मोहनलालगंज:फर्जी निदेशक ने रिश्तेदार के नाम कर दी कम्पनी की जमीन,क्लिक करें और भी खबरें

-फर्जी निदेशक समेत चार के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा 

लखनऊ।राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के फुलवरिया ज्योतिनगर निवासी सुजीत सिंह ने बताया वो प्रापर्टी का करोबार करता है ओर उसकी अभिजीत प्रापर्टीज डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कम्पनी है जिसमें वो डायरेक्टर है,कम्पनी में ही दूसरे डायरेक्टर राममिलन गोस्वामी ने जिन्हे पद से हटा दिया गया था उन्होने धोखाधड़ी व फ्राड करते हुये पूर्व में  बेचे गये प्लाटो की पूरी जमीन को फर्जी दस्तावेजों के सहारे अपने रिश्तेदार हिमांशु गोस्वामी के नाम रजिस्ट्री कर दिया गया ओर रजिस्ट्री में दर्शायी गयी चेको का पेमेंट भी कम्पनी के खाते में नही आया।उक्त फर्जी रजिस्ट्री में नवीन कुमार व संतोष कुमार यादव गवाह है।पीड़ित ने बताया स्थानीय पुलिस समेत उच्चाधिकारियो से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी। लेकिन कोई कार्यवाही नही हुयी थी,जिसके बाद उसने न्यायालय में आरोपियो पर कार्यवाही के लिये वाद दायर किया था।न्यायालय ने आरोपियो पर कार्यवाही के लिये पुलिस को आदेश दिया था।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया न्यायालय के आदेश के बाद पीड़ित की तहरीर पर चार आरोपियो पर धोखाधड़ी, जालसाजी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी हैं।

तेज रफ्तार एसयूवी ने सड़क पार कर रहे युवक को मारी टक्कर,मौत

-मोहनलालगंज कस्बे में एसयूवी चालक घायल,पुलिस जांच में जुटी

मोहनलालगंज कस्बे में कोतवाली के सामने बीते रविवार की देर रात तेज रफ्तार एसयूवी कार ने सड़क पार रहे युवक को जोरदार टक्कर दी।टक्कर लगते ही युवक दस फिट के करीब हवा में उछलकर दूर जा गिरा ओर गम्भीर रप से घायल हो गया।दुर्घटना के बाद अनियंत्रित एसयूवी डिवाइडर पर लगी रेलिंग व पोल में जा घुसी।सूचना‌ के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक व एसयूवी में फसे चालक को बाहर निकलाकर इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी।जहां मौजूद डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनो की हालत गम्भीर देख ट्रामा टू रेफर कर दिया।जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी।सूचना के बाद झारखंड से सोमवार को लखनऊ पहुंचे परिजन बिना पीएम कराये युवक का शव साथ लेकर घर रवाना हो गये।प्रयागराज निवासी आलोक मिश्रा ने बताया वो मोहनलालगंज कस्बे में किराये पर रहकर निजी इंजीनियरिंग कालेज से बीटेक तृतीय वर्ष की पढाई कर रहा है,बीते रविवार को उसका दोस्त अकिंत कुमार शर्मा(22वर्ष) निवासी लटपौरी जनपद पलामू,झारखंड से लखनऊ के एक निजी अस्पताल में लैब टेक्शियन के पद पर भर्ती के लिये परीक्षा देने आया था ओर उसके पास कमरे में आकर रूक गया था,आलोक ने बताया रात साढे नौ बजे के करीब दोस्त अंकित के साथ खाना खाने ढाबे पर जा रहे थे,जैसे ही कोतवाली के सामने हाइवे पार करने लगे तभी रायबरेली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी ने अंकित को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगते ही वो हवा में दस फिट के करीब उछलकर दूर जा गिरा ओर गम्भीर रूप से घायल हो गया।दुर्घटना के बाद अनियंत्रित एसयूवी डिवाइडर पर लगी लोहे की रेलिंग को तोड़ती हुयी खम्भे से टकरा गयी।मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक अंकित व कार में फंसे चालक उदय प्रताप सिहं निवासी एलडीए कालोनी थाना आशियाना को बाहर निकलाकर इलाज के लिये निजी वाहन से सीएचसी लेकर गयी,जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनो की हालत गम्भीर देख ट्रामा टू रेफर कर दिया।जिसके बाद पुलिस एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये ट्रामा टू लेकर गयी,जहां इलाज के दौरान देर रात युवक अंकित ने दम तोड़ दिया।वही घायल चालक उदय प्रताप को परिजन इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर गये।पुलिस से सूचना के बाद सोमवार की दोपहर झारखंड से लखनऊ पहुंचे पिता मनोज शर्मा  बिना पोस्टमार्टम कराये ही बेटे का शव साथ लेकर लेकर चले गये।वही प्रत्यक्षदर्शियो की माने तो  चालक शराब के नशे में धुत था और तेज रफ्तार में एसयूवी हाइवे पर दौड़ा था।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया मृतक युवक के परिजनो की तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।दुर्घटना करने वाली एसयूवी कार को कब्जे में ले लिया गया है।

तेज रफ्तार रोडवेज बस बाइक सवार को रौंदने के बाद टीन शेड में घुसी,हालत गम्भीर

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सिसेण्डी- बिजनौर चौराहे पर सोमवार की सुबह लखनऊ से मौरावां जा रही यात्रियो से भरी तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित हो गयी ओर बाइक सवार युवक पवन द्विवेदी रामपुर थाना असोहा जनपद उन्नाव को रौदते हुये सड़क किनारे एक दुकान के बाहर खड़ी कार में टक्कर मारने के बाद टीनशेड में जा घुसी।मौके पर मौजूद लोगो ने रोडबेज बस में बाइक समेत फंसे युवक को बाहर निकालकर इलाज के लिये निजी अस्पताल भेजा।वही दुर्घटना के बाद चालक व परिचालक मौके से भाग निकले।दुर्घटना में बस में बैठे कुछ यात्रियो को भी हल्की चोटे आई है।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया दुर्घटना करने वाली रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया गया है,घायल युवक के परिजनो के शिकायत करने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

बहू ने बुजुर्ग सास को डंडो से पीटा,शिकायत पर दरोगा ने फटकार कर भगाया

मोहनलालगंज के रायभानखेड़ा गांव निवासी बुजुर्ग कुवारा देवी ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया सोमवार की सुबह वो जानवरो का चारा पानी कर रही थी तभी बड़े बेटे रामसुमिरन की पत्नी अजंली मौके पर आ गयी ओर इधर उधर बुराई करने की बात कहते हुये लाठी डंडो से बुरी तरह पिटाई कर बुरी तरह उसे घायल कर दिया।चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनो ने उसे बचाया तो बहू जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से चली गयी‌।जिसके बाद परिजन घायल बुजुर्ग को साथ लेकर मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचे ओर वहा मौजूद दारोगा से शिकायत की तो  दिनभर थाने में बिठाये रखा।पीड़ित घायल बुजुर्ग ने बताया कार्यवाही की बजाय दारोगा ने उसे धमकाते हुये कहा बहू की तरफ से छेड़छाड़ की तहरीर लेकर तुम्हारे दूसरे बेटो पर मुकदमा दर्ज कर ठीक कर दूगा इस लिये चुपचाप घर चले जाओ। जिसके बाद बिना कार्यवाही घायल बुजुर्ग  मायूष होकर घर वापस लौट गयी।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया बुजुर्ग महिला ने शिकायत की है जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।

महिला को डंडे व ईट से पीटा,मुकदमा दर्ज

निगोहां थाना क्षेत्र के मीरकनगर निवासी शायरा बानो ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते रविवार की दोपहर पड़ोसी श्यामा देवी पुरानी रंजिश को लेकर उससे गाली-गालौज कर रही थी,जब उसने मना किया तो डंडे व ईट से उसकी बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकली।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपी महिला के विरूद्व मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।

पति ने दूसरी शादी रचाकर पहली पत्नी व बेटियो को घर से निकाला,मुकदमा दर्ज

निगोहां थाना क्षेत्र के चंदीखेड़ा गांव निवासी महिला अनीता ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया उसके पति ज्ञान सिंह निवासी गांधीनगर,तेलीबाग थाना पीजीआई अपने परिजनो के साथ मिलकर दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित कर मारपीट कर घर से निकाल दिया ओर दूसरी शादी कर ली।पति के द्वारा गैर कानूनी तरीके से दूसरी पत्नी को साथ रखने की जानकारी होने पर ससुराल पहुंचकर विरोध किया तो उसे व उसकी बेटियो के साथ मारपीट की गयी ओर घर से निकाल दिया गया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़िता की तहरीर पर पति समेत पांच के विरूद्व दहेज प्रथा व प्रताड़ना,मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।
 बैखोफ चोरो ने कालेज में लगे छ: शौर्य ऊर्जा पैनल उड़ाये
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बेल्हियाखेड़ा निवासी विवेक कुमार यादव ने बताया गांव में ही उनका यदुराई देवी विश्वनाथ प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज  नाम से स्कूल है,जिसमें लगे छ:शौर्य उर्जा पैनल बीते शनिवार की देर रात अज्ञात चोर चुरा ले गये।बैखोफ चोरो ने कालेज में लगे सीसीटीवी कैमरे दूसरी तरफ घूमा दिये थे,जिससे उनकी पहचान ना हो सके।कालेज के प्रधानाचार्य विवेक कुमार यादव की तहरीर पर पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी हैं।
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *