MOHANLALGANJ NEWS:निगोहां थाने में SP LUCKNOW ने बैठक कर दी चेतावनी,क्लिक कर देखें और कई खबरें

निगोहां थाने पर व्यापारी,प्रधानो समेत सभ्रांत लोगो को SP ने पढ़ाया नियमों के पालन का पाठ

  • -अनुपम मिश्रा

लखनऊ।आगामी त्योहारो पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुधवार को निगोहां थाने में पुलिस अधीक्षक लखनऊ ग्रामीण ह्रदेश कुमार की अध्यक्षता में व्यापारियों,प्रधानो समेत सभ्रांत लोगो के साथ बैठक का आयोजन किया।जिसमें नवरात्र, बकरीद, दशहरा, दीपावली के त्योहारों को लेकर चर्चा करते हुये पुलिस अधीक्षक ह्रदेश कुमार ने प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी को विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए।साथ ही चेतावनी भी दी यदि कही पर भी कानून का उलंघन हुआ तो पुलिस किसी को छोड़ेगी नही ।बैठक में मौजूद व्यापारियों ने दीपावली समेत अन्य त्यौहारो के मद्देनजर पुलिस की पिकेट बढ़ाये जाने, दुपहिया वाहनों की चेकिंग और थाना स्तर पर व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक किए जाने संबंधी सुझाव रखे।पुलिस अधीक्षक ह्रदेश कुमार ने व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि दीपावली को लेकर प्रत्येक थाना क्षेत्र में पिकेट, मोबाइल पार्टी और वाहन चेकिंग जैसी सभी तैयारियां पुलिस विभाग द्वारा की जा रही है, जिससे व्यापारी और बाजारों में खरीदारी के लिए पहुंचने वाले लोगों को कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा कि व्यापारी अपने प्रतिष्ठान के आसपास किसी संदिग्ध व्यक्ति के घूमने या देखे जाने पर थाना पुलिस, कंट्रोल रूम या अधिकारियों को सूचना दे, जिससे किसी भी अवांछनीय स्थिति से बचा जा सके और पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा सके।पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों‌ को अपने-अपने प्रतिष्ठानो की सुरक्षा के लिये सीसीटीवी कैमरे व अलार्म लगाने के सुझाव दिये।बैठक में सीओ सोमोनेन्द्र विश्वास व इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी,भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपू बाजपेयी,व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र दीक्षित, प्रधान अभय दीक्षित समेत काफी संख्या में सभ्रांत लोग मौजूद रहें।

किसान नेता की मनाई गई 27वी पूण्य तिथि,लोगो ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

निगोहा के कुर्मिन खेडा गाँव मे किसान नेता व जिला पंचायत सदस्य रहे सत्यदेव वर्मा की मंगलवार को 27वी पूण्य तिथि मनाई गई, इस अवसर पर उनके स्मारक स्थल पर पहुंचकर किसानो व किसान नेताओ ने उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की, इस मौके पर भंडारे का आयोजन भी किया गया।किसान नेता व जिला पंचायत सदस्य रहे सत्यदेव वर्मा की हत्या 21 सितंबर 97 को कर दी गई थी, किसान नेता की याद मे किसानो ने एक स्मारक स्थल का निर्माण कराया था, किसान नेता के बडे भाई सत्यप्रकाश वर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष स्मारक स्थल पर किसान आकर सभा कर किसान नेता को याद करते है और श्रद्धांजली अर्पित करते है, इस मौके पर भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। पुण्यतिथि के मौके पर किसान मजदूर संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रताप बहादुर, प्रदेश सचिव कैलाश चन्द्र, किसान नेता हरिपाल सिंह, भाकियू के जिला संयोजक संतलाल पटेल, भाकियू लोकशक्ति के राष्ट्रीय महासचिव हरिनाम सिंह, जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा, तहसील अध्यक्ष हरिश्चंद्र वर्मा, ग्राम प्रधान भोलानाथ समेत किसान मौजूद रहे।

पुरानी पेंशन कर्मचारियों का अधिकार-विजय बंधु

पुरानी पेंशन बहाली का नेतृत्व कर रहे एनओपीएस के राष्ट्रीय विजय बंधु का मगंलवार को ब्लाक मुख्यालय पर सफाईकर्मचारियों ने ढोल नगाड़े के साथ माला पहनकर जोरदार स्वागत किया। राष्ट्रीय सदस्य रामेन्द्र श्रीवास्तव की अगुवाई में मोहनलालगंज ब्लाक सभागार में ब्लॉक अध्यक्ष धरम, मंत्री विमल व कोषाध्यक्ष अरविंद ने सभी पदाधिकारी का आभार प्रकट किया। बैठक में राज्यों में पेंशन बहाली पर विस्तार से चर्चा हुयी। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु ने अपने संबोधन में‌ कर्मचारियों से अपने हक अधिकार के लिए एक रहने का आवाह्रन करते हुये कहा पेंशन कर्मचारियों की बुढापे की दवाई है बहन की राखी बधवाई है बच्चों की पढ़ाई है कर्मचारी अपना पूरा जीवन सरकार को समर्पित करता है और सेवानिवृत्ति होने पर खाली हाथ रहता है ऐसी स्थिति में सरकार से मांग है कि जिस प्रकार राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड सरकारों ने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की उसी तरह उत्तर प्रदेश सरकार भी बहाल करें।इस मौके पर प्रशिक्षण सेवायोजन विभाग के प्रदेश महामंत्री अमित यादव, अरविंद कुमार, मनीष मिश्रा, अशोक रावत, प्रभाकर चौरसिया, संत प्रताप,अनूप, वीरेंद्र महेश समेत काफी सख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *