LUCKNOW:आतंकी अजहरूद्दीन ATS मुख्यालय से गिरफ्तार,इस्लामिक राष्ट्र की स्थापना पर कर रहा था कार्य

-लोकतांत्रिक सरकार को हटा कर इस्लामिक राष्ट्र की स्थापना पर कर रहा था कार्य

-सहारनपुर से लाकर लखनऊ में हो रही थी पूँछतांछ, उगले कई राज

लखनऊ।एक्यूआईएस (AQIS) व जेएमबी ( JMB)  के भारतीय कनेक्शन से जुड़ा आतंकी अजहरूद्दीन को यूपी एटीएस ने अपने ही मुख्यालय से गिरफ्तार किया है।उसे सहारन पुर से पूँछतांछ के लिए लाई थी और सच्चाई सामने आने पर पकड़ लिया।एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि संवेदनशीलता को लेकर यूपी एटीएस की सभी टीमें अलर्ट  होकर रेडिकल तत्वों की  निगरानी कर यूपी एटीएस आतंकी लुकमान को पूर्व में गिरफ्तार मुकदमा दर्ज किया था।इस मुकदमें से जुड़े आरोपी मो. मुदस्सिर व अलीनूर व कामिल सहित दस लोगों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही थी।इस दौरान उत्तराखंड के हरिद्वार के रहने वाले मो. मुदस्सिर को पकड़ कर पूँछतांछ शुरू की तो सहारनपुर के अजहरूद्दीन की भूमिका संदिग्ध मिली।इस पर एटीएस ने अजहरुद्दीन को सहारनपुर से एटीएस मुख्यालय लखनऊ लाया गया।यहां उनसे सघन पूँछतांछ हुई।पूँछतांछ में उसकी संलिप्तता मिलने पर उसे  गिरफ्तार कर लिया गया । अजहरूद्दीन के कब्जे से एक  मोबाइल फोन डबल सिम बरामद किया गया।एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि पकड़ा गया अजहरूद्दीन  भारत में जेहाद फैलाने व नवयुवकों को रेडिक्लाइज्ड करने के लिए जेहादी साहित्य व विडियोज दिखाकर उन्हें एक्यूआईएस (AQIS) व  जेएमबी(JMB) आतंकी संगठन की विचारधारा से जोड़ने के लिए प्रेरित कर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था।पकड़ा गया अजहरूद्दीन बांग्लादेशी आरोपियों तथा एक्यूआईएस    (AQIS) व जेएमबी (JMB) के सक्रिय अपराधियों मुदस्सिर व अबु तलहा व एहसान तथा।मुफक्किर से जुड़ कर लोगों में जेहादी विचारधारा का प्रचार प्रसार करता था व अन्य लोगों को इन आतंकी संगठन की विचारधारा से जोड़ कर देश में शरिया कानून स्थापित कर चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार को हटा कर इस्लामिक राष्ट्र की स्थापना हेतु कार्य कर रहा था।उन्होंने बताया कि विस्तृत पूछताछ से प्रकाश में आये इसके भारतीय व अंतर्राष्ट्रीय आतंकी सम्पर्कों की गहनता से छानबीन की जा रही है।एटीएस जल्द ही इनके अन्य साथियों को पकड़ लेगी।
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *