मोहनलालगंज: यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन ने कालेबीर मंदिर में किया वृक्षारोपण,क्लिक करें और भी खबरें

सामाजिक विचार फाउंडेशन द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुंचकर यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन ने परिजात,कल्पवृक्ष व रुद्राक्ष के पौधे लगाये

  • अनुपम मिश्रा

लखनऊ।सामाजिक विचार फाउंडेशन द्वारा मोहनलालगंज कस्बे के कालेबीर बाबा मंदिर में रविवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन‌ किया गया। मुख्य अतिथि यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडे सत्यम ने पत्रकार अखिलेश द्विवेदी व संस्था के अध्यक्ष मनोज यादव के साथ मंदिर परिसर मे वैदिक मंत्रोच्चरण के बीच पूजन के बाद परिजात व कल्पवृक्ष,रूद्राक्ष के पौधो को रोपण किया।मुख्य अतिथि वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण समृद्धि और उसे बचाने के लिए पाकड़, नीम, बरगद, बेल, पीपल, रुद्राक्ष, परिजात, कल्पवृक्ष, तुलसी जैसे देव पौधों का मंदिरो समेत खाली स्थानों पर रोपण करने का संकल्प लेना चाहिए। साथ ही यह लक्ष्य सहजीवन-सहअस्तिव का संदेश देता है, अपनी सनातन संस्कृति के जीवनदायक मूल्यों से हमारे जुड़ाव को बढ़ाने का एक महा-अनुष्ठान भी है।उन्होने सामाजिक विचार फाउंडेशन द्वारा चलायी जा रही एक गांव एक पेड़ मुहिम की सराहना की।संस्था के अध्यक्ष मनोज यादव ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया।इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र पांडे, विजय द्विवेदी, पूर्व बार महामंत्री ललित मिश्रा, आशीष द्विवेदी,वरिष्ठ पत्रकार मुकेश द्विवेदी, ललित दीक्षित,मनोज यादव,शिक्षक डीएस त्रिवेदी,अजय शुक्ला,इकबाल अहमद समेत संस्था के पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहें।

मुख्य सचिव ने किया ओपेन जिम का लोकार्पण,अमृत सरोवर मे किया वृक्षारोपण

मोहनलालगंज के कनकहा ग्राम पंचायत के फत्तेखेड़ा गांव में स्थित राम सागर अमृत सरोवर पर ग्रामीणो को स्वस्थ रखने के लिये स्थापित ओपेन जिम का रविवार को उ०प्र०शासन के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने मंडलायुक्त डा०रोशन जैकब,जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार,सीडीओ रिया केजरीवाल,अटल आवासीय विद्यालय की महानिदेशक निशा अनंत के साथ वैदिक मंत्रोच्चरण के बीच हवन-पूजन के बाद ओपेन जिम के शिलापट का लोकार्पण किया,जिसके बाद फीता काटकर ओपेन जिम का शुभारम्भ किया।जिसके बाद मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने अफसरो संग अमृत सरोवर परिसर में हरी शंकरी के पौधो का रोपण किया।उन्होने मौके पर मौजूद ग्रामीणो से अपने-अपने घरो के आस-पास खाली जगहो पर एक वृक्ष लगाये जाने की अपील की।मुख्य सचिव ने अमृत सरोवर का निरीक्षण कर कराये गये कार्यो व सौंदरीकरण की सराहना की।बीडीओ पूजा सिहं व ग्राम प्रधान मंशाराम ने मुख्य सचिव को पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया।बीडीओ पूजा सिहं ने बताया उ०प्र०सरकार के वृहद वृक्षारोपण अभियान के क्रम में ब्लाक की सभी ग्राम पंचायतों में बड़े स्तर पर वृक्षो का रोपण किया जा रहा है ओर ग्रामीणो को भी वृक्षारोपण के लिये जागरूक किया जा रहा है।मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने अमृत सरोवर परिसर में बनाये गये आई लव कनकहा सेल्फी प्वाइंट पर अफसरो संग सेल्फी खिचाने के साथ ही सेल्फी प्वाइंट पर संस्कृत में लिखे श्लोक का अर्थ भी अफसरो को बताया।उन्होने कार्यक्रम में मौजूद बच्चो के साथ सेल्फी भी फोटो खिचाई।इस मौके पर उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य, श्रम रोजगार उपायुक्त सुशील कुमार सिहं,तहसीलदार आनन्द तिवारी,इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्या,एडीओ(पंचायत)अशोक यादव समेत ग्रामीण मौजूद रहें।

किसान समेत चार पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा‌ दर्ज

निगोहां के अघैया गांव निवासी रामसरन ने बताया उसने ओम प्रकाश निवासी मऊ थाना मोहनलालगंज की कृषि योग्य जमीन का 2018 में रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कराया था,जिसके बाद से रजिस्ट्री कराने के लिये कई बार कहा लेकिन किसान ओम प्रकाश ने रजिस्ट्री नही की ओर धोखाधड़ी व जालसाजी करते हुये जमीन का बैनामा 4अप्रैल2023 को रामकली ‌निवासी अकबरपुर-बेनीगंज मजरा दयालपुर के नाम कर दिया।उक्त जमीन की रजिस्ट्री में ऊषा देवी व सुभाष यादव गवाह है।जानकारी होने के बाद पीड़ित रामसरन ने डीसीपी दक्षिणी से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।डीसीपी ने जांच के बाद मोहनलालगंज पुलिस को आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिये।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी किसान समेत चार के विरूद्व जालसाजी,धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

युवक की पिटाई के आरोपी सगे भाईयो पर मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज के जैतीखेड़ा गांव निवासी धर्मेन्द्र सिहं ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया रविवार की देर रात विवाद के बाद विपक्षी सुजीत सिहं ने अपने भाईयो बड़े सिहं,कुलदीप सिहं,प्रदीप सिहं के साथ मिलकर लाठी-डंडो से बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया।चीख-पुकार सुनकर परिजन बचाव को मौके पर आये तो आरोपी भद्दी-भद्दी गालियां व जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से फरार हो गये।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी सगे भाईयों के विरूद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा‌ दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।

शार्ट सर्किट के बाद ट्रक में लगी भीषण आग,जलकर हुआ राख

लखनऊ के आशियाना निवासी करमदीप सिहं ने बताया शनिवार की देर रात 1:00बजे के करीब चालक धर्मेन्द्र निवासी सीतापुर शहीदपथ के पास ट्रक से माल खाली करने के बाद मोहनलालगंज कस्बे में‌ स्थित निशा ढाबे पर खाना खाने के लिये दूसरी पटरी पर ट्रक खड़ा कर ढाबे पर चला गया।इस दौरान अचानक से ट्रक के अगले हिस्से में अचानक से शार्ट सर्किट के बाद भीषण आग लग गयी ओर चालक वाला हिस्सा धू-धू कर जलने लगा,सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कस्बा चौकी के पुलिसकर्मियों ने निजी संसाधनो से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड वाहन के कर्मियों ने घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।इस दौरान हाइवे की लखनऊ-रायबरेली पटरी पर वाहनो का आवगमन रोक दिया गया था,ट्रक में लगी आग बुझने के बाद आवगमन सुचारू रूप से शुरू हो सका।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया ट्रक मालिक की लिखित शिकायत पर इत्तफाकिया की सूचना रिपोट दर्ज की गयी है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *