सरोजनीनगर:दबंगों ने अवैध वसूली न देने पर स्कूल बस पर किया हमला,क्लिक करें और भी खबरें

-बस क्षतिग्रस्त कई बच्चे घायल, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर थाने पहुँचाया

लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में एक दबंग ने स्कूल बस पर अवैध वसूली को लेकर हमला कर दिया जिससे बस का शीशा टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया और कई बच्चे घायल हो गए। थाने की पुलिस आरोपियों को पकड़कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे बंथरा थाने के ग्राम सभा रसूलपुर गांव में शाम को सड़क पर खड़े तीन दबंग नशेड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया। आलम यह कि जो भी सड़क से गुजरता, वो उसे रोक कर उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करते रहे। नशेबाजों ने उधर से स्कूल के बच्चों को लेकर निकल रही एक स्कूली बस में पथराव कर दिया। जिसकी वजह से बस का शीशा टूट क्षतिग्रस्त होने के साथ ही बस चालक व उस पर सवार कुछ मासूम बच्चे चोटिल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों दबंगों को पकड़ लिया।पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। शुक्रवार की शाम सरोजनीनगर के दरोगा खेड़ा स्थित अवध कालिजिएट स्कूल में छुट्टी होने के बाद स्कूल की बस छोटे छोटे स्कूली बच्चों को लेकर उनके घर छोड़ने जा रही थी। बस को उसका चालक लक्ष्मण रामचौरा चल रहा था। बस जैसे ही रसूलपुर गांव में पहुंची तभी रसूलपुर गांव में रहने वाला नशे में धुत दबंग अर्पित पटेल उर्फ तेरा और उसके साथी किशोरी व राजा ने उसे रोक लिया और बस चालक लक्ष्मण से रुपए मांगने लगे। उसने रुपए देने से मना किया तो तीनों ने बस पर पथराव कर दिया। इससे बस का अगला शीशा सहित अन्य शीशे टूट गए और बस में सवार कुछ मासूम बच्चे भी चोटिल हो गए। इस घटना से बस के सभी बच्चे काफी दहशत में आ गए, उनमें चीख पुकार मच गई। घटना के बाद तीनों नशेड़ी वहां से भाग निकले। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले बाइक से लतीफ नगर जा रहे यहीं के भटगाँव निवासी विनोद यादव को रोककर भी उनसे तीनों ने पैसों की मॉग की। न देने पर उससे गाली गलौज कर तीनों ने विनोद की पिटाई कर दी। जब विनोद उनसे बचने के लिए वहां से भागा तो आरोपियों ने उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी। बाद में सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों को कुछ दूरी से धर दबाेचा। ग्रामीणों ने उनकी धुनाई भी कर दी। फिलहाल पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। इस मामले को लेकर स्कूल के मैनेजर मनोज के अलावा पीड़ित विनोद ने बंथरा थाने में तहरीर दी है। बताते चलें कि अर्पित पटेल उर्फ तेरा के खिलाफ बंथरा थाने में कई मामले दर्ज हो चुके हैं। वो अक्सर लोगों को बेवजह परेशान करने के साथ ही उनसे गाली गलौज और मारपीट करता रहता है। उसकी दबंगई से आसपास के लोग काफी परेशान हैं।

कंटेनर पिलर से टकराया चालक परिचालक सुरक्षित

तेज रफ्तार में जा रहा कंटेनर लखनऊ कानपुर हाईवे सड़क बने पिलर से टकरा गया लेकिन कोई अप्रिय दुर्घटना घटित नहीं हुई सभी बाल बाल बच गए।बंथरा थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात एक कंटेनर कानपुर रोड पर बन रहे ओवब्रिज के सपोर्ट के लिए खड़े खंभे में घुस गया। कंटेनर इतनी तेजी के साथ टकराया की उसका अगला हिस्सा पिलर के ऊपर चढ़ गया। गनीमत रही कि इस हादसे में चालक और परिचालक दोनों बाल बाल बच गए। लोगों का कहना था कि अगर कंटेनर पिलर के ऊपर ना चढ़ता तो शायद उसके चालक और परिचालक का बचना भी मुश्किल था। प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार राघव के मुताबिक घटना के बाद गाड़ी के चालक परिचालक दोनों मौके से भाग ग‌ए जिनके बारे में पता लगाया जा रहा है। कंटेनर लखनऊ से कानपुर की तरफ जा रहा था। हादसा बंथरा थाने से लगभग 200 मीटर पहले हुआ। उधर हादसे की खबर पाकर बंथरा थाने की पुलिस के अलावा उपनिरीक्षक ट्रैफिक पुलिस अमित त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे। जाम जैसी स्थित न उत्पन्न होने पाए इसके लिए पुलिस कर्मी मौके पर ही डटे रहे। उधर कंटेनर को किनारे कराने का भी बहुत प्रयास हुआ पर घंटो मस्क़त के बाद भी वो किनारे नहीं हो सका। लोहे के पिलर में फंसे कंटेनर को अगले दिन दोपहर बाद कटर मशीन से काटकर निकाला गया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *