ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट : 10 हजार  मेहमान, 40 देशों के आयेंगे निवेशक

सरकार ने झोंकी ताकत, लकालक सड़कें, पुख्ता इंतजाम

लखनऊ । ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर लखनऊ तैयार है। समिट में आने वाले  स्वदेशी और विदेशी मेहमानों और निवेशकों के स्वागत में लखनऊ की सड़कें लकालक हैं और कही गड्ढे नही मिलेंगे। समिट में शामिल होने के लिए तीन दिनों में 10 हजार भारतीय और करीब 400 विदेशी मेहमान आने वाले हैं। समिट में 40 देशों से निवेशक यूपी आ रहे हैं।समिट में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल सहित करीब दर्जन भर केंद्रीय मंत्री मेहमान होंगे। वृंदावन विहार योजना में समिट आयोजन स्थल पर 25 हजार वर्ग मीटर में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। समिट के साझेदार देशों और उद्यमियों को 636 वर्ग मीटर जगह आवंटित की गई है। विभागों को प्रदर्शनी के लिए 5268 वर्ग मीटर जमीनआवंटित की गई है। निजी कंपनियों की ओर से 13 हजार वर्ग मीटर से अधिक भूमि पर 172 स्टॉल लगाए जाएंगे। 10 फरवरी को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह डिफेंस कॉरिडोर यूपी के लिए अवसर सत्र को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह यूपी सुरक्षा में बदलाव, एमएसएमई के सशक्तिकरण और सहकारिता के सत्र को संबोधित करेंगे। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व्यास हैंगर में उत्तर प्रदेश: डिजाइनिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड सत्र को संबोधित करेंगे। केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी कल्चरल हेरिटेज फॉर मार्डन एंड प्रोग्रेसिव यूपी सत्र को संबोधित करेंगे। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह नवीनीकृत ऊर्जा के जरिये यूपी का सतत विकास सत्र को संबोधित करेंगे। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपतिनाथ पारस भी आयेगे। 11 फरवरी को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार समग्र विकास के लिए योजनाओं का सकारात्मक क्रियान्वयन विषय पर होने वाले सत्र को संबोधित करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कोरोना के बाद हेल्थ सेक्टर विषय पर होने वाले सत्र को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, सर्वानंद सोनोवाल, पुरुषोत्तम रुपाला, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नितिन गडकरी भी संबोधित करेंगे। 12 फरवरी को वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल यूपी में आबकारी एवं चीनी उद्योग की संभावना, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर यूपी में खेलों के विकास की क्षमता,  शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान यूपी में कौशल विकास विषय पर संबोधित करेंगे। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह, राव इंद्रजीत सिंह और केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल भी शामिल होंगी। समिट में ब्रिटेन के रक्षामंत्री एलेक्स चाक, यूएई के विदेश व्यापार मंत्री थानी बिन अहमद अल जेयूडी, यूएई के राज्यमंत्री अहमद अली एल सईघ, ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल, डच के उच्चायुक्त मार्टेन वैन डेन बर्ग भी सत्र को संबोधित करेंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के लिए वृंदावन विहार योजना में बनाए जा रहे हैंगर का नाम ऋषियों के नाम पर रखा गया है। पांच बड़े हैंगर बनाए जा रहे है। मुख्य हैंगर का नाम ऋषि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाल्मीकि हैंगर में ही जीएसआई का उद्घाटन करेंगे। देश-विदेश के दिग्गज उद्यमियों और निवेशकों को संबोधित करेंगे। चार हैंगरों का नाम व्यास ऋषि, दधीचि ऋषि, भारद्वाज ऋषि और वशिष्ठ ऋषि के नाम पर रखा गया है।
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *