SITAPUR_NEWS:एक्शन में आई IG लक्ष्मी सिंह,किया थानों का निरीक्षण,क्लिक कर देखें और भी खबरें

महिला हेल्प डेस्क और रजिस्टरों का किया मुआयना

सीतापुर। जिले के दौरे पर आई आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने आज दो थानों का निरीक्षण कर निकाय चुनाव की तैयारियों का
जायजा भी लिया। इस दौरान आईजी ने शहर कोतवाली और खैराबाद थाने का मासिक निरीक्षण किया और अपराधियों पर हुई कार्रवाई के साथ-साथ एक माह में घटित हुए अपराध के आंकड़ों पर भी विस्तार पूर्वक अधिकारियों से चर्चा की। आईजी ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस की पहली प्राथमिकता पीड़ितों को न्याय दिलाना है और उनकी समस्या का समाधान कराकर ही उन्हें पुलिस का विश्वास दिलाना भी है। आईजी के दौरे को लेकर पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा। आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने शहर कोतवाली पहुंचकर सबसे पहले महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। आईजी ने वहां मौजूद शिकायत रजिस्टर और आने वाले फरियादियों से बातचीत भी की। इस दौरान आईजी ने फीडबैक रजिस्टर से एक फरियादी का नंबर लेकर उससे बातचीत की, जिससे वह संतुष्ट दिखीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फीडबैक रजिस्टर में फरियादियों का पूर्ण विवरण और उनके बताए गए सुझाव को भी नोट किया जाना चाहिए। निरीक्षण के दौरान आईजी ने अपराध रजिस्टर के साथ साथ बढ़ते अपराधों पर ही अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आगामी निकाय चुनाव को लेकर पुलिस तैयार है और लगातार आपराधिक व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है।उन्होंने कहा कि माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत उनकी संपत्ति को जप्त करते हुए उन्हें नेस्तनाबूद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए पुलिस बल तैयार है और इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है। आईजी ने कहा कि मौसम बदलने के साथ ठंड में चोरी की वारदातें बढ़ जाती हैं, जिसको लेकर फूड पेट्रोलिंग और रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए।

पुलिस का एक्शन,330 लीटर अवैध शराब के साथ 26 गिरफ्तार

जिले में पुलिस ने आगामी निकाय चुनाव को देखते हुए अवैध शराब की बिक्री और अवैध कारोबार करने वाले लोगो पर लगाम
लगाने की तैयारी शुरू कर दी है।एसपी घुले सुशील चंद्रभान के निर्देश पर सीतापुर के विभिन्न थानों पर अवैध शराब कारोबारियों पर अभियान चलाकर छापेमारी की गई। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान 330 लीटर अवैध शराब को बरामद करते हुए 26 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने इन अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशक के बाद पुलिस ने पिछले 24 घण्टे का विशेष अभियान चलाकर छापेमारी की कार्रवाई की। इस अभियान के तहत थाना संदना, बिसवां, मानपुर, रामकोट, कमलापुर, कोतवाली देहात, महोली, महमूदाबाद, मिश्रिख, इमलिया सुल्तानपुर और तंबौर थाना पुलिस ने अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पुलिस ने नहर किनारे और खेतों के बीच देशी तरीके से बनाई जा रही अवैध शराब को जब्त किया। पुलिस ने इस दौरान कई भट्टियों को भी मौके पर नष्ट किया। पुलिस ने इस दौरान मौके से 330 लीटर अवैध शराब को बरामद किया और साथ ही सैकड़ों लीटर लहन को बरामद करते हुए मौके पर नष्ट करा दिया। पुलिस का कहना है कि मौके से 26 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए मौके से शराब बनाने के उपकरण सहित अन्य जरूरी सामान भी बरामद किए गए है। पुलिस का कहना है कि इन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

डीएम अचानक पहुंचे क्लार्क नगर गौशाला,बोले ठंड के मौसम में गौवंशों का रखे विशेष ध्यान, धान क्रय केंद्र भी पहुंचे

जिले में जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बदलते मौसम में गौवशों की स्थिति जानने के लिए औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने एलिया ब्लॉक के क्लार्क नगर गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने क्षमता के अनुसार गौशाला में रखे गये पशुओं की
जानकारी करते हुये संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि जो पशु बीमार हैं उनका समुचित उपचार कराया जाये। पशुओं को चारे में पोषक आहार दिया जाये। डीएम ने प्रधान को निर्देशित करते हुये कहा कि गौशाला में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। डीएम ने गौशाला के निरीक्षण के दौरान प्रतिदिन भूसे की खपत की जानकारी करते हुये निर्देश दिये कि 15 दिनों के अतिरिक्त भूसे का भंडारण रखा जाये। ताकि पशुओं को चारे की कमी न हो। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व अपर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि गौशाला में चिकित्सक प्रतिदिन निरीक्षण करें तथा जो पशु बीमार है उनका उपचार करते
रहें। उन्होंने कहा कि गौशाला में जो बीमार पशु हैं उनको अलग रखा जाये ताकि वह सुरक्षित रह सकें। उन्होंने संबंधित को निर्देश दिये कि ठंड का मौसम शुरू हो गया है। पशुओं को ठंड से बचाने हेतु सभी आवश्यक सुविधाएं तैयार की जाये। पशुओं को नेपियर घास खिलाई जाए। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने ब्लॉक एलिया के धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केन्द्र प्रभारी से आज तक हुई धान खरीद की जानकारी ली। क्रय केन्द्रों के अभिलेखों को भी देखकर निर्देश दिये कि मानक के अनुरूप धान का क्रय किया जाये। उन्होंने किसानों से उनकी समस्याओं को सुना। उनसे आधार सत्यापन की जानकारी ली। उन्होंने नमी की जानकारी ली तथा आधार चेक करते हुये डेटा का मिलान भी किया। इस निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एलिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

निकाय चुनाव को लेकर डीएम ने की बैठक, हर बूथ में लगेंगे सीसीटीवी

जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारी हेतु बैठक हुई। बैठक के दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अपने-अपने कार्यों का भलीभांति ढंग से निर्वहन करें। डीएम ने कहा कि जो भी दायित्व सौंपे गये हैं उनको ससमय पूर्ण करें। चुनाव को लेकर बूथों एवं कैमरों की जानकारी लेते हुये संबंधित को निर्देश दिए कि कैमरों की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित की जाये, जहां-जहां पर कैमरे नहीं लगे हैं वहां पर कैमरे लगाये
जायें। डीएम ने बैठक के दौरान कहा कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी की जानकारी ली और निर्देश दिये कि निर्वाचन के दौरान जो पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी, उससे पहले रूट देख लिया जाए, ताकि पोलिंग पार्टियां समय से अपने-अपने बूथों पर पहुंच सकें और बसों और गाड़ियों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि बूथों का निरीक्षण कर लें, ताकि जिन बूथों में मूलभूत सुविधाएं नहीं है वहां पर पेयजल, शौचालय, विद्युत आदि की व्यवस्था करा दी जाये। बूथों पर खिड़की और दरवाजे जरूर देख लें, क्योंकि ठंड के मौसम में लोगों को ड्यूटी करने में कोई परेशानी उत्पन्न न हो। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान आपत्तियों के निस्तारण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के समय पुलिस बल की पर्याप्त मात्रा में तैनाती रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण ससमय और सही ढंग से करा दिया जाये ताकि किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को मतदान के समय कोई परेशानी न हो। इस बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एनपी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधु गैरोला, जिला विकास अधिकारी हरिशचंद्र प्रजापति एवं सभी उपजिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *