LUCKNOW:धोखाधड़ी और ब्लेकमेलिंग के आरोप में शालिनी मिश्रा पर श्रेया ग्रुप ऑफ कम्पनीज ने दर्ज कराई रिपोर्ट

-हजरतगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी

लखनऊ : लखनऊ पुलिस ने धोखाधड़ी और ब्लेकमेलिंग के गंभीर आरोपों में शालिनी मिश्रा के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की है। यह शिकायत श्रेया ग्रुप ऑफ कम्पनीज के अध्यक्ष हेमंत कुमार राय द्वारा की गई है, जिसने शालिनी मिश्रा पर कंपनी के आंतरिक दस्तावेजों और संवेदनशील जानकारी का दुरुपयोग कर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है।श्रेया ग्रुप ऑफ कम्पनीज की ओर से दर्ज एफआईआर के अनुसार, शालिनी मिश्रा, जो कंपनी में एक महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत थीं, ने धोखे से कई महत्वपूर्ण और गोपनीय दस्तावेज हासिल किए और इसके आधार पर कंपनी से बड़ी रकम की मांग की. जब कंपनी ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया, तो उन्होंने ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी. इसके अलावा शालिनी मिश्रा पर एमएमएस वायरल कर बदनाम करने का आरोप भी लगाया गया है,वही कंपनी के अध्यक्ष हेमंत कुमार राय ने बताया शालिनी मिश्रा, उनके पिता राम शरण मिश्रा के अलावा गुलिसता (मुस्कान), सुनील कुमार गुप्ता, बृजेश कुमार और अखिलेश कुमार तिवारी करोड़ों रुपए कंपनी से लिए हुए हैं, जिसे कंपनी को देना ना हो इसलिए खड्यंत्र रच रहे हैं । इसमें कई लोग और  शामिल है जो पुलिस जांच के दौरांन सामने आएंगे और अन्य अन्य कई लोगों की संलिपिटता सामने आएगी वहीं, श्रेया ग्रुप ऑफ कम्पनीज की ओर से कहा गया है कि हमारी कंपनी में किसी भी प्रकार की अनैतिक और अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमने इस मामले को कानून के समक्ष रखा है और हमें न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है.”उन्होंने पुलिस से इस मामले में शिकायत दर्ज कर आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *