कार्यवाही की मांग

मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र की गांवो में बिल्डर बेशकीमती सरकारी जमीनो पर कब्जा करने से बाज नही आ रहे है ओर तहसील प्रशासन अवैध कब्जे की शिकायतो पर कार्यवाही की बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठा है,तहसील प्रशासन की कार्यशैली से नाराज भाकियू टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष आलोक वर्मा व मंडल उपाध्यक्ष दिलराज सिंह ने पदाधिकारियो के साथ उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा से उनके कार्यालय में मिलकर सलेमपुर ग्राम में गांटा स०-1424,1422,1423,1410,1415 समेत अन्य सरकारी जमीनो पर सारथी इंफ्रा होम्स कन्स्टक्शन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के मालिको पर राजस्व कर्मियो की मिलीभगत से कब्जा कर प्लाटिंग करने का आरोप लगाते हुये पूर्व में कई शिकायती पत्र देने के बाद भी उक्त सरकारी जमीनो से अवैध कब्जा ना हटाने जाने का आरोप लगाया है।वही दूसरी शिकायत भौदरी में किसान की कब्जे वाली कृषि वाली जमीन पर कुछ लोगो पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुये कार्यवाही की मांग की।एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा ने किसान नेताओ के शिकायती पत्र को गम्भीरता से लेते हुये तहसीलदार को राजस्वटीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश दियें।इस मौके पर भाकियू के वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार वर्मा,मंडल उपाध्यक्ष सुनील कुमार,युवा जिलाध्यक्ष संदीप यादव,मंडल संगठनमंत्री जितेन्द्र बहादुर सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *