LUCKNOW:यूपी के मिर्जापुर जिले में पुलिस और बदमाशो के साथ मुठभेड़,दो घायल

-लूट के रुपए और मोबाइल के साथ ही असलहा और कारतूस बरामद

लखनऊ।यूपी के मिर्जापुर जिले में पुलिस और बदमाशो के साथ मुठभेड़ हो गई।इस मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए।पुलिस ने उनके पास लूट के रुपए और मोबाइल के साथ ही असलहा और कारतूस बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक यूपी के मीरजापुर जिले के थाना कोवाली देहात व थाना लालगंज पुलिस तथा क्राइम ब्रान्च की संयुक्त टीम ने करनपुर पहाड़ी के पास मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने जब फायरिंग की तो दो बदमाश विकास और विजय घायल हो गये।पुलिस ने उन्हे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया।दोनो बदमाशो के कब्जे से लूट के दस हजार तीन सौ रूपये नगद और लूट का मोबाइल फोन तथा चेक बुक और पासबुक और दो अवैध तमंचा और जीवित तथा खोखा कारतूस और मोटर साइकिल बरामद किया।पुलिस ने घायलों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा ।पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं।जिसमें से विकास के विरूद्ध जनपद मीराजपुर कमिश्नरेट प्रयागराज के विभिन्न थानो में लूट व चोरी तथा आर्म्स एक्ट के करीब पंद्रह मुकदमें और विजय के विरूद्ध कमिश्नरेट प्रयागराज के विभिन्न थानो में लूट और आर्म्स एक्ट के पांच मुकदमें दर्ज है।

औरैया जिले के थाना अजीतमल पुलिस ने पुरस्कार घोषित अपराधी दबोचा 

प्रदेश के औरैया जिले के थाना अजीतमल पुलिस ने एकलव्य पार्क के पास से पुरस्कार घोषित आरोपी विजय प्रताप उर्फ राजा को गिरफ्तार किया।जिनके कब्जे से एक सौ तीस ग्राम अवैध चरस और एक अवैध तमंचा तथा जीवित कारतूस बरामद किया है।पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध औरैया जिले के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास और डकैती तथा लूट और एनडीपीएस एक्ट तथा गैंगेस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के दस मुकदमें दर्ज है।पकड़ा गया आरोपी थाना अजीतमल पर दर्ज गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहा था।जिसकी गिरफ्तारी के लिए जनपद स्तर से 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।
इस सम्बन्ध में थाना अजीतमल पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *