मोहनलालगंज:परसपुर ठठ्ठा में कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध निर्माण जारी,क्लिक करें और भी खबरें

-ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणो का आरोप शिकायत के बाद भी नही रूका अवैध निर्माण,मंडलायुक्त,डीएम व सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर कार्यवाही के लिये दर्ज करायी शिकायत

  • -अनुपम मिश्रा

लखनऊ।मोहनलालगंज तहसील में तैनात अफसरो की लापरवाही से सरकारी जमीनो से अवैध कब्जे हटने का नाम नही ले रहे  राजस्वकर्मियो की लापरवाही से  एंटी भूमाफिया अभियान राजधानी के मोहनलालगंज तहसील में  फेल होता नजर आ रहा है।ग्राम प्रधानो समेत ग्रामीणो की सरकारी जमीनो पर अवैध कब्जे की शिकायतो पर कार्यवाही की बजाये अफसर व राजस्वकर्मी ठंडे बस्ते में डाल दे रहे है।जिसके चलते अवैध कब्जाधारक बेधड़क होकर सुरक्षित सरकारी जमीनो पर कब्जा कर निर्माण करा रहे हैं.मोहनलालगंज तहसील के परसपुर ठ्ठठा गांव में कब्रिस्तान व ग्राम समाज की सरकारी जमीनो पर अवैध कब्जा कर निर्माण कराये जाने की महिला ग्राम प्रधान समेत दर्जनो ग्रामीणो ने एसडीएम,मंडलायुक्त समेत सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।लेकिन शिकायत के एक माह से ज्यादा बीत जाने के बाद भी लापरवाह अफसरो ने  सरकारी जमीनो से अवैध कब्जा हटाने की जहमत नही उठायी।बस कागजो में एक दूसरे को अवैध कब्जा हटाने का निर्देश आदेश देते रहे।प्रधान राजवती ने बताया उनकी ग्राम पंचायत में स्थित खसरा स०38 रकबा-0.710हेक्टेयर भूमि सरकारी अभिलेखो में सुरक्षित कब्रिस्तान दर्ज है समेत अन्य सरकारी जमीनो पर गांव के कुछ एक लोगो ने कब्जा कर अवैध पक्का निर्माण शुरू कर दिया.13जून को एसडीएम मोहनलालगंज से लिखित शिकायत कर सरकारी जमीनो से अवैध कब्जा हटाने की मांग की गयी जिसके बाद भी हल्का लेखपाल ने अवैध कब्जेदार के प्रभाव में आकर कोई कार्यवाही नही की।प्रधान राजवती ने बताया तहसील प्रशासन द्वारा शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही ना होने पर मंडलायुक्त,डीएम समेत सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर सरकारी जमीनो से अवैध कब्जा हटाये जाने की मांग की गयी हैं।

तीन दिनो से लापता युवक का सई नदी में उतराता मिला शव

निगोहां थाना क्षेत्र के अहिनवार गांव से तीन दिन पहले सदिंग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हुये युवक का सई नदी में बुधवार की सुबह शव उतराता मिला।उधर से गुजरे ग्रामीणो ने नदी में लापता युवक का शव उतराता देख परिजनो को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर परिजनो समेत ग्रामीणो की भारी भीड़ जमा हो गयी।सूचना के बाद थाना प्रभारी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को नदी से बाहर निकलवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।निगोहां के अहिनवार गांव निवासी सुरेश कुमार ने बताया उनका बेटा प्रमोद यादव (32वर्ष) सोमवार की शाम घर से निकला था लेकिन देर रात तक वापस नही आया जिसके बाद काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नही चल पा रहा था।बुद्ववार की सुबह गांव के बाहर से गुजरी सई नदी में बेटे का शव उतराता देख उधर से गुजरे ग्रामीणो ने परिजनो को सूचना दी।जिसके बाद परिजनो समेत ग्रामीणो की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गयी।सूचना के बाद थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को नदी से बाहर निकलवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।मृतक के पिता सुरेश ने बताया कि उनका बेटा प्रमोद शराब के नशे का आदी था, पांच वर्ष पहले बेटे का धूमधाम से विवाह किया था,लेकिन बेटे की अत्यधिक शराब पीने की लत से परेशान होकर पत्नी उसे छोड़कर चली गयी थी।जिसके बाद से नशे का आदी बेटा की कई दिनो तक घर वापस नही आता था।पिता ने अत्याधिक शराब पीने के चलते नदी में गिरकर बेटे की मौत होने की आंशका जताई है।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

दबंगो ने उधार दिये गये पैसे मंगाने पर युवक को पीटा

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भीलमपुर मजरा कुड़ौली गांव निवासी नीरज ने बताया मेरे भाई राहुल ने छोटू को 1500रूपये उधार दिये थे,बीते मगंलवार को अपने उधार दिये गये पैसे छोटू से मगांने गया तो मौके पर मौजूद कमलेश व परमा ने पैसे देने से मना कर दिया ओर गाली-गालौज करते हुये भाई राहुल की लाठी-डंडो से  व बेल्टो से बुरी तरह पिटाई कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया ओर दोबारा पैसे मंगाने पर जान से मारने की धमकी देते हुये तीनो आरोपी मौके से भाग निकले।जिसके बाद गम्भीर रूप से घायल भाई को इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर गये,जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुयी हैं।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपियो के विरूद्व मारपीट,जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।

किसान को वसीयत कराने का झांसा देकर रिश्तेदार ने जमीन की करा ली रजिस्ट्री

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के रायभानखेड़ा गांव निवासी ईश्वरदीन ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया अपनी कृषि योग्य भूमि की वसीयत रिश्तेदार महेश्वरी निवासी चौतरा मजरा मितौली आदमपुर थाना गोसाईगंज को करने के लिये बीती 23मार्च को मोहनलालगंज तहसील परिसर में बने सब रजिस्टार आफिस गया था,जहां उसके साथ धोखाधड़ी व जालसाजी करते हुये रिश्तेदार महेश्वरी ने वसीयत कराने की बजाय उक्त जमीन पवन कुमार निवासी पदमिनखेड़ा मजरा हुलासखेड़ा थाना मोहनलालगंज के नाम रजिस्ट्री करा दी ओर खुद गवाह बन गयी‌‌‌।जिससे उसे शक ना हो‌।30मार्च को जब उसने सब रजिस्टार आफिस में वसीयतनामे की कापी निकलवाने पहुंचा तो उसे रिश्तेदार द्वारा की गयी धोखाधड़ी का पता चला।जिसके बाद उसके पैरो तले जमीन खिसक गयी ओर रिश्तेदार महेश्वरी को फोन कर विरोध जताया तो उसने किसी से भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित के द्वारा दी गयी तहरीर पर जांच में लगाये गये आरोप सही पाये जाने पर उच्चाधिकारी के आदेश के बाद जालसाज पवन व महेश्वरी के विरूद्व धोखाधड़ी,जालसाजी समेत अन्य गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

खेत में कीटनाशक दवाओ का छिड़काव करते किसान बेहोश हुये किसान की मौत

निगोहां थाना क्षेत्र के रमपुरा गांव में बुधवार को खेत मे कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा किसान अचानक से बेहोश होकर खेत में गिर पड़ा।जिसके बाद आस-पास खेतो में मौजूद लोगो की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन आनन फानन बेहोशी की हालत में किसान को निजी वाहन से इलाज के लिये अस्पताल ले जाते समत रास्ते में मौत हो गयी।परिजनो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।निगोहां के रमपुरा गांव निवासी निवासी घनश्याम (26वर्ष) खेती-किसानी करते थे, बहनोई सुखराम ने बताया बुधवार को साला घनश्याम अपने खेतो में कीटनाशक दवा का छिड़काव करने गये थे,और छिड़काव करते समय गश खाकर खेत में गिर गया।खेत में उसे बेहोश पड़ा देख आसपास मौजूद लोगो ने परिजनो को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन निजी वाहन से इलाज के लिये अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में घनश्याम की मौत हो गयी।परिजनो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में खेतो में कीटनाशक दवाओ के छिड़काव करते समत दवाओ में मौजूद जहर के प्रभाव से मौत होने की आंशका है,पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *