मोहनलालगंज:फर्जी किसान खड़ा कर की रजिस्ट्री,पांच पर मुकदमा दर्ज,क्लिक करेंऔर भी खबरें

  • अनुपम मिश्रा

लखनऊ।सुशान्त गोल्फ सिटी क्षेत्र के युसुफनगर निवासी जयपाल ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया उसकी कृषि योग्य जमीन गांटा सख्या-424 रकबा-0.263हेक्टेयर सराय करोरा गांव में स्थित है,प्रपत्रो में हेरफेर कर फर्जी किसान खड़ा कर जालसाज सत्येंद्र यादव ने फर्जी गवाह करन वर्मा निवासी मगंलपुर ककरी,बाराबंकी व मुकेश यादव निवासी मडलनगर,लखनऊ ने उसकी बेशकीमती जमीन की रजिस्ट्री आकाश सिंघल व उनकी पत्नी रश्मि निवासी सदर बाजार दिल्ली हाल पता जयपुरिया स्कूल,एपीआई अंसल,लखनऊ के नाम करा दी।जिसके बाद जमीन खरीदने वाले आकाश सिंघल कब्जा लेने पहुंचे तो उसे फर्जी किसान खड़ा कर जमीन का बैनामा होने की बात पता चली तो उसके होश उड़ गयें।पीड़ित किसान ने बताया पुलिस से शिकायत की तो कोई कार्यवाही नही हुयी जिसके बाद उसने न्यायालय में वाद दायर कर कार्यवाही की गुहार लगायी,न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी समेत पांच के विरूद्व धोखाधड़ी, जालसाजी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया न्यायालय के आदेश पर आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।

पिता-पुत्र ने महिला को बुरी तरह पीटा

मोहनलालगंज के जैतीखेड़ा गांव निवासी किस्मतुन बानो ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया शुक्रवार को विवाद के बाद जेठ इरफाक ने अपने बेटे तौसीब के साथ मिलकर लाठी-डंडो से जमकर पिटाई कर सिर फोड़ कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये आरोपी जेठ व उसका बेटा मौके से भाग निकले।चीख-पुकार सुनकर परिजन आनन-फानन घायल अवस्था में इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयें।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़िता की तहरीर पर जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

किसान की तीन बीघे गेहूँ की फसल जलकर हुयी राख

निगोहां क्षेत्र के उतरावा मजरा कुर्मिनखेडा गांव में शुक्रवार को किसान रामकुमार वर्मा के  खेतो में खड़ी गेहूं की फसल में सदिग्धं परिस्थितियों में आग लग गयी।जिसके बाद देखते ही देखते कुछ देर में गेहूं की फसल धू-धू कर जलने लगी ओर कुछ देर में ही पुरी फसल जलकर राख हो गयी।आग के विकराल रूप को देखकर अलग बगल खेतो के किसान सहम गये ओर ग्रामीणो के साथ मिलकर निजी संसाधनो की मदद से आग बुझाने में जुट गये।लेकिन नाकाम रहे.सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की मदद से आग पर पुरी तरह काबू पाया गया।आशंका है कि, खेतो के ऊपर से गुजरी हुई हाइटेंशन लाईन से निकली  चिंगारी से यह घटना हुई है।आग लगने से किसान की तीन बीघे के करीब गेहू की फसल समेत कई आम व नींबू के पेड़ भी जल गये।राजस्वकर्मियो ने मौके पर पहुंचकर आग लगने से हुयी क्षतिपूर्ति का आकंलन कर मदद के लिये तहसील अधिकारियों को रिपोट सौपी हैं।
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *