LUCKNOW: मतदान में प्रथम श्रेणी दिलाने के लिए पार्थ अस्पताल ने कसी कमर,क्लिक करें और भी खबरें

-अस्पताल प्रांगण से चिनहट चौराहे तक निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली

लखनऊ:पिछले चार चरणों से लगातार गिर रहे मतदान प्रतिशत से सिर्फ राजनीतिक दल ही आजिज नहीं हैं । आम और जागरूक नागरिक भी इस दिशा में चिंतित नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में हर कोई अपनी प्रतिभागिता दर्ज करा रहा है। शनिवार को इसी क्रम में आगे बढ़कर बड़ी भूमिका निभायी लखनऊ के पार्थ हास्पिटल ने शनिवार को लखनऊ के मटियारी चौराहे से चंद कदम की दूरी पर स्थित पार्थ हास्पिटल ने मतदान प्रतिशत में लखनऊ को पहले नंबर पर दिलाने कि 60फीसद से ऊपर मतदान कराने का संकल्प दिलाया और अस्पताल से चिनहट तिराहे तक डाक्टरों, नर्सों, अस्पताल प्रबंधन और शहर के गणमान्य नागरिकों ने इस मतदाता जागरूकता रैली में भाग लिया जिसका शुभारम्भ एवं प्रस्थान कोशिश फ़ाउंडेशन संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष दिनेश खरे ने हरी झंडी दिखाकर किया। लखनऊ व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष संजीव वर्मा ने पार्थ हॉस्पिटल प्रांगण स्थित देवा रोड से सायंकाल ४ बजे निकली मतदाता जागरूकता रैली में पार्थ हॉस्पिटल प्रबंध समिति के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अभिषेक सिह (एम डी), आलोक श्रीवास्तव, अमर दूबे,अभिनव श्रीवास्तव, अंशुल श्रीवास्तव ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता जैसे अभियान का हिस्सा बनकर अपनी नागरिक कर्तव्य का निर्वहन करें ।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मतदाताओं को रिझाने में लगे रहे बीजेपी नेता

-मल्हौर भरवारा वार्ड से राजेश कुमार ने दिनभर कड़ी धूप में क्षेत्र में घूम घूम कर मांगा वोट

मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कौशल किशोर के समर्थन में मल्हौर भरवारा वार्ड नंबर 14 से युवा भाजपा नेता राजेश कुमार कोटेदार ने सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दिनभर पूरे क्षेत्र में घर-घर घूम कर वोट मांगा। और भारतीय जनता पार्टी के किए गए कार्यों को गिनाया जनता को भाजपा सरकार की नीतियों के बारे में बताया। इस मौके पर उनके साथ प्रमुख लोगों में शीलू सिंह ज्योतिमा सिंह निराला रावत अपील राहुल विवेक सचिन समेत सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता एवं महिला शक्तियां मौजूद रहीं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मतदाताओं को रिझाने में लगे रहे बीजेपी नेता।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *