लखनऊ:हीटवेव व आग्नि सुरक्षा को लेकर यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने अफसरों को किया अलर्ट

-दिए समुचित प्रबंध के निर्देश,पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगातार धूप ने न लगाई जाए

लखनऊ।यूपी के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बढ़ती गर्मी ( हीटवेव ) तथा आग्नि सुरक्षा को लेकर समुचित पुलिस प्रबन्ध करने के सभी जोन के एडीजी और पुलिस कमिश्नर तथा आईजी रेंज और डीआईजी तथा एसएसपी और एसपी को निर्देश दिए है।डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रदेश के सभी अफसरों को भेजे गए पत्र में कहा है कि बढ़ती गर्मी ( हीटवेव ) और आग की घटनाओं से पुलिस कर्मियों को सुरक्षित रखने के लिए समुचित जागरूक करने तथा अग्नि सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध के निर्देश दिये है।डीजीपी ने कहा कि कमिश्नरेट और जिलों के सभी थानों और चौकियों पर शुद्ध व शीतल पेय जल की व्यवस्था की जाए ।तथा पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर जाने से पूर्व तथा ड्यूटी के दौरान नियमित रूप से पेय जल ग्रहण करने के निर्देश दिए है।डीजीपी ने गस्त और पेट्रोलिंग अथवा अन्य ड्यूटी पर जाते समय पेयजल व नीबू इलेक्ट्राल और ग्लोकोज व ओ ० आर ० एस ० घोल तथा जरूरत के मुताबिक नारियल पानी इत्यादि ऊर्जावर्धक सामग्री अपने साथ रखने तथा अधिक प्रोटीन और वसायुक्त भोजन के सेवन से बचाव के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए है।डीजीपी ने पुलिस कर्मियों को सत्तू व छाछ तथा दही आदि ठण्डे खाद्य पदार्थों का सेवन कर ड्यूटी करने के लिए प्रेरित करने को कहा है ।डीजीपी ने यह भी कहा है कि जो यातायात कर्मी दिन के समय चौराहे पर ड्यूटी करते हैं उनके बूथ व शेड आदि को तत्काल ठीक कराकर यातायात बूथ शेड में पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए ।डीजीपी ने सभी कमिश्नरेट और जिलों में थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को अपने भ्रमण के दौरान ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों से उनकी कुशलता ज्ञात करते हुए पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है ।

शिफ्टवार लगायी जाय पुलिस कर्मियों की ड्यूटी

पुलिस कर्मियों की ड्यूटी शिफ्टवार और रोटेशनवार लगायी जाय।इसके अलावा किसी भी पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगातार धूप ने न लगाई जाए।डीजीपी ने कहा है कि अस्वस्थ और शारीरिक रूप से बीमार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी धूप में  न लगायी जाए ।थाना और पुलिस लाइन तथा बैरिकों में प्रतिदिन गणना के समय पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य और कुशलता की जानकारी थाना प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी द्वारा की जाये ।डीजीपी ने कहा है कि हीटवेव के लक्षण होते ही पुलिस कर्मियों को तत्काल समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाए ।

हीटवेव से पीड़ित पुलिस कर्मियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए

डीजीपी ने अफसरों से कहा है कि वह प्रशासन तथा चिकित्सा विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर हीटवेव से पीड़ित पुलिस कर्मियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए ।अग्निशमन के वाहन व कर्मियों का स्ट्रेटजिक व्यवस्थापन किया जाये ।सभी अग्निशमन स्टेशनों को उच्च एलर्ट पर रखा जाए । आग की छोटी से छोटी सूचना पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए।डीजीपी ने कहा कि अग्निजनित दुर्घटनाओं के संवदेनशील स्थानों और हॉटस्पाट को हर हाल में चिन्हित कर लिया जाये ।डीजीपी ने कहा कि शॉपिंग माल्स व गेमिंग जोन तथा मल्टीस्टोरी कॉम्पलेक्स और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों तथा विद्यालयों व रेलवे और बस स्टेशनों तथा होटल और रेस्टोरेंट का हर हाल में अग्निशमन ऑडिट कराया।

अग्निशमन वाहनों को कहीं पर भी न होने पाए  ट्रैफिक जाम की समस्या 

डीजीपी ने कहा कि आग की घटनाओ के पश्चात पुलिस और यातायात कर्मी तथा फायर सर्विस विभाग से और अधिक समन्वय स्थापित कर तत्काल कड़ी करें। अग्निशमन वाहनों के आवागमन के दौरान कहीं पर भी ट्रैफिक जाम की समस्या न होने पाए ।डीजीपी ने अफसरों से निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *