LUCKNOW:यातायात को सुगम बनाने को लेकर DGP की मौजूदगी में हुए MOU पर हुए हस्ताक्षर

लखनऊ।उ0प्र0 पुलिस एवं मैप माई इंडिया के मध्य पुलिस मुख्यालय के सभागार में आम नागरिकों की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुगम बनाने को लेकर अनुबंध हुआ।एमओ यू पर यातायात पुलिस व संस्था के मुखिया ने हस्ताक्षर किए।इस मौके पर डीजीपी सहित पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक व एडीजी कानून-व्यवस्था व मानवाधिकार व रेलवे व प्रशासन व स्थापना व कार्मिक व यातायात, तकनीकी सेवाएं व डीजीपी के जीएसओ सहित पुलिस मुख्यालय के तमाम अफसर मौजूद थे।मेमोरेण्डम ऑफ अण्डरस्टैंडिंग को एडीजी यातायात सुभाष चन्द्र दुबे तथा मैप माई इंडिया की ओर से रोहन वर्मा ने हस्ताक्षर किये।इस मौके पर डीजीपी ने कहा गया कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के अनुसार आमजनता के हित में पुलिस कार्यो में तकनीक के अधिकाधिक प्रयोग के क्रम में यह अनुबन्ध किया गया है, जिससे दिन-प्रतिदिन के यातायात को और अधिक सुगमता के साथ संचालित किया जा सके।उन्होंने कहा कि यातायात के बढते दबाव के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक यातायात निदेशालय द्वारा बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था की दिशा में यह तकनीकी पहल कीगयी है। उत्तर प्रदेश भारतवर्ष का पहला राज्य है,जहां पहली बार मैप माई इंडिया से ट्रैफिक सम्बन्धी यह एमओयू हुआ है।जो आम नागरिकों के लिये ट्रैफिक को और सुगम बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।इस एमओयू के जरिये आमजन भी यातायात सम्बन्धी सुझाव दे सकते हैं। एम्बुलेन्स ऑपरेटर, एम्बुलेन्स की मैपल्स एप के जरिये लोग एम्बुलेंस की लोकेशन भी साझा कर सकते हैं, जिससे एम्बुलेन्स को यातायात में प्राथमिकता दी जा सके।उन्होंने कहा कि मैप माई इंडिया द्वारा उ0प्र0 की यातायात व्यवस्था को और सुचारु रूप से संचालित करने एवं जनमानस को यातायात की और सुगमता प्रदान किया जाएगा।डीजीपी कहा कि मैपल ऐप सार्वजनिक उपयोग के लिए सभी यातायात सम्बन्धी सलाह, अधिसूचनाएं, सुरक्षा अलर्ट को आत्मसात करेगा व आमजन को किसी भी यातायात एवं सुरक्षा से संबंधित विषय पर प्रतिक्रिया साझा करने एवं प्रदान करने में भी सक्षम करेगा। उ0प्र0 पुलिस के नामित अधिकारियों को निर्बाध और सुचारू संचालन की सुविधा प्रदान करेगा, जो इन अधिसूचनाओं को निरंतर दिन-प्रतिदिन बारीकी से अपडेट करेंगे, जिससे आमजन को लाभ हो सके,उन्होंने यह भी कहा कि मैपल ऐप उपयोगकर्ताओं को फीडबैक पोस्ट करने और मानचित्र पर यातायात, सुरक्षा और अन्य सम्बन्धित मुद्दों को अलर्ट करने, अन्य उपयोगकर्ताओं की मदद करने और सरकार को हाइपर-लोकल मुद्दों की सूचना देने में सक्षम है, जिससे उन स्थानों पर उन मुद्दों को चिन्हित कर उन्हें सूचित किया जा सके तथा समाधान किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *