बाँदा: मासूम के दोषी को फांसी की सजा,क्लिक कर अंदर देखें और भी खबरें

– चचेरे बाबा ने दुष्कर्म कर की थी हत्या,एक माह 28 दिन में हुई पॉक्सो कोर्ट में सजा

  • – अजहर हुसैन टीपू –

बाँदा:जिले में मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले चचेरे बाबा को न्यायालय ने आज फांसी की सजा सुनाई है।मिली जानकारी के मुताबिक बाँदा जिले के मरका थाना क्षेत्र में पांच वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म को न्यायधीश ने अमानवीय अपराध बताते हुए फाँसी की सजा सुनाई है।अदालत ने यह फैसला पुलिस की प्रभावी पैरवी के बाद मात्र 28 दिन में  सुनाया  है। मरका थाना क्षेत्र के समगरा गांव निवासी राम बहादुर प्रजापति को अपर जिला जज ने पॉक्सो के अपराध में फांसी की सजा सुनाई है।मृतक बालिका का आरोपी रिश्ते में बाबा है।यह घटना बीती 18 अप्रैल को मारका थानाक्षेत्र के एक गांव में घटी थी।रिश्ते में बाबा लगने वाला ब्यक्ति पांच वर्षीय बालिका को बहला फुसलाकर ले गया।उसकी दूष्कर्म के बाद हत्या कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की गहन जांच पड़ताल करने के बाद न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया था।इस मामले को अपर जिला जज (पॉक्सो) ने बुधवार को दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं को सुनने के बाद फांसी की सजा दी।इसके अलावा न्यायालय ने जुर्माना भी लगाया है।इसके अतिरिक्त न्यायाधीश ने इस घटना को लेकर अपने आदेश में इसे  अमानवीय अपराध बताते हुए कहा है कि इस प्रकार के अपराधियों को कड़ी से कड़ी  सजा ही मिलनी चाहिए।

नवजात बच्चे को बंदर ने छत से नीचे फेंका, मौत

बांदा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घर में घुस कर एक बंदर डेढ़ माह के  नवजात को उठा ले गया।जब उसके रोने की आवाज सुनकर घर वाले दौड़े तो बंदर बच्चे को लेकर सीढ़ी पर जाने के लिए भागा।उसी दौरान बंदर ने बच्चे को छोड़ दिया।बंदर के छोड़ने से बच्चा नीचे गिर गया।उसकी मौत हो गई।यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है।यह प्रकरण  तिंदवारी के छापर का है।जहां बीती 14 नवंबर को विश्वेश्वर के घर बेटा हुआ था। विश्वेश्वर की पत्नी मंगलवार को नवजात को कमरे में सुलाने के बाद वह बर्तन धोने लगी।इसी दौरान कुछ बंदर उनके कमरे में घुस आये।जिसमें से एक बंदर चारपाई पर सो रहे नवजात उठा लिया।बंदर के उठाने से बच्चा रोने लगा।उसकी रोने की आवाज सुनकर उनकी बेटी निम्मा पहुंची तो देखा कि बंदर के हाथों में बच्चा है।यह देखते ही उसने शोर मचाना शुरू कर दिया।उसका सोर सुनते ही  बंदर तेजी से भागने लगा और बच्चे को सीढ़ी से छोड़ दिया।अधिक ऊंचाई  से गिरने के कारण नवजात के मुंह से खून निकलने लगा।घर वाले उसे तत्काल अस्पताल ले गए।वहाँ पहुंचे ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।ग्रामीणों की माने तो गांव में करीब एक सैकड़ा से अधिक बंदर लगातार उत्पात मचा रहे है।ग्रामीणों ने करीब चार माह पूर्व इस मामले की एडीएम से शिकायत की थी।शिकायत के बाद वन रक्षक गांव आये और घूम कर वापस चले गए।ग्रामीणों का कहना था कि यदि वह रक्षक चेत गए होते तो इस प्रकार की घटना न होती।इस मामले को लेकर प्रभागीय वनाधिकारी  संजय अग्रवाल कहते है कि उन्हें देर शाम घटना की जानकारी हुई है।जानकारी होते ही तत्काल वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है।उनकी रिपोर्ट मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर का वायरल हुआ वीडियो,जांच के आदेश

बांदा जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में बने इमरजेंसी वार्ड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कम्प मच गया है।इस वायरल वीडियो में भर्ती मरीज के बेड पर एक कुत्ता चढ़कर बिस्किट खाते दिख रहा है।चर्चा है कि इस वीडियो को किसी मरीज के तीमारदार ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।हलाकि इस मामले को लेकर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं।वायरल वीडियो के कारण एक बार फिर जिला अस्पताल सुर्खियों में आ गया है।वीडियो में बेड पर चढ़कर कुत्ता वार्ड में भर्ती मरीज के बिस्किट खाते हुआ नजर आ रहा है। वहीं एक अन्य वीडियो में एक गाय भी अस्पताल में घूमती नजर आ रही है।सोशल मीडिया पर वायरल इस तरह के वीडियो  को लेकर लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे है।इस घटना को लेकर अलग अलग दो वीडियो वायरल हो रहे है।एक मे कुत्ता व दूसरे में गाय को दिखाया गया है। फिलहाल CMS ने ड्यूटी इंचार्ज के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिये है।
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *