LUCKNOW:अवैध रूप पार्किग संचालन करने पर 65.63 लाख की रिकवरी,,क्लिक कर पढ़िए और खबरें

ठेकेदार के खिलाफ एफआईआई, टेण्डर प्रक्रिया में दस वर्षाें तक प्रतिबंध

  • प्रेम शर्मा

LUCKNOW: नगर आयुक्त ने जोन सात में शकुन्तलम प्लाजा के सामने फुटपाथ पर अमित कुमार यादव द्वारा निविदा अवधि समाप्त हो जाने के उपरान्त भी अवैध रूप से वाहन स्टैण्ड चलाए जाने के मामले में कड़ा आदेश दिया है। निगम को गुमराह करने तथा निगम को आर्थिक क्षति पहुचाने वाले उक्त ठेकेदार के खिलाफ 65,63,352 रूपये का नोटिस थमाते हुए उक्त ठेकेदार को अगले दस वर्षो तक निगम की टेण्डर प्रक्रिया के एिल प्रतिबंधित कर दिया है।नगर निगम कार्यालय जोन-8 के अन्तर्गत शकुन्तलम प्लाजा के सामने फुटपाथ पर श्री अमित कुमार यादव की निविदा अवधि स्थगन आदेश 16. अप्रैल 2018 को समाप्त हो जाने के उपरान्त स्थगन आदेश से नगर निगम को भ्रमित करते हुये अवैध रूप से पार्किंग का संचालन किया जा रहा था। उक्त की जानकारी नगर आयुक्त को मिलने पर नगर आयुक्त द्वारा समस्त अभिलेखों का विधिक परीक्षण करा कर विधिक आख्या प्राप्त हुई, जिसमें अमित कुमार यादव द्वारा संचालित पार्किंग के अवैध होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई। यह कृत्य गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है, इसलिए तत्कम में अमित कुमार यादव के विरूद्ध थाना कृष्णानगर में 26 मई 2022 को सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। अवैध पार्किंग संचालन से नगर निगम को हुयी आर्थिक क्षतिपूर्ति के रूप में कुल धनराशि 65,63,352 रूपये की रिकवरी नोटिस निर्गत कर 15 दिवस में धनराशि जमा करने का निर्देश दिया गया है। इस गंभीर अपराध के दृष्टिगत भविष्य में अमित कुमार यादव को नगर निगम के किसी भी टेण्डर प्रक्रिया में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अगले 10 वर्षों तक भाग लेने हेतु प्रतिबन्धित किया जा रहा है।

गंदगी फैलाने वाले 448 व्यक्तियों से 49540 जुर्माना

गंदगी पर रोक लगाने एवं नगर को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से गंदगी करने वाले व्यक्तियों पर जुर्माने का प्राविधान किया गया है। नगर निगम द्वारा प्रत्येक वार्ड में बाजारवार अधिकारियों व सुपरवाइजरो की तैनाती की गयी है जो कि स्वच्छ भारत मिशन की गाईडलाइन के अनुसार प्रतिदिन सायंकाल 04ः00 बजे से 06ः00 बजे तक मौके पर रु. 50 से रु. 1,000 तक जुर्माना आरोपित करते हुए उसकी वसूली की जा रही है। आज कुल 448 व्यक्तियों से रु. 49540 का जुर्माना वसूला गया।जोनवार अभियान में आज जोन-1 के अंतर्गत 48 व्यक्तियों पर 3100 रूपये, जोन-2 के अंतर्गत 38 व्यक्तियों पर 5050 रूपये, जोन-3 के अंतर्गत 35 व्यक्तियों पर 9380 रूपये, जोन-4 के अंतर्गत 84 व्यक्तियों पर 6940 रूपये, का जुर्माना अधिरोपित कर वसूल किया गया।जोन-5 के अंतर्गत 47 व्यक्तियों पर 2080 रूपये, जोन-6 के अंतर्गत 95 व्यक्तियों पर 11620 रूपये, जोन-7 के अंतर्गत 34 व्यक्तियों पर 5270 रूपये,जोन-8 के अंतर्गत 57 व्यक्तियों पर 6100 रूपये, का जुर्माना अधिरोपित कर वसूल किया गया।

अवैध होडिंग, पोस्टर के खिलाफ अभियान

शहर की स्वच्छता और सौदर्य को बिगड़ रहे अवैध होडिंग, पोस्टर के खिलाफ नगर निगम का अभियान चलाया जा रहा है। आज समस्त जोनों में चलाए गए अभियान 354 विभिन्न प्रकार की प्रचार सामग्री यथा पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, क्यास्क, वॉलराइटिंग, स्टीकर, पम्पलेट इत्यादि हटायी गयी।नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी द्वारा शहर की समस्त सार्वजनिक संपत्तियों, दीवारों फ्लाईओवर की दीवारों, डिवाइडर, विद्युत पोल इत्यादि पर अवैध पेंटिंग तथा चिपकाएं गये पोस्टरो को हटाये जाने के निर्देश दिये गये है, तत्क्रम में लखनऊ नगर निगम सीमान्तर्गत प्रचार सामग्रियों को हटाये जाने हेतु प्रचार विभाग, जोनल अधिकारियों के स्तर पर टीमों का गठन कर शहर के समस्त क्षेत्रों में अवैध होर्डिग्ंस, बैनर, स्टीकर, पम्पलेट एवं वॉल पेन्टिंग आदि प्रचार सामग्रियाँ अभियान चलाकर हटाये जाने की कार्यवाही की जा रही है। उक्त अभियान में अवैध रूप से प्रचार सामग्री लगाये जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही/एफ.आई.आर. करने के साथ-साथ समस्त जोन एवं प्रचार विभाग द्वारा कुल 354 विभिन्न प्रकार की प्रचार सामग्री यथा पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, क्यास्क, वॉलराइटिंग, स्टीकर, पम्पलेट इत्यादि हटायी गयी। उक्त अभियान निरंतर चलाते हुए किसी भी स्थान पर प्रचार सामग्री पाये जाने तथा उसको हटाने के साथ-साथ विधिक/एफ.आई.आर. दर्ज कराने की कार्यवाही प्रतिदिन की जायेगी।

जोन तीन में दो वेंडिंग जोन निरस्त, कई नए बनेगें

टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी की अघ्यक्षता में कई निर्णय लिए गए है। इसमें जो तीन के दो वेंडिंग जोन निरस्त करने के साथ कई नए वेंडिंग जोन बनाए जाने का निर्णय लिया गया।पूर्वांचल पटरी दुकानदार कल्याण समिति के पत्र के आधार पर कोविड काल मे लॉक डाउन के दृष्टिगत वेंडिंग शुल्क में 25 फीसद की छूट देकर शेष 75 फीसद शुल्क की वसूली पर सहमति दर्ज हुई।पथ विक्रेता (जीविका संरक्षण और पथ विक्रय विनियमन) अधिनियम-2014 के तहत नगर निगम मुख्यालय स्थित बाबू राजकुमार श्रीवास्तव समिति कक्ष में टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक की नगर आयुक्त अजय द्विवेदी की अध्यक्षता में अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त सभी जोनों के जोनल अधिकारी, कर अधीक्षक, पुलिस प्रशासन तथा लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारीगण एवं टाउन वेंण्डिग कमेटी, साप्ताहिक बाजार के सदस्यगणों की उपस्थित में सम्पन्न हुई।सर्वप्रथम बैठक के एजेण्डा में उल्लिखित बिंदुओं पर बिन्दुवार विचार-विमर्श किया गया। जिस पर टाउन वेंण्डिग कमेटी के सदस्यों द्वारा सहमति व्यक्त गई। तदोपरान्त टाउन वेंण्डिग कमेटी के सदस्यों द्वारा पथ विक्रेताओं के अन्य मुद्दों / समस्याओं से अवगत कराया गया। जिस पर नगर आयुक्त महोदय ने टी.वी.सी. सदस्यों द्वारा उठाए गए बिन्दुओं पर कार्यवाही हेतु सम्बन्धित अधिकारियों/विभागों को निर्देशित किया।बैठक में मुंशीपुलिया में सार्वजनिक शौंचालय के पीछे, आवास विकास परिषद व पानी की टंकी सेक्टर 14 के पास, ईश्वरधाम पार्क सेक्टर 08 से लगे हुए, शमशान वाली रोड पर नहर के किनारे शनि मंदिर के पास, ओपी चौधरी डेंटल हॉस्पिटल के सामने झील के किनारे की पट्टी पर नए वेंडिंग जोन बनाये जाने पर सभी ने अपनी सहमति दी।वहीं जोन 3 के अंतर्गत आने वाले 2 वेंडिंग जोनों को निरस्त किये जाने के निर्णय पर भी सहमति पेश की गई।जिसमें निराला नगर मोड़ से ग्लोब मेडिकेयर हॉस्पिटल के मध्य बायीं पटरी का वेंडिंग ज़ोन व पुरनिया चौराहे से केंद्रीय भवन जाने वाले मार्ग कूड़ाघर तक दाहिनी पटरी पर बने वेंडिंग ज़ोन शामिल हैं।पूर्वांचल पटरी दुकानदार कल्याण समिति के पत्र के आधार पर कोविड काल मे लॉक डाउन के दृष्टिगत वेंडिंग शुल्क में 25 फीसद की छूट देकर शेष 75 फीसद शुल्क की वसूली पर सहमति दर्ज हुई।इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2022-23 में पूर्व की भांति सौ फीसदी शुल्क की वसूली किये जाने के निर्देशसमस्त जोनल अधिकारियों को दिये गए।वेंडिंग ज़ोनों के दृष्टिगत एक कार्यालय की स्थापना कराए जाने एवं मॉडल वेंडिंग जोन स्थापित करने को लेकर चर्चा की गई।कमेटी के सदस्यों द्वारा मॉडल वेंडिंग जोन की संख्या व वेंडर्स की सूची सूचीबद्ध करते हुए ट्रैफिक पुलिस व पुलिस विभाग को उपलब्ध कराए जाने पर नगर आयुक्त ने सहमति प्रस्तुत की।वहीं मॉडल वेंडिंग जोनों में दिए गए निर्देशों का अनुपालन किये जाने व समय से वसूली सुनिश्चित किये जाने के लिए भी निर्देशित किया गया।

अवैध डेरियों के खिलाफ अभियान में 23 भैंस सहित 28 पशु कांजी हाउस पहुंचे

नगर निगम लखनऊ द्वारा पारा थाना अंतर्गत अवैध डेरियाँ हटाने की कार्यवाही की गयी। जिसमे 23 भैंस, 1 गाय 1, पड़िया, 1 भैंसा तथा 2 पड़वा जब्त कर पी.जी.आई स्थित कांजी हाउस में बंद किया गया। उक्त क्षेत्र से निरंतर अवैध डेरियों की गंदगी तथा गोबर नाली में बहाने की शिकायत आ रही थी। ज्ञातव्य है कि नगर निगम सीमांतर्गत वर्तमान में लाइसेंस लेकर अधिकतम 2 गाय पालने की अनुमति है। उपरोक्त के क्रम में नगर निगम द्वारा निरंतर अवैध डेरियों को हटाने की कार्यवाही की जा रही है।मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा में दिये गये निर्देश और नगर आयुक्त के आदेश के अनुपालन में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने तथा यातायात सुगम बनाने के उद्देश्य से आवारा विचरण करने वाले पशुओ को दिन के साथ-साथ रात्रि में भी अभियान चलाकर पकड़ने की कार्यवाही दिनांक 23.05.2022 से की जा रही है। अभियान में अभी तक कुल लगभग 65 ग़ाय तथा सांडो को पकड़कर गौशाला में निरुद्ध किया जा चुका है। माह मई में गाज़ीपुर थाना, पी.जी.आई थाना, आशियाना थाना, माड़ियांव थाना, ठाकुरगंज थाना एवं तालकटोरा थाना अंतर्गत अभियान चलाकर सैकड़ो की संख्या में पशु जब्त किये गए तथा अनेक डेरियों को ध्वस्त किया गया। माह मई में आगामी दिवसो में भी अवैध डेरी हटाने हेतु अभियान चलाया जायेगा। इसके अतिरिक्त नगर निगम द्वारा अभियान चलाकर आवारा विचरण करने वाले सुअरों को पकड़ने हेतु नियमानुसार कार्यवाही निरन्तर की जा रही है। 30ई 2022 से नगर निगम द्वारा बिना लाइसेंस प्राप्त किये श्वान पाल रहे पालको से जोनवार अभियान चलाकर जुर्माना वसूलने की कार्यवाही प्रारम्भ की जाएगी जिसमे लाइसेंस न होने पर 5000 रुपये तक का जुर्माना वसूला जायेगा अथवा श्वान जब्त कर लिया जाएगा।

अभियान चलाकर हटाए 139 अवैध अस्थाई अतिक्रमण, वसूला 65 हजार जुर्माना

लखनऊ शहर में नगर आयुक्त के निर्देश पर मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण को विशेष अभियान चलाकर हटाया जा रहा है। नगर निगम अधिकारियों और 296 टीम अन्य स्टाप एवं समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक व प्रवर्तन दल एंव पुलिस व पीएसी बल की उपस्थिति में चलाया गया। आज के अभियान में 139 अवैध अस्थाई अतिक्रमण ध्वस्त कर गंदगी तथा शमन शुल्क के रूप में लगभग 65 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया।जोन-1 विशेष अतिक्रमण अभियान क्षेत्र के हजरतगंज चौराहे से कोतवाली हजरतगंज तक व नूर मंजिल चौराहे के आस-पास एंव लोहिया पथ पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमें 01 ट्रक सामान जब्त किया गया । अवैध ठेले वाले, गुमटी, 5 स्थानों से नाली पर किये गये अस्थाई अतिक्रमण, खड़े हुए डाले एवं सवारी गाड़ियों आदि को हटाया गया । 30 चारपहिया व 20 दो पहिया वाहनों को रोड पर से हटाया गया गया, 8 ठेले वालों को हटाया गया।जोन-2 क्षेत्रान्तर्गत राजाबाजार वार्ड के अन्तर्गत रकांबगज चौराहे से सुभाष मार्ग एवं मिर्चा मण्डी होते हुए मेडिकल कॉलेज तक अस्थाई अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई, इस अभियान के दौरान 20 से अधिक अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये, कार्यवाही के दौरान अस्थाई 1 ठेला, 20 कैरेट 3 टट्टर इत्यादि सामान जब्त किया गया। जोन–3 क्षेत्र में गोल मार्केट की भूमिगत पार्किंग के अन्दर कमरे में रह रहे कॉस्टेबल को हटवा दिया गया तथा पार्किंग में साफ-सफाई एवं आस-पास अनाधिकृत रूप से अतिक्रमित कर लिया गया था जिसको अतिक्रमण अभियान के दौरान अतिक्रमण हटाया गया जिसमें रोड पर जनरेटर रख कर तथा शाईन बोर्ड लगा कर अतिक्रमति किया गया था को जुर्माना आरोपित करते हुए जनरेटर हटवा दिया गया है। अतिक्रमण हटाते हुए जनरेटर के स्वामी द्वारा 10000.00 रूपये एवं 5000 रूपये के 05 चालान किया गया जिससे कुल 35000 रूपये वसूला गया।जोन-4 क्षेत्र के मिठाई लाल चौराहे से होते हुए मनोज पाण्डे, पत्रकारपुरम चौराहा से हुसडिया चौराहा के आस पास व हैनीमैन चौराहे तक अतिक्रमण विरोधी/गन्दगी फैलाने वालो के खिलाफ अभियान चलाया गया। मौके पर गन्दगी शमन शुल्क/क्षतिपूर्ति शुल्क 6940 रूपये वसूला गया एंव 1 ट्रक सामान जब्त किया गया तथा 35 अस्थाई ठेला, दुकान व झुग्गी झोपड़ी हटवाया गया। जोन-5 जोनल क्षेत्र में आलमबाग थाने से लेकर मवैया चौराहे तक विशेष अतिक्रमण अभियान चलाया गया।अभियान में 12 अस्थाई अतिक्रमण हटाये गए।जोन-6 अभियान क्षेत्र के बालागंज चौराहे से एक्जान स्कूल तक एवं उसके आस-पास विशेष सफाई एवं अतिक्रमण अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग 92 अस्थायी अतिक्रमण, निस्प्रयोज्य वाहन को हटवाते हुये लगभग 02 ट्रक सामान भी जब्त किया गया । शमन शुल्क के रूप में 6,500 का जुर्माना भी वसूल किया गया।जोन–7 क्षेत्रान्तर्गत ‘तकरोही मोड से होते हुए अमराई गाँव तकश् जोन-07 के निर्धारित अतिक्रमण रोस्टर के अनुसार अतिक्रमण अभियान चलाकर लगभग 160 अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये तथा 135 अवैध प्रचार सामग्री बैनर, पोस्टर व होर्डिंग हटायी गयी। मौके पर अतिक्रमणकर्ता गन्दगी करने वालो से धनराशि 16,800.00 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया तथा 01 ट्रक सामान जब्त किया गया।जोन-8 क्षेत्र के अन्तर्गत बंगला चौराहे से किला चौराहे तक दोनों पटरी व ट्रॉन्सपोर्ट नगर पार्किंग संख्या – 01 पर जोन-8 के निर्धारित अतिक्रमण रोस्टर के अनुसार अतिक्रमण अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाये गये जिसमें 03 चालान किये गये तथा इसके सापेक्ष 450 धनराशि का जुर्माना वसूल किया गया। उक्त अभियान में 03 गुमटी, 04 ठेला, 4 काउण्टर सहित, 05 झोपड़ी / टट्टर, बांस-बल्ली आदि 01 ट्रक सामान जब्त किया गया। नगर आयुक्त निर्देश पर 28 मई को जोन-2 में रकाबगंज चौराहे से नक्खास चौराहे तक, जोन-4 में ग्वारी चौराहे से दयाल चाराहे के रास्ते मनोज पाण्डे से होते हुए सीएमएस स्कूल,अम्बेडकर चौराहा, समता मूलक चौराहे तक, जोन -6 में दुबग्गा चौराहे से आईआईएम रोड तक दोनों पटरियों पर, जोन-7 में मटियारी देवा रोड मोड़ से होते हुए टेल्को तक अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध माइकिंग/अनाउंसमेंट कराकर लोगो को अवगत कराया जाय कि वह अपने अवैध अतिक्रमण को स्वयं हटा लें अन्यथा की दशा में इन क्षेत्रों में व्यापक अभियान चलाकर अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को हटवाया जाएगा।

पावर कारपोरेशन ने निजी घरानों को भेजा निर्णय, नही होगी विदेशी कोयला खरीद

केंद्र सरकार के दबाव के बावजूद भी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विगत 2 दिन पहले उपभोक्ता परिषद की याचिका पर नियामक आयोग द्वारा लिए गए निर्णय के क्रम में उत्तर प्रदेश में विदेशी कोयला खरीदने पर सरकार द्वारा रोक लगा दी गई थी। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की तरफ से उत्तर प्रदेश में कार्यरत सभी निजी घरानों जो उत्तर प्रदेश को बिजली सप्लाई कर रहे हैं उनको आज उत्तर प्रदेश सरकार के निर्णय के क्रम में यह पत्र भेज दिया गया है कि वह विदेशी कोयला नहीं खरीद करेंगे। रिलायंस की रोजा ललितपुर पावर जेनरेशन कंपनी सहित बजाज की सभी उत्पादन ग्रहों लैंको पावर प्रयागराज पावर जेनरेशन कंपनी सहित पावर कारपोरेशन केस 1 में जिन चार निजी घरानों आरकेएम पावर केसकी महानंदी टी आर एन एन और एमबी पावर से बिजली खरीद रहा है उन्हें भी उत्तर प्रदेश सरकार के निर्णय के क्रम में विदेशी कोयला ना खरीदने का निर्देश दिया है। यह सभी वहीं निजी घराने हैं जिनको उपभोक्ता परिषद की याचिका के बाद विद्युत नियामक आयोग द्वारा भी विदेशी कोयला खरीद पर जवाब तलब करते हुए नोटिस दिया गया था।कुल मिलाकर अब उत्तर प्रदेश में सरकार के निर्णय के तहत चारों तरफ से सभी निजी घरानों व उत्पादन निगम की घेराबंदी हो गई है। अब केंद्र सरकार कितना भी दबाव बना ले लेकिन उत्तर प्रदेश में विदेशी कोयले की खरीद नहीं होगी। जिन निजी घरानों ने विदेशी कोयले का टेंडर निकाल दिया है बहुत जल्द उनके द्वारा अपने टेंडर को निरस्त किया जाएगा। प्रदेश के 3 करोड विद्युत उपभोक्ताओं की तरफ से एक बार फिर उपभोक्ता परिषद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश के उपभोक्ताओं के व्यपाक हित मे जो ऐतिहासिक निर्णय किया है। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा सही मायने में उपभोक्ता परिषद की लंबी लडाई रंग लाई और अब उत्तर प्रदेश में पूर्ण तरह विदेशी कोयला खरीद पर रोक का आदेश तामील हो गया है।

स्थापना दिवस में छाया रहा ’पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा

उ.प्र. लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएषन का 95वाँ स्थापना दिवस शुक्रवार को विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में प्रान्तीय अध्यक्ष पद्मनाभ द्विवेदी की अध्यक्षता और महामंत्री जे पी पाण्डेय के संचालन में सम्पन्न हुआ। एसो. के प्रवक्ता सी.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश के 75 जिलों के क्षेत्रीय जिला पदाधिकारियेां के अलावा अन्य विभागों के संगठन के कर्मचारी नेता उपस्थित थें। इस अवसर पर प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष, मनोज कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वालित कर कार्यक्रम का उद्धाटन किया। उन्होने अपने सम्बोधन में प्रदेश के मिनिस्टीरियल कर्मचारियों को एसोसिएशन के 95वाँ वर्षगाठ की शुभकामनायें दी तथा कहा एसोसिएशन कि कोई भी समस्या होगी उसे अपने स्तर से तत्काल दूर किये जाने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर प्रमुख अभियन्ता (ग्रामीण सड़क) अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, मुख्य अभियन्ता आर.के. हरदहा सहित विभाग के कई उच्च अधिकारी उपस्थित थे। एसोसिएशन के संरक्षक सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव, प्रान्तीय अध्यक्ष पद्मनाभ द्विवेदी ने संयुक्त रूप से कहा की यह संगठन विभाग का सबसे पुराना संगठन है तथा मिनिस्टिीरियल कर्मचारियों के प्रति हमेशा जागरूक रहा है। प्रदेश से आये सभी पदाधिकारियों/सदस्यों को 95वाँ वर्षगाठ की शुभकामनाये दी तथा पुरानी पेंशन बहाली के लिये कर्मचारियों से अपने हक के लिये आगे लड़ाई लड़ने हेतु अपील की गई। प्रान्तीय महामंत्री जेपी पाण्डेय ने बताया कि एसोसिएशन के 95वाँ वर्षगाठ पर पूर्व महामंत्री वीसी त्रिपाठी (91 वर्ष) सहित पूर्व पदाधिकारियों व सेवानिवृत्ति माला, शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर कर्मचारी नेता सतीश कुमार पाण्डेय,  सुनील कुमार यादव, जय प्रकाश तिवारी, भारत सिंह यादव, वीरेन्द्र कुमार यादव, रामलाल यादव, सुरेश सिंह यादव,मीना सिंह सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव, विजय कुमार सिन्हा, सुधांशू शर्मा, हेमन्त गुजर सहित अन्य संगठनों के कर्मचारी नेताओं ने अपने-अपने विचार रखें।

छुट्टियों का सदुपयोग कर बच्चों ने समझी सेल्फ डिफेंस की अहमियत

स्वयं की सुरक्षा करने के गुर आना कितना आवश्यक है इसको गर्मियों की छुट्टियों में राजधानी के बच्चों ने समझा। मौका था गोमती नगर स्थित सेंट्रल एकेडमी एल्डेको ग्रीन्स में आयोजित ग्रीष्मकालीन कराटे शिविर का। गुरुवार को इस शिवर का समापन हुआ जिसमें प्री प्राइमरी से कक्षा 8 तक के करीब 150 बच्चों ने कैंप में सीखे गुर का प्रदर्शन किया।इस अवसर पर मौजूद अभिभावक और अन्य दर्शक बच्चों का प्रदर्शन देखते ही रह गये। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटर मैम वीना पांडे ने किया। समारोह में विद्यालय के छात्रों द्वारा अनेक गतिविधियों को संचालित किया गया जिसमें योग से आरोग्य, कराटे, स्केटिंग, नृत्य, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, आर्ट, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, वैदिक मैथ ओर अबेकस प्रमुख हैं। कराते कोच सेंसेई धीरज कुमार, निम्मी तिवारी, स्केटिंग कोच आकाश  और वैदिक मैथ मिस वीना पुरवार द्वारा छात्रों को प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य मिस मितुषी नेगी ने अपनी पूरी टीम और अभिभावकों के लिए साभार प्रकट किया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *