मोहनलालगंज:PGI के CMS पर पूर्व अध्यक्ष ने लगाया प्रताड़ना का आरोप,क्लिक करें और भी खबरें

-सीएमएस की प्रताड़ना से अजीज नार्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की पूर्व अध्यक्ष ने शुरू किया सांकेतिक धरना,नौ सूत्रीय मांगे माने जाने के बाद धरना खत्म करने की चेतावनी

  • अनुपम मिश्रा

लखनऊ।पीजीआई अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुये पूर्व अध्यक्ष व सीनियर नर्सिंग आफीसर सीमा शुक्ला ने अपनी नौ सूत्रीय मांगो को पूरा किये जाने तक गुरूवार को सांके‌तिक धरना पर बैठ गयी।नार्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की पूर्व अध्यक्ष सीमा शुक्ला ने कहा उन्होने पीजीआई के निदेशक को पत्र लिखकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पर व्यक्तिगत रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुये कहा प्रताड़ना पर तत्काल अकुंश लगाया जाये.उन्हो‌ने पत्र में नार्सिंग सवंर्ग मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के अधीन नही है इस लिए नियमानुसार नर्सिंग सवंर्ग को टारगेट ना किया जाये,संस्थान में नर्सिंग संवर्ग की डयूटी में किसी भी विभागाध्यक्ष का हस्तेक्षप कतई ना हो,नर्सिंग संवर्ग का एसीआर सीएनओ द्वारा भरा जाये,एनएस,डीएनएस,एएनएस एसएनओ,एनओ को कार्यनुसार दायित्व दिये जाये,संस्थान के समस्त कैडर को उनके नियमानुसार कार्य दिये जाये,संस्थान की जिन भी फैकल्टी को प्रशासनिक कार्य दिये गये है उन्हे वापस लिया जाये,नर्सिंग संवर्ग एवं संस्थान के समस्त कैडरो के 50प्रतिशत,डीए का एलाउण्सेस अभी तक नही लगाया गया है,इसे जल्द से जल्द लगाया जाये.कैडर पुर्नगठन हुये लगभग दो साल होने जा रहे हैं लेकिन अभी तक उसके रूके एरियर का भुगतान तत्काल कराया जाये।पूर्व अध्यक्ष ने लिखे पत्र में आरोप लगाये हुये कहा व्यक्तिगत रूप से मेरी ड्यूटी को लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा मेरी इंचार्ज पर दबाव बनाया जाता है जो नियमानुसार गलत है,उन्होने कहा दस साल नार्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की अध्यक्ष रही हूं दो हजार नार्सिंग संवर्ग में केवल मेरी ड्यूटी को लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दबाब बना रहे है जिससे अपने मुद्दो और मांगो को लेकर भटक जाये ओर पीछे हट जाये।पूर्व अध्यक्ष ने कहा मांगे पूरी होने तक वो प्रतिदिन चार घंटे सांकेतिक धरना देगी।

रंजिश में सगे भाईयो ने युवक को पीटा,मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के खुजौली मजरा उदवतखेड़ा गांव निवासी कमल किशोर ने बताया बीते बुद्ववार को पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही अशोक ने अपने भाई प्रदीप व राजा के साथ गाली-गालौज करते हुये लाठी डंडो से जमकर पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकलें।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपी सगे भाईयो पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।

दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजनो ने विवाहिता को घर से निकाला,मुकदमा दर्ज

गोसाईगंज क्षेत्र के अमेठी नगर पंचायत के अंसारी वार्ड निवासी नाजरीन ने मोहनलालगंज पुलिस से शिकायत करते हुये बताया
दो वर्ष पूर्व वसीम निवासी मऊ थाना मोहनलालगंज के साथ हुआ था,शादी के कुछ दिनो बाद से ही दहेज की मांग को लेकर पति,फुफवा सास,सास,देवर व ससुर उसे आये दिन प्रताड़ित कर मारपीट करने लगे ओर दहेज में पचास हजार रूपये व बाइक की मांग पूरी होने के बाद ही घर में घुसने देने की बात कहकर निकाल दिया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़िता की तहरीर पर पति समेत ससुरालीनो पर दहेज प्रताड़ना,मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।

अनियंत्रित रोडवेज सब ने कार में मारी टक्कर,चालक घायल

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हरकंशगढी गांव के पास गुरूवार को अचानक से हाइवे पर आये बाइक सवार को बचाने के चक्कर में लखनऊ से रायबरेली जा रही रोडवेज की सवारियों से भरी सरकारी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर फांद कर दूसरी पटरी पर जा रही कार से टकरा गयी।दुर्घटना के बाद हाइवे की रायबरेली से लखनऊ जाने वाली एक पटरी पर जाम लग गया‌‌‌।दुर्घटना में कार चालक हर्षित शुक्ला निवासी उन्नाव गम्भीर रूप से घायल हो गया‌‌।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन कार में फंसे चालक को बाहर निकलवाकर इलाज के लिये सीएचसी भेजा,जहां डाक्टर ने उसकी हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।वही रोडवेजबस बैठी सवारियां बाल बाल बच गयी।यात्रियो को दूसरी बस में बिठाकर भेजा गया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने कहा दुर्घटना करने वाली बस व कार को कब्जे में ले लिया गया है.पीड़ित कार मालिक के तहरीर देने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

मुकदमें में धारा बढाने जाने की मांग को लेकर किन्नरो ने दूसरे दिन भी कोतवाली में किया हगांमा
-एसीपी व इंस्पेक्टर ने न्यायालय से परमिशन लेने के बाद दोबारा मेडिकल कराये जाने का पीड़ित किन्नर को दिया आश्वासन

मोहनलालगंज के मऊ गांव में विवाद के बाद किन्नर पर ईट से जानलेवा हमले के आरोपियो पिता-पुत्रो समेत चार अज्ञात लोगो पर पर दर्ज किये गये मुकदमें में गैर इरादन हत्या की धारा ना बढाये जाने को नाराज दर्जनो किन्नरो ने पीड़ित किन्नर प्रियंका सिंह रघुवंशी के साथ गुरूवार की शाम एक बार फिर कोतवाली पहुंचकर हगांमा शुरू कर दिया,इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी,जिसके बाद पुलिस ने लाठिया फटकार भीड़ को खदेड़ा।मौके पर पहुंचे एसीपी राधा रमण सिंह ने इंस्पेक्टर आलोक राव समेत पुलिस फोर्स की मौजूदगी में पीड़ित किन्नर प्रियंका सिंह रघुवंशी से वार्ता करते हुये कहा न्यायालय से आदेश लेकर डाक्टरो के पैनल से दोबारा चोटो का मेडिकल कराया जायेगा,मेडिकल में गम्भीर चोटो की पुष्टि होने पर दर्ज मुकदमें गैर इरादन हत्या की धारा की बढाने के साथ आगे की कार्यवाही की जायेगी।पुन: मेडिकल कराये जाने के लिये पीड़ित किन्नर प्रियंका सिंह रघुवंशी से पुलिस ने प्रार्थना पत्र भी लिया।जिसके बाद आक्रोशित किन्नर शांत हुये ओर वापस लौट गये।तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित किन्नर का न्यायालय से परमिशन लेने के बाद दोबारा मेडिकल कराया जाये,मेडिकल रिपोट के आधार पर दर्ज मुकदमें में धाराओ की बढोत्तरी की जायेगी।

चोरी की बढती घटनाओ से नाराज ग्रामीणो ने टोलिया बनाकर शुरू की गांवो में पैदल गश्त

निगोहां थाना क्षेत्र के कुशमौरा,बरवलिया,बाजपेयीखेड़ा गांवो में बीते 24 दिनो में हुयी आठ चोरी की घटनाओ का खुलासा पुलिस द्वारा ना किये जाने पीड़ितो समेत ग्रामीणो में आक्रोश व्याप्त है।नाराज ग्रामीणो ने पुलिस पर गश्त ना करने का आरोप लगाते हुये गांवो में खुद से सुरक्षा का मोर्चा सभांलते हुये टोलिया बनाकर चोरी की घटनाओ को रोकने के लिये लांठी डंडे लेकर रात्रि में पैदल गश्त शुरू कर दी है जिससे चोरी की घटनाओ को रोका जा सके।ज्ञात हो बीते मगंलवार की रात बैखोफ चोरो ने बरवलिया गांव में स्कूल प्रबंधक शैल बाजपेयी व किसान सज्जनलाल व 10जून की रात कुशमौरा गांव के किसान ह्रदेश कुमार,राजगीर सुनील उर्फ पप्पू शर्मा,भूसा व्यापारी रामपाल रावत व 30जून की रात कुशमौरा में किसान सोनू कश्यप व श्यामलाल व बाजपेयीखेड़ा गांव में किसान सुनील पांडे के घरो में धावा बोलकर लाखो के जेवरात व नगदी उड़ा दी थी।चोरी की घटनाओ के 24दिन बीत जाने के बाद भी खुलासा ना होने से क्षेत्रीय लोगो में आक्रोश व्याप्त है।एसीपी राधा रमण सिंह ने बताया सभी चोरी की घटनाओ के खुलासे के लिये सर्विलांस व क्राइम समेत पुलिस की कई टीमो को लगाया गया है,जल्द ही चोरो को पकड़कर घटनाओ का सफल अनावरण किया जायेगे।सुरक्षा की दृष्टिगत चोरी होने वाले गांवो में पुलिस की गश्त बढा दी गयी हैं।वही ग्रामीणो से भी सजग रहने की अपील की गयी है।

आंख की बीमारी से परेशान दिव्यांग ने फांसी लगाकर दी जान

निगोहां थाना क्षेत्र के शेरपुर लवल गांव में गुरूवार को दिव्यांग युवक ‌ने आंख की बीमारी से तंग आकर सुसाइड नोट लिखने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।परिजनो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक दिव्यांग के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।निगोहां के शेरपुर लवल गांव निवासी शांति देवी ने बताया उनके छोटे बेटे वीरेंद्र( 22वर्ष) की दायी आंख पहले से खराब थी ओर बांयी आंख से भी उसे पिछले एक महीने से दिखना बंद हो गया था।जिसकी दवा भी चल रही थी लेकिन कोई फायदा नही हो रहा था।जिसको लेकर बेटा बहुत परेशान था, गुरुवार की दोपहर तीन बजे के करीब गांव के किनारे बनी अपनी कालोनी में मवेशियों के लिए भूंसा लेने गई तो देखा कि उसके बेटे का शव रस्सी के सहारे फंदे से लटक देखा तो चीख पड़ी,जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी।परिजनो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर जामा तलाशी ली जेब में एक सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने लिखा था कि बिना आंख के जीवन बेकार है इसलिए वह आत्महत्या कर रहा है।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया मृतक दिव्यांग के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया गया है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *