सुलतानपुर:कोर्ट में भ्रामक रिपोर्ट भेजने पर मुंशीगंज एसओ को नोटिस,क्लिक करें और भी खबरें

सुलतानपुर। कोर्ट के आदेश के अनुपालन न करने व भ्रामक रिपोर्ट भेजने पर मुंशीगंज थानाध्यक्ष को सिविल जज सीनियर डिवीजन एसीजेएम अविनाश चंद्र गौतम ने नोटिस जारी कर 29 अप्रैल को जवाब तलब किया है। आरोप है कि हरिहरपुर निवासी रेबिका सिंह, उसकी पुत्री व भतीजे को गांव के अभय सिंह सूरज सिंह आदि ने रंजिशन मारपीट कर चोटें पहुंचाई। एफआईआर दर्ज करने के बाद थाने से कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने कोर्ट में मानीटरिंग अर्जी दी। अर्जी पर कोर्ट ने थाने से मामले में रिपोर्ट तलब की जिस पर थानाध्यक्ष ने आरोप पत्र कोर्ट भेजने की आख्या भेजी परंतु कोर्ट में आरोप पत्र नही आया। कोर्ट में भ्रामक रिपोर्ट भेजने पर कोर्ट ने सख्त एक्शन लेते हुए मुंशीगंज थानाध्यक्ष को नोटिस जारी की है।

सांसद संजय सिंह के मामले में सुनवाई टली

आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सदस्य संजय सिंह के आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट ने सुनवाई के लिए 10 मई की तारीख नियत की है। आम आदमी पार्टी के सासंद संजय सिंह व  13 नामजद के खिलाफ 13 अप्रैल 2021 को बंधुआ कला थाने में आचार संहिता की उल्लंघन के आरोप में तत्कालीन एसओ प्रवीण कुमार यादव ने केस दर्ज किया था। केस में अन्य आरोपी जमानत करा चुके है, जबकि आप सासंद संजय सिंह के खिलाफ जमानतीय वारंट जारी है। गुरुवार को आरोपी मकसूद हाजिर अदालत आये तथा अन्य आरोपी की तरफ से बचाव पक्ष ने हाजिरी माफी अदालत में दिया।

दुराचार के आरोपी प्रधान को कोर्ट से राहत

अखंडनगर थाना क्षेत्र के एक गांव के प्रधान सूरज तिवारी को दुराचार और गाली गलौज के आरोपों में इसी माह जेल भेज दिया गया था। अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा ने प्रधान की जमानत अर्जी पेश कर मुकदमे को चुनावी रंजिश में दर्ज कराने की बात कही।  कोर्ट ने
तर्कों के आधार पर आरोपी की जमानत अर्जी मंजूर कर जेल से रिहाई का आदेश दिया है। थाना क्षेत्र की एक युवती ने बच्चे को जन्म दिया जिसने प्रधान पर शादी का झांसा देकर डेढ़ साल तक दुराचार करने का आरोप लगाया। आरोप है कि परिवार वालों ने बीते एक अप्रैल को प्रधान से शिकायत की तो उसने अपमानित कर भगा दिया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर अखंडनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा था।

चिकित्सक हत्याकांड में नहीं तय हो सके आरोप

कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर मोहल्ले में हुए चिकित्सक घनश्याम तिवारी हत्याकांड के मामले में गुरुवार को भी सेशन कोर्ट में आरोप तय नहीं हो सके। मामले में बचाव पक्ष की तरफ से आरोपी रहे विजय नारायण सिंह की हत्या होने की सूचना कोर्ट को दी गई थी, परंतु उसकी मृत्यु आख्या पुलिस ने नहीं भेजी। वहीं, बचाव पक्ष की तरफ से मौके का प्रार्थनापत्र दिया गया। कोर्ट में अजय नारायण, दीपक सिंह को जेल से कोर्ट लाया गया, जबकि जगदीश नारायण स्वयं कोर्ट में हाजिर अदालत आये। जिला जज जयप्रकाश पांडेय ने आरोप तय
करने के लिए 30 अप्रैल की तारीख नियत की है। बीते 23 सितंबर को हुए हत्याकांड में मुख्य आरोपी अजय नारायण सिंह, उसके पिता जगदीश नारायण सिंह, चचेरे भाई विजय नारायण सिंह एवं धनपतगंज थाना क्षेत्र के मायंग निवासी अजय के ड्राइवर दीपक सिंह को आरोपी मानते हुए आरोप पत्र दाखिल किया था। प्रापर्टी के विवाद में बीते दिनों दरियापुर तिराहे पर विजय नारायण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

सिरफिरे पति ने पत्नी को गड़ासे से काट डाला, फिर खुद को लगा ली फांसी

घर के अंदर छत पर टीन शेड की चद्दर के नीचे पति ने पत्नी का गला रेत कर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरूवार की सुबह मृतक की बेटी चाय देने पहुंची तो दोनो को खून से लथपथ देख आवक रह गई। घटना की जानकारी होते ही सीओ सिटी शिवम मिश्रा ने स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। गुरुवार सुबह घर के अंदर छत पर टीन शेड के नीचे फिरोजपुर कला गांव निवासी किसमतुल निशा पत्नी अफाक खून से लथपथ व अफाक पुत्र सुनीर अहमद फांसी से लटका मिला। अलसुबह जब मृतकों की छोटी बेटी आशिफा चाय लेकर छत पर पहुंची तो घटना देख अवाक रह गई। हल्ला गुहार
करते हुए छत से नीचे आई उसके बाद मृतक के बेटो सहित अगल बगल के लोग छत पर पहुंचे। घटना की सूचना परिजनो ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवो का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दंपति के पांच संताने सादिका, शहबाज, शादाब, अरबाज, आशिफा है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जिसमे बड़ी बेटी सादिका की शादी हो चुकी है। प्रभारी अपराध निरीक्षक यदुवीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंचने पर मृतका का गला चापड़ से रेता मिला,वही पति टीन शेड में लगी बांस
में दुपट्टे के सहारे लटका मिला। घटना का कोई विशेष कारण अभी जानकारी में नही आया है। मृतका के भाई कुड़वार कस्बा निवासी तस्लीम पुत्र अब्दुल रहमान की लिखित सूचना पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि मृतक मानसिक बीमार चल रहा था जिसका इलाज भी चल रहा था लेकिन इलाज का कोई पर्चा नही मिला है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *