LUCKNOW:लोनिवि कर्मचारी उषा की मौत को लेकर हो उच्च स्तरीय जांच,दोषियों को मिले दंड

मुख्यमंत्री को भेजा गया पत्र,पीडब्ल्यूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने पत्र में लगाए आरोप

लखनऊ। पीडब्ल्यूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भारत सिंह यादव ने लोक निर्माण विभाग में कार्यरत कुमारी उषा गौतम की मौत की जांच कराने और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
प्रदेश अध्यक्ष भारत सिंह यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर कहा है कि कुमारी उषा वरिष्ठ सहायक कार्यालय प्रमुख अभियंता लोनिवि में तैनात थी।कुमारी उषा ने 31 दिसंबर 2020 में विभागीय कर्मचारियों और संगठन के पदाधिकारियों द्वारा उत्पीड़न और बलात्कार का शिकार होने के कारण आत्म हत्या कर ली।प्रदेश अध्यक्ष भारत सिंह यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर कहा है कि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार और ओमप्रकाश महामंत्री कार्यालय प्रमुख अभियंता /मुख्य अभियंता मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन लोनिवि उत्तर प्रदेश लखनऊ के पदाधिकारी है।प्रदेश अध्यक्ष भारत सिंह यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर कहा है कि कर्मचारी कुमारी उषा भी इन्ही के संगठन में महिला संगठन मंत्री थी।बिरेंद्र कुमार और ओमप्रकाश ने काफी समय तक कुमारी उषा का यौन शोषण किया।इसी बीच वह गर्भवती हो गई।कुमारी उषा ने जब बिरेंद्र से शादी करने का दबाव बनाया गया तो ओमप्रकाश ने उसका तेलीबाग स्थित एक नर्सिंग होम में गर्भपात करा दिया गया।इसी बीच बिरेंद्र ने उसे आश्वाशन दिया गया कि गर्भपात कर दो उसके बाद शादी करेंगे।गर्भपात करने के बाद उषा ने पुनः शादी का दबाव बनाया तो बिरेंद्र ने उषा को करीब छह बजे ओमप्रकाश के साथ लेकर राजकीय वाहन चालक संघ के संघ भवन में लेकर आए।वही पर उषा को बिजली का करंट लगा दिया। करंट देने के समय उनके और भी कई साथी मौजूद थे।
प्रदेश अध्यक्ष भारत सिंह यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर कहा है कि इसकी शिकायत पूर्व में भी उनके द्वारा की गई लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई।प्रदेश अध्यक्ष भारत सिंह यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज इस आत्महत्या के मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।उन्होंने कहा है कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *