LUCKNOW:हिस्टीशीटर और अधिशासी अभियंता के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर धरना आज

लखनऊ । डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के द्वारा पूर्व घोषित आन्दोलन के क्रम में राजधानी के मुख्यालय एवं जनपदीय लोक निर्माण विभाग कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।
संघ के अध्यक्ष इं. एन.डी. द्विवेदी एवं महामंत्री इं. प्रकाशचन्द्र ने बताया कि लोक निर्माण विभाग बलिया में कुछ अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों द्वारा कई वर्षो से अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता और अन्य कार्मिकों के साािर मारपीट, दुर्व्यहार तथा शासकीय कार्यो में बाधा उत्पन्न की जाती है। जिला प्रशासन से बार बार अनुरोध के बावजूद कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलंद है। इसी तरह निर्माण खण्ड एक लोनिवि लखीमपुर खीरी के अधिशासी अभियंता का अपने अधिनरस्थों के प्रति मनमाना रवैया तथा अमर्यादित आचरण, उत्पीड़न की शिकायत संघ स्तर पर कई किए जाने के बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न होने से उनका आचरण निरंकुश हो गया है। निर्माण खण्ड एक मुज्जफरनगर के अधिशासी अभियंता द्वारा अपने अधिनस्थों के प्रति अमर्यादित रवैया, उत्पीड़न तथा प्रान्तीय खण्ड औरैया के अधिशासी अभियंता द्वारा भ्रष्टाचार और दबाव बनने लिए अनावश्यक रूप से अवर अभियंताओं की चरित्र पंजिका खराब किए जाने की शिकायत उच्च स्तर पर की जा चुकी है। ऐसे में उक्त हिस्टीशीटर और मनमानी कर रहे अधिशासी अभियंतो को वहॉ से हटाने, हिस्टीशीटर पर गैंगस्टर की कार्रवाई की मांग को लेकर धरना देते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौपा जाएगा।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *