LUCKNOW:ऊर्जा मंत्री नें किया जवाहर भवन उपकेन्द्र का औचक निरीक्षण,क्लिक कर देखें और कई खबरें

-प्रेम शर्मा-

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने विद्युत समाधान सप्ताह के छठवें दिन आज दोपहर के समय जवाहर भवन स्थित 33/11 केवी उपकेन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाग बुक, शिकायत रजिस्टर, लोड पैनल आदि को भी चेक किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण में ढ़िलाई न बरती जाए। उपकेन्द्र पर मीटर बदलने, चेक मीटर लगाने, कनेक्शन लेने, लोड बढ़ाने आदि से संबंधित शिकायतें लेकर उपभोक्ता आये थे।ऊर्जा मंत्री श्री शर्मा ने उपकेन्द्र के शिकायत रजिस्टर पर दर्ज उपभोक्ताओं के शिकायतों के संबंध में उनके मोबाइल नम्बर पर बात की और शिकायत निवारण के बारे में जाना। उन्होंने मीटर बदलने की शिकायत करने वाले उपभोक्ता कृष्ण कुमार गुप्ता से बात की और उपभोक्ता की बात से संतुष्ट दिखे। उन्होंने उपभोक्ता से कहा कि दो दिन और शेष बचे हैं समाधान शिविर के बारे में अपने आसपास के उपभोक्ताओं को जानकारी दें, जिससे सभी अपनी शिकायतों का समाधान करा सकें। उन्होंने उपकेन्द्र के अधिकारियों को भी अपने क्षेत्र में उपभोक्ता हित में समाधान शिविर के बारे में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये।श्री शर्मा ने कहा कि 12 सितम्बर से लगातार प्रदेश भर में समाधान शिविरों के संचालन एवं कार्यवाही की लगातार मानीटरिंग की जा रही है और मैं स्वयं ही एक दर्जन से ज्यादा ऐसे उपकेन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा ली। उन्होंने कहा कि इस कार्य में ऊर्जा राज्यमंत्री और कारपोरेशन के चेरयमैन सभी डिस्काम के प्रबंध निदेशक, मुख्य अभियन्ता, अधिक्षण अभियन्ता अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा कर निरीक्षण कर रहे हैं। साथ ही यह प्रयास किया जा रहा है कि समाधान शिविर के अंत में 19 सितम्बर को एक भी उपभोक्ता की दर्ज शिकायत का समाधान बाकी न रहे। उन्होंने कहा कि अभी तक उपभोक्ताओं की एक लाख से ज्यादा शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है।

नगर विकास मंत्री ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का दिया संदेश
जनभागीदारी से ही राज्य को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सकेगा: अरविन्द शर्मा

प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने प्रधानमंत्री के 72वें जन्मदिन के अवसर पर उनको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने जो स्वच्छता का संदेश दिया था आज पूरे देश में अमल में लाया जा रहा है। इसमें तेजी लाने के लिए लोगों की भागीदारी एवं उत्साह बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी नगरीय निकायों द्वारा प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन सेवा पखवाड़ा को स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनायेगा और इस दौरान पंचामृत कार्यक्रम के तहत पांच सूत्रीय कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।नगर विकास मंत्री श्री शर्मा ने आज नगर निगम, मुख्यालय में आयोजित नमो प्रदर्शनी कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी उपस्थित थे। नगर विकास मंत्री ने कहा कि सभी नगरीय निकायों को गुड-टू-ग्रेट बनाने के लिए अब और गंभीरता दिखानी होगी। इसके लिए 05 सूत्री कार्यक्रम के तहत कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि मेरे नगर विकास मंत्री बनने के साथ ही प्रदेश के सभी निकायों में विशेष सफाई करने के लिए सुबह 5ः00 बजे से सफाई कराने की व्यवस्था कराई गई थी। जिसका प्रभाव यह रहा कि आज शहरों एवं कस्बों को साफ सुथरा बनाये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं और विदेशी भी यहां आकर कहने लगे है कि यहां की सफाई व्यवस्था देश के अन्य शहरों व राज्यों की अपेक्षा अच्छी है।नगर विकास मंत्री ने कहा कि सभी नगरीय निकायों में पंचामृत कार्यक्रम के तहत साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। वाणिज्य स्थानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, सार्वजनिक स्थानों पर दो से अधिक बार भी सफाई के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी शहरों व कस्बों के गली एवं मोहल्लों की भी समुचित साफ सफाई की जायेगी। नगरीय निकायों के सभी चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। अविकसित चौराहो को विकसित किया जायेगा। शहरों व कस्बों के गंदे स्थानों, कूड़ा कचरा वाले स्थानों, खाली प्लाटों जोकि वानरेबुल गारवेज पॉइंट बन चुके हैं, ऐसी जगहों की साफ सफाई करवा कर वहां बागवानी, उद्यान, पार्क विकसित किये जायेगे। साथ ही नगरीय निकायों के अंतर्गत अविकसित/अधूरे पार्कों व उद्यानों को विकसित कर उनका सुंदरीकरण कराया जायेगा। अमृत सरोवरों को पूर्ण रूप से विकसित कर आमजन के लिए उपयोगी बनाया जायेगा तथा पुराने तालाबो, वाटर बाडीज की साफ सफाई एवं विकसित कर उपयोगी बनाई जायेगी। यह सभी कार्य 02 अक्टूबर तक विशेष रूप से सभी शहरों एवं कस्बों में किये जाने हैं।नगर विकास मंत्रीनमो प्रदर्शनी कार्यक्रम के पश्चात नगर निगम मुख्यालय से जनपथ मार्केट के गेट तक सफाई कर्मियों के साथ मिलकर झाडू़ लगाई और शहरों व कस्बों के साथ-साथ पूरे प्रदेश को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वातावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना प्राचीन काल से ही हमारी जीवन शैली रही है। प्रदेश को साफ सुथरा बनाने के लिए सफाई कर्मियों के साथ-साथ जनभागीदारी भी जरूरी है। इस दौरान उन्होंने पान की गुमटी चलाने वाले अजय शंकर को अपने सामने सफाई न करने के लिए टोका तथा नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह को जनपथ के पहले सड़क किनारे खाली पड़े स्थान पर पेड़ पौधे लगाकर सुंदर बनाने के निर्देश दिये। सभी सफाई कर्मियों में मंत्री के झाड़ू लगाने से काफी उत्साह था। उन्होंने वंदे मातरम एवं भारत माता जी जयकारे लगाते हुए प्रदेश को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया, पार्षद, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह एवं अभय कुमार पाण्डेय के साथ विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

पॉवर कारपोरेशन के अध्यक्ष ने दो दर्जन उपकेन्द्रों का निरीक्षण

उ.प्र. पावर कारपोरेशन अध्यक्ष एम. देवराज ने विद्युत समाधान सप्ताह के छठे दिन आज सुबह 09 बजे बांदा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित भूरा उपकेन्द्र आयोजित समाधान शिविर का निरीक्षण किया। यहॉ पर काशीपुर गुलेरी ग्राम के प्रेम नारायण ने बिल सम्बन्धी समस्या बतायी। उन्होंने कहा कि पहले बिल कम आता था अब ज्यादा आने लगा है। इसी तरह बांदी पुरवा की शकुन्तला देवी से फोन मिलाकर अध्यक्ष ने बात की। उन्होंने बताया कि मीटर बदल गया है। समस्या हल हो गयी है।चौयरमैन ने बताया कि सहारनपुर में विद्युत दुघर्टना के शिकार पीड़ित 03 परिवारों को 05-05 लाख रूपये कुल 15 लाख रूपये दिए गए है।यहॉ पर अधिकारियों एवं कार्मिकों से उन्होंने कहा कि हमें पावर स्टेशनों को प्रोफिट सेंटर में बदलना है। यह लक्ष्य रखकर काम करिये। उन्होंने अवर अभियन्ता, सहायक अभियन्ता आदि कार्मिको से पूॅछा कि आप का मुख्य दायित्व क्या है? बिजली देना बिल वसूलना। जिस तरह व्यापारी अपने उपभोक्ताओं का ध्यान रखता है तब दुकान चलती है इसी तरह आप भी अपने उपभोक्ताओं का ध्यान रखिये।बांदा नगर में स्थित पीली कोठी उपकेन्द्र के निरीक्षण में उन्होंने बांदा जनपद में लाइन हानियॉ कम करने के लिये सघन अभियान चलाने के निर्देश दिये।महोबा जनपद के अनेक उपकेन्द्रों में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। सबसे पहले कबराई शिविर में गये। शहर स्थित इस उपकेन्द्र में उन्होंने उपभोक्ताओं की समस्या का निराकरण किया। रजिस्टर चेक कर उपभोक्ताओं से फोनपर बात की, फीडबैक लिया। निगम अधिकारियों को राजस्व वसूलने, विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने तथा लाइन हानियॉ कम करने हेतु प्रभावी अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो भी बड़े बकायेदार हैं उनसे बिल वसूलिये या बिजली काटिये। उन्होंने कहा कि यदि बिजली का मूल्य नहीं वसूला जायेगा तो बिजली कैसे मिलेगी। उन्होंने हर उपकेन्द्र को प्राफिट सेन्टर के रूप में विकसित करने के निर्देश दिये।अध्यक्ष ने कीरत सागर उपकेन्द्र का भी निरीक्षण किया। यहॉ पर उन्होंने विद्युत आपूर्ति, राजस्व वसूली एवं लाइन हानियॉ कम करने तथा उपभोक्ता सेवा की समीक्षा की। अध्यक्ष ने कहा कि हर उपकेन्द्र को प्रोफिट सेन्टर के रूप में विकसित करना है। इसके लिये सभी लोग ईमानदारी एवं मेहनत से कार्य करिये।अध्यक्ष ने बजरिया वितरण उपकेन्द्र तथा 132 ट्रांसमिशन उपकेन्द्रों का भी निरीक्षण किया। यहॉ पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देषित किया कि महोबा के जिला चिकित्सालय की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाये जिससे अस्पताल को अनवरत उच्चगुणवत्ता की बिजली मिले।महोबा में बकायेदारों के कनेक्षन काटने पर बिना बकाया राशि जमा किये ही पुनः कनेक्शन जोड़ने के प्रकरण के प्रति अध्यक्ष ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुये ऐसे तत्वों के विरूद्ध एफआईआर कराने के निर्देश दिये। उनके संज्ञान में यह भी लाया गया है कि कुछ निजी ऐजेन्सियों से लोगा कटा कनेक्शन अवैध रूप से जुड़वा लेते हैं ऐसे तत्वों के विरूद्ध भी एफआईआर के निर्देश दिये गये हैं। कनेक्शन कटने के बाद बगैर बकाया जमा किये हुये कनेक्शन जोड़ लेना संज्ञेय अपराध है। अलीपुर उपकेन्द्र का भी अध्यक्ष ने निरीक्षण करते हुये उपभोक्ता सेवा एवं राजस्व वसूली के निर्देश दिये।अध्यक्ष ने जनपद हमीरपुर के भी अनेक उपकेन्द्रों का निरीक्षण किया। दोपहर 3 बजे उन्होंने मौदहा 33/11 उपकेन्द्र में आयोजित शिविर में पहॅुचे। वहॉ पर अधिशासी अभियन्ता सुमित व्यास एवं उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार को निर्देशित किया कि राजस्व वसूली बढ़ाये तथा लाइन हानियॉ कम करें। उन्होंने कहा कि उपकेन्द्रों को प्राफिट सेन्टर के रूप में विकसित करना है इस लक्ष्य के साथ काम करें।

नवनियुक्त सलाहकार अवनीश अवस्थी से मिले उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने आज मुख्यमंत्री के नवनियुक्त सलाहकारअवनीश कुमार अवस्थी पूर्व अपर मुख्य सचिव गृह व ऊर्जा से उनके आवास पर मुलाकात कर प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं की तरफ से उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा लंबे समय तक ऊर्जा क्षेत्र में अनेकों उपलब्धि हासिल करने वाले पूर्व अपर मुख्य सचिव ऊर्जा को माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपना सलाहकार जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठाया इसके लिए उपभोक्ता परिषद प्रदेश के उपभोक्ताओं की तरफ से माननीय मुख्यमंत्री का भी आभार व्यक्त करता है ।उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री के नवनियुक्त सलाहकार से मुलाकात के इस शुभ अवसर पर उनसे ऊर्जा क्षेत्र की अनेकों नीतिगत मुद्दों पर चर्चा भी की और यह उम्मीद जताई कि भविष्य में प्रदेश के तीन करोड 22 लाख विद्युत उपभोक्ताओं का कोई भी ऐसी नीतिगत समस्या जिस पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षण कराना जरूरी होगा उसे माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाने में काफी मदद मिलेगी।उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने कहा विगत दिनों बहुत कम समय में ही चाहे जल विद्युत निगम का उत्पादन निगम में विलय का मामलार रहा हो या विदेशी कोयले का मामला रहा हो चाहे वह एसएलडीसी को स्वतंत्र करने का मामला रहा हो या चाहे नोएडा पावर कंपनी के लाइसेंस को आगे ना बढाने पर नोटिस देने का मामला रहा हो सभी पर श्री अवस्थी ने अपर मुख्य सचिव ऊर्जा के पद पर रहते हुए जो ऐतिहासिक फैसला कराया गया।

आन्दोलन की तैयारी में जुटा स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ

निकाय कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान न होने से परेशान स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के द्वारा प्रस्तावित आन्दोलन के क्रम में आज सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक में आगामी आन्दोलन की तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष शशि मिश्र द्वारा की गई महासंघ द्वारा प्रदेश सरकार को पूर्व प्रेषित 13 सूत्रीय मांगों के समाधान हेतु पूर्व में 07 सितम्बर 2022 को प्रदेश की सभी इकाईयों द्वारा अपने-अपने मुख्यालय पर धरना प्रर्दशन के माध्यम से मंत्री नगर विकास एवं प्रमुख सचिव नगर विकास को ज्ञापन प्रेषित कर कर्मचारी समस्याओं के समाधान के हेतु बैठक के माध्यम से अनुरोध किया जा चुका है, परन्तु अभी तक प्रदेश सरकार/शासन द्वारा निकाय कर्मचारियों की सेवा सम्बन्धी एवं अन्य समस्याओं का समाधान सम्भव न हो सका।उत्तर प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार मिश्र को उनके आन्दोलन में पूरा समर्थन व्यक्त करते हुए पत्र भी प्रेषित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से वीपी मिश्रा, अध्यक्ष कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उ.प्र., सुरेश रावत, अतुल मिश्र, गिरीश मिश्रा, मनोज मिश्रा, सहित अन्य सभी संयुक्त मोर्चा के घटक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ-साथ नगर निगम तमाम सहयोगी संगठनों द्वारा पूरी ताकत के साथ 21 सितम्बर को होने वाले विशाल धरना प्रर्दशन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया है, साथ नगर निगम/जलकल के तमाम कर्मचारी संगठनों एवं आम कर्मचारियों से प्रस्तावित आन्दोलन को सफल बनाने की अपील की गयी है।संघ कार्यालय पर हुयी बैठक में गांधी प्रतिमा पर होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु महासंघ के सभी सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थें। जिसमें प्रमुख रूप सर्वश्री सै0कैसर रजा, आर.पी. सिंह, गोमती त्रिवेदी, राम कुमार रावत, आनन्द कुमार मिश्रा, कुलदीप चौधरी, शैलेंद्र तिवारी, प्रदीप सिंह(गुडडू), कुवंर जयसिंह, राकेश तिवारी, विजय शंकर पाण्डेय, विजय कुमार यादव, अमरेन्द्र दीक्षित, काली पांडेय, अजय कुमार द्विवेदी, मनोज वर्मा, सुधाकर मिश्रा, अमित सिंह, आशीष कुशवाहा, अब्दुल रशीद, नितिन त्रिवेदी, मो.हनीफ,आदि बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

नमो प्रदर्शनी , शुरू होगा पंचामृत अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर लखनऊ नगर निगम मुख्यालय पर नमो प्रदर्शनी का आयोजन वृहद स्तर पर किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं मंत्री, नगर विकास, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा ए के शर्मा शामिल रहे।वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता  महापौर  संयुक्ता भाटिया द्वारा की गई। एमएलसी मुकेश शर्मा भी आयोजन में शामिल रहे।देश को विकास की ओर अग्रसित करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर जहां पूरे प्रदेश में वृहद कार्यक्रमो को आयोजित किया गया है, वहीं लखनऊ नगर निगम द्वारा नमो प्रदर्शनी आयोजित कर स्वच्छता रैली भी निकाली गई है। आज के पावन अवसर को स्वच्छत भारत मिशन से जोड़ते हुए प्रदेश व लखनऊ नगर को और अधिक स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से कुछ एक अभियान भी शुरू किए जा रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने नमो प्रदर्शनी का भ्रमण करने के उपरांत अपने उद्बोधन में कहा कि आज से लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में 15 दिवसीय पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पंचामृत अभियान के तहत अगले 15 दिनों तक शहर के पार्कों के सुन्दरीकरण, चौराहों का चौड़ीकरण कराए जाने के साथ ही सड़कों व नाले नालियों की साफ सफाई आदि कार्य कराए जाएंगे।इसके अतिरिक्त पंचामृत अभियान के तहत डंपिंग ग्राउंडों/कूड़ा एकत्रित किये जाने वाले केंद्रों की साफ सफाई के साथ ही सभी शहरों में अमृत सरोवर का निर्माण आदि कार्य कराए जाएंगे।उन्होंने कहा कि इस अभियान में प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की भी भागीदारी अहम रहेगी। इस दौरान मंत्री नगर विकास ने अपने उद्बोधन में बताया कि उनके द्वारा लखनऊ नगर के फैजुल्लागंज इलाके में जलभराव की समस्या से निजात के लिए 45 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।महापौर द्वारा अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम आज के पावन दिवस की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी।इसके बाद उन्होंने मंत्री नगर विकास द्वारा 45 करोड़ की धनराशि के स्वीकृत करने पर उनको धन्यवाद अर्पित किया।उन्होंने गर्व की अनुभूति करते हुए लखनऊ को स्वच्छता के क्षेत्र में 269 वें स्थान से 12 वें स्थान पर आने के लिए निगम के सभी जिम्मेदार अफसरों व कर्मचारियों को बधाई भी दी।इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि निरन्तर सफाई अभियान एवं कुशल नेतृत्व के फलस्वरूप अभी तक नगर में डंपिंग स्टेशनों की संख्या 840 से घट कर 110 हो गयी है। उक्त कार्यक्रम का समापन नगर आयुक्त  द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देकर किया गया। इस कार्यालय में अनेक गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ नगर निगम लखनऊ के अपर नगर आयुक्त अभय पाण्डेय, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह, अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, मुख्य अभियंता, जोनल अधिकारीगण व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सीलिंग के दौरान 5.24 लाख गृहकर जमा, 21 बड़े बकाएदारों पर कार्रवाई

आज नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के निर्देशानुसार लखनऊ नगर में गृहकर के बड़े बकायेदारो के विरूद्ध कुर्की व वसूली अभियान में चार जोनों में 21 बड़े बकाएदारों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई इस दौरान 9.24 लाख रूपये गृहकर जमा कराया गया।जोन एक के जोनल अधिकारी के नेतृत्व में मशकगंज वजीरगंज वार्ड में गृहकर बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की अभियान में हर ध्यान चन्द पर बकाया गृहकर 223353, सफिका वसीम अंसारी,बकाया गृहकर 95800, डा.प्लाजा बकाया गृहकर 233793, अब्दुल सत्तार बकाया गृहकर 130509, जमील अहमद अंसारी, बकाया गृहकर 94502 रूपये जमा न होने के कारण सीज किया गया। अब्दुल अजीज अलियास भैयाजी बकाया गृहकर 108853 और भल्लू बकाया गृहकर 217042 द्वारा आपत्ति की गई है। अभियान के दौरान जसविन्दर कौर बकाया गृहकर 139486 रूपये का पूर्ण भुगतान कर दिया गया है।जोन-5 मे जोनल अधिकारी सुजीत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में वार्ड-सरोजनी नगर प्रथम व गुरूनानक नगर वार्ड में गृहकर का भुगतान न करने वाले बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की कार्यवाही में  अनुराग 136735 बकाया,सन्तराम सिंह 270713 बकाया, राजेन्द्र लोधी, 217380 बकाया, मेंसर्स निर्मल ट्रेडिंग कम्पनी 142649 बकाया,  पुत्ता 1972696 और रामगोपाल अरोड़ा 226541.62 बकाया के भुगान न होने पर भवनों केा सील किया गया। सील किये गये भवनों के सापेक्ष 565000.का भुगतान नगर निगम कोष में जमा कराया गया जोन-6 जोनल अधिकारी डा.बिन्नो अब्बास रिजवी के नेतृत्व में वार्ड अम्बरगंज गृहकर बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की अभियान में अनीस जहां पर बकाया 1,64,949, शंकर नर्सरी टावर पर बकाया 3,07,868, श्रीमती रन्नो पर बकाया 1,53,934, मा. शमीम पर बकाया 1,36,830 रूपये का मौके पर भुगतान प्राप्त न होने के कारण उक्त भवनो को सीज किया गया।जोन-7 जोनल अधिकारी श्रीमती संगीता कुमारी के नेतृत्व में वार्ड इस्माइलगंज द्वितीय गुलजार कॉलोनी गृहकर बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की अभियान में मेसर्स आशीष भवन पर बकाया 362131,गोमती प्रसाद व सुरेश कुमार, पर बकाया 290878, जितेन्द्र सिंह पुत्र जी एन सिंह भवन पर बकाया 228173 अंजू नागपाल और रूबी भवन पर बकाया 42018 रूपये की सीलिंग की कार्यवाही की गयी तथा कार्यवाही के दौरान 2,20,000.आंशिक भुगतान जमा कराया गया।

रविवार को कई क्षेत्रों में होगी बिजली कटौती

रविवार को शहर के करीब पांच लाख आबादी रविवार को बिजली संकट झेलेगी। हरदोई रोड ट्रांसमिशन उपकेंद्र सुबह सात से नौ बजे तक बंद रहेगा। इससे आवास विकास, काकोरी, रहमानखेड़ा, बालाघाट, आजादनगर, राधाग्राम, बसंतकुंज, गऊघाट, विक्टोरिया, नादान महल रोड, हनुमान सेतु, रेजीडेंसी, मेहताब बाग, नीबू पार्क समेत कई बिजली उपकेंद्रों से बिजली ठप रहेगी। इससे ठाकुरगंज, चौक, नक्खास, डालीगंज, बालागंज, चौपटिया समेत कई इलाके प्रभावित रहेंगे।मुख्य अभियंता ने बताया कि उपकेंद्र में मरम्मत होगी। गोमतीनगर ट्रांसमिशन उपकेंद्र सुबह सात से नौ बजे तक बंद रहेगा। सहारा, अपोलो, डीएलएफ और ई-सिटी समेत आसपास के इलाकों की बिजली गुल रहेगी। विभूतिखंड उपकेंद्र में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली बंद रहेगी। अधिशासी अभियंता अनूप कुमार ने बताया कि विभूतिखंड-1,2,3 प्रभावित रहेगा। जीटीआई उपकेंद्र सुबह सात से नौ बजे तक बंद रहेगा।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *