MOHANLALGANJ: फर्जी प्रपत्रो के सहारे बैनामा कराने वाला जालसाज व साथी गिरफ्तार,क्लिक कर पढ़िए और खबरें

  • अनुपम मिश्रा

LUCKNOW:मोहनलालगंज तहसील के मोहराखुर्द गांव में 11महीने पहले फर्जी प्रपत्रो के सहारे नकली महिला किसान खड़ा कर जमीन का बैनामा कराने वाले जालसाज समेत उसके साथी को गुरूवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ ही फरार आरोपियों की तलाश में तलाश में जुटी है।इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया गोसाईगंज के मोहरीखुर्द निवासी कलावती ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया था 16जून2021 को उसकी कृषि योग्य जमीन फर्जी प्रपत्रो के सहारे नकली महिला किसान खड़ा कर जालसाज अंकित पासवान निवासी महुराकला,गोसाईगंज ने अपने दो साथियो सर्वेश कुमार निवासी मीरखनगर थाना निगोहां व धीरज कुमार निवासी चंदीखेड़ा मजरा समेसी थाना नगराम के साथ मिलकर मोहनलालगंज उपनिबंधक कार्यालय में अपने नाम बैनामा करा लिया था।पीड़िता कलावती की शिकायत पर जालसाज समेत उसके साथियों पर धोखाधड़ी,जालसाजी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया था।गुरूवार की रात मुखबिर की सूचना पर सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रताप यादव ने पुलिस टीम के साथ मुख्य जालसाज अंकित पासवान व उसके साथी सर्वेश कुमार को मुखबिर की सूचना पर सेवई मोड़ के एक सरकारी स्कूल के पास से धर दबोचा।पुलिस ने शुक्रवार को दोनो जालसाजो को न्यायालय में पेश किया,जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।

दखिना शेषपुर में पुलिस की मिलीभगत से अवैध मिट्टी खनन धड़ल्ले से जारी

ग्रामीणो का आरोप दखिना शेषपुर के टोल प्लाजा चौकी से चंद दूरी पर रात में सरकारी जमीन से हो रहा अवैध मिट्टी खनन,शिकायत पर नही होती कार्यवाही

निगोहां क्षेत्र में सरकारी जमीनो पर पुलिस की मिलीभगत से अवैध खनन थमने का नाम नही ले रहा है।गुरूवार की देर रात निगोहां के दखिना शेषपुर गांव के पास सरकारी जमीन से अवैध खनन की हुयी मिट्टी को डम्फरो में भरकर ले जाये जा‌ने का पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भी पुलिस सहित स्थानीय तहसील प्रशासन खनन माफियाओ पर कार्यवाही की बजाय चुप्पी साधे रहा।ग्रामीणो ने आरोप लगाया पुलिस से शिकायत करने के बाद भी अवैध खनन धड़ल्ले से जारी रहता है।एसडीएम ने अवैध खनन मामले में राजस्व टीम को जांच के निर्देश दिये है।दखिना शेषपुर गांव के ग्रामीणो ने बताया उनके गांव में हाइवे से बमुश्किल 60मीटर दूरी पर स्थित 15बिस्वे के करीब सरकारी जमीन पर बीते कई दिनो से खनन माफिया जेसीबी व डम्फरो की मदद से अवैध मिट्टी खनन कर रहे थे,पुलिस सहित स्थानीय प्रशासन से कार्यवाही की गुहार लगायी तो उसने पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया।गुरूवार की देर रात अवैध खनन चालू होने पर सजग ग्रामीणो ने वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर डालकर कार्यवाही की मांग की।लेकिन तहसील प्रशासन से लेकर निगोहां पुलिस तक कार्यवाही करने की बजाय पूरे मामले से अनभिज्ञ बनी रही।जब कि खनन होने वाले स्थान से बमुश्किल दौ सौ मीटर पर स्थित टोल प्लाजा पर पुलिस चौकी बनी है ओर वहा रात्रि को पुलिस भी मौजूद रहती है।उपजिलाधिकारी डा०शुभी सिहं ने बताया सोशल मीडिया के जरिये निगोहां के दखिना शेखपुर में अवैध खनन किये जाने का मामला संज्ञान में आया है राजस्व टीम को मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही के लिये रिपोट देने के निर्देश दिये गये है,शनिवार को राजस्व टीम मौके जाकर जांच करेगी।

 मदरसे में पढने वाले किशोर के साथ बर्बरता,जंजीरो से बंधाकर,बेहरमी से थे पीटते

गोसाईगंज के मगहुंवा गांव में स्थित मदरसे से किसी तरह भागे किशोर ने ग्रामीणो से बंया की संचालक की बर्बरता,सोशल‌ मीडिया पर सजग ग्रामीणो ने वीडियो बनाकर वायरल कर किया कड़ी कार्यवाही की मांग

एडीसीपी दक्षिणी ने वायरल वीडियों को संज्ञान में लेकर एसीपी गोसाईगंज को सौपी जांच

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित मदरसे में पढने वाले किशोर की बेहरमी से पिटाई कर पैरो को लोहे की जंजीर से बाधंने के बाद उसमें ताला लगाकर रखा जा रहा,शुक्रवार की दोपहर मदरसे से किसी तरह भागे किशोर ने ग्रामीणो से मदरसा संचालक की बर्बारता बया की तो उनकी आंखे भर रही,जिसके बाद सजग लोगो ने किशोर के पैरो में बंधी जजीर व बर्बरता पूर्वक पिटाई के बाद शरीर पर पड़े निशानो का वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर कड़ी कार्यवाही की मांग की।ग्रामीणो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर को थाने ले जाने के साथ ही मदरसे के बाथरूम में बंधक बनाकर रखे गये दूसरे मासूम को भी मुक्त कराया।हालाकि पुलिस ने पूरे मामले में कड़ी कार्यवाही की बजाय किशोरो के साथ बर्बरता करने वाले मदरसे के संचालको के बचाव में उतर आयी ओर परिजनो की सहमति से बर्बरता किये जाने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।वही क्षेत्रीय लोगो ने मासूमो के साथ हुयी बर्बरता मामले में कार्यवाही ना होने पर नाराजगी जताते हुये पूरे मामले की मुख्यमंत्री समेत आला पुलिस अधिकारियों से शिकायत किये जाने की बात कही है।एडीसीपी दक्षिणी राजेश श्रीवास्तव ने बताया पूरे मामले की एसीपी गोसाईगंज को जांच सौपी गयी है।गोसाईगंज के शिवलर चौराहे पर मौजूद ग्रामीणो ने बताया शुक्रवार की दोपहर 3:30बजे के करीब एक 12वर्षीय किशोर जिसके दोनो पैर लोहे की जंजीर में ताले से बंधे थे ओर पैर,हाथो व शरीर में बर्बरता पूर्वक पिटाई के निशान से घिसटते हुये आया ओर अपना नाम तैबाज निवासी रनमऊ ,गोसाईगंज बताते हुये मगहुंवा गांव में स्थित मदरसे में पढता था जहां पढाई में मन ना लगने पर घर जाने की जिद पर संचालक ने काफी दिनो से बंधक बनाकर रखने के साथ बेरहमी से पिटाई करते थे,यही नही उसके साथ रहने वाले एक ओर किशोर राजू निवासी सतरिख बाराबंकी की भी पिटाई कर बंधक बनाकर रखा जाता था,सजग ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना देने के साथ मदरसे में किशोर के साथ की गयी बर्बरता का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर कड़ी कार्यवाही की मांग की,मौके पर पहुंची पुलिस किशोर तैबाज को थाने ले जाने के साथ मदरसे में पढने वाले दूसरे किशोर राजू को भी मुक्त कराया।हालाकि पूरे मामले में कड़ी कार्यवाही की बजाय पुलिस ये कहते हुये मदरस संचालक के बचाव में उतर आयी कि परिजनो की सहमति के बाद ही मदरसे में पढाई के लिये मासूमो के साथ सख्ती की जा रही थी।इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार गिरी ने बताया किशोरो के परिजन को थाने बुलाया गया था,उनका कहना था बच्चो का पढाई में मन नही लगता था वो वहा से कई बार भाग चुके थे,इस लिए उन्होने ही संचालक से बच्चो से सख्ती से पेश आने को कहा था,इस लिए कोई कार्यवाही नही चाहते,जिसके बाद दोनो मासूमो को उनके परिजनो के साथ भेज दिया गया।हालाकि सोशल मीडिया पर पूरे मामले में वायरल वीडियों को संज्ञान लेते हुये एडीसीपी दक्षिणी राजेश श्रीवास्तव ने एसीपी गोसाईगंज को जांच सौपी है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *