मोहनलालगंज:अधेड़ का झाड़ियों में नग्न अवस्था में पेड़ से लटका मिला शव,क्लिक करें और भी खबरें

  • -अनुपम मिश्रा

लखनऊ।नगराम थाना क्षेत्र के हरदोईया रेगुलटेर के पास बुधवार की सुबह नहर किनारे उगी झाड़ियो के बीच एक पेड़ में गमछे के सहारे एक अधेड़ का नग्न अवस्था में सदिग्धं परिस्थितियों में शव लटका मिला।मृतक अधेड़ के पैर जमीन को छू रहे थे ओर उसका शव गमछे व नड़े के सहारे पेड़ से लटका हुआ था।शव के पास में ही अंडर वियर व कुर्ता पड़ा हुआ था।ग्रामीणो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगराम पुलिस ने मृतक अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर आस-पास के गांवो के लोगो को बुलाकर शिनाख्त कराने के प्रयास शुरू किये लेकिन नाकाम रही,जिसके बाद पुलिस ने शिनाख्त के लिये मृतक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की।जिसके कुछ देर बाद ही गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अमेठी कस्बा निवासी मो०शकील ने नगराम थाने पहुंचकर मृतक की शिनाख्त अपने पिता मो०खालिक(55वर्ष) के रूप में करते हुये बताया पिता का मानसिक सतुंलन ठीक नही था ओर एक साल से बीमार भी रहते थे,बीते मगंलवार की सुबह टहलने की बात कहकर घर से निकले थे लेकिन देर शाम तक वापस घर नही लौटे थे,काफी खोजबीन के बाद भी लापता पिता का कुछ भी पता नही चल रहा था।मृतक अधेड़ के शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।नगराम इंस्पेक्टर विनोद तिवारी ने बताया मृतक के परिजनो के किसी पर भी कोई आरोप नही लगाया है,पीएम में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

इंजीनियर की बाइक चोरी का पुलिस ने छठे दिन दर्ज किया मुकदमा

मोहनलालगंज कस्बे के एक हास्टल के बाहर से छ:दिन पहले बैखोफ चोरो ने इंजीनियर की बाइक उड़ा दी थी।घटना के दूसरे ही दिन पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी,लेकिन पुलिस ने मुकदमा नही दर्ज किया था ओर जांच की बात कहकर चलता कर दिया था,मगंलवार को पुलिस ने इंजीनियर की बाइक चोरी के मामले में अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुट गयी है।ज्ञात हो बांदा जनपद के मटौन निवासी इंजीनियर मनोज कुमार सेन मोहनलालगंज के मऊ रेलवे क्रासिंग के पास स्थित एक हास्टल में किराये का कमरा लेकर रहते है,बीते गुरूवार की रात कम्पनी के काम से वापस लौटकर अपनी बाइक हास्टल के बाहर खड़ी कर दी,देर रात बैखोफ चोर बाइक चुरा ले गये,शुक्रवार की सुबह उठे तो हास्टल के बाहर खड़ी बाइक गायब देखी तो होश उड़ गये।काफी खोजबीन के बाद भी बाइक ना मिलने पर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की तो पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर चलता कर दिया ओर घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी बाइक उड़ाने वाले अज्ञात चोरो मुकदमा नही दर्ज किया।पूरे मामले की समाचार पत्रो में खबर छपने के बाद किरकिरी होने पर मगंलवार को पुलिस ने पीड़ित इंजीनियर के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।

पुलिस से शिकायत करने से नाराज मनबढ दबंगो ने युवक की पिटाई कर सिर फोड़ा

निगोहां थाना क्षेत्र के मदापुर गांव में बीते शनिवार को रंजिश के चलते हुई मारपीट में घायल युवक द्वारा पुलिस से शिकायत करने से नाराज मनबढ दबंगो ने खेत से घर लौट रहे पीड़ित की दोबारा पिटाई कर सिर फोड़ कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस आरोपियों के विरूद्व मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी हैं।निगोहा के मदापुर गांव निवासी शुभम गुप्ता ने बताया कि रंजिश के चलते गांव के ही राममिलन अपने साले लवकुश के साथ मिलकर बीते शनिवार को उसकी पिटाई कर दी थी,जिसकी शिकायत उसने पुलिस से कर दी थी।लेकिन कोई कार्यवाही नही हुयी थी। सोमवार रात को वह अपने खेत से घर जा रहा था तभी राममिलन व उसके साले ने घर के अंदर घसीटकर रामविशुन के साथ मिलकर लाठी -डंडों से बुरी तरह पिटाई कर सिर फोड़ कर लहूलुहान कर दिया।चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों को मौके पर आता देख आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस एम्बुलेंस की मदद से घायल शुभम नो इलाज के लिये मोहनलालगंज सीएचसी लेकर गयी।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के विरूद्व मारपीट,जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।

मजदूर ने फांसी लगाकर दी जा‌न

निगोहां थाना क्षेत्र के लालताखेड़ा गांव में मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।परिजनो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।निगोहां के लालताखेड़ा गांव निवासी मजदूर सुरेंद्र ने बताया भाई आशीष कुमार( 28वर्ष) शराब के नशे का आदी था।पत्नी गुड़िया व डेढ़ साल के बेटे व छ:माह की बेटी संग अलग घर मे रहता था।वो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।पत्नी गुड़िया भाई दूज के अवसर पर अपने मायके गई हुई थी।सोमवार की देर रात घर में अकेले आशीष ने कमरे की छत में लगे हुक में साड़ी के फंदे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।मगंलवार की सुबह परिजनो ने आशीष का शव फांसी के फंदे से घर में लटकता देख पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया पीएम में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *