LUCKNOW: बीबीडी थाने का सिपाही पांच हज़ार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

– महिला के खिलाफ दर्ज मुकदमे से दो नाम निकलवा कर सुलह कराने की एवज में मांगी थी घूस
-इससे पहले घूस लेते उप निरीक्षक भी हो चुका गिरफ्तार,बढ़ने लगी घूस खोरी

लखनऊ ।लखनऊ कमिश्नरेट के थानों में घूस खोरी इन दिनों चरम पर है। सैरपुर थाने के उपनिरीक्षक योगेश सिंह की रिश्वत के साथ रंगे हाथ हुई गिरफ्तारी को अभी लोग भूल भी नही पाये थे कि आज भ्रष्टाचार निवारण संगठन के डीआईजी राजीव मल्होत्रा की तेजतर्रार ट्रैप टीम ने बीबीडी थाने में तैनात प्रभारी निरीक्षक का कारखाश आरक्षी चालक राहुल शुक्ला को रंगे हाथ पांच हज़ार रुपए की घूस लेते हुए इंपीरियल लॉन के सामने मानस गार्डन के मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है।भृष्टाचार निवारण संगठन के डीआईजी राजीव मल्होत्रा ने इंस्पेक्टर प्रवीण सान्याल के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा पांच हजार की घूस लेते हुए पकड़े गए सिपाही राहुल शुक्ला के खिलाफ ग्राम अमर बोझा गोसाईगंज के रहने वाले राकेश कुमार पांडे ने शिकायत की थी कि उनकी भाभी कुसुम पांडे के खिलाफ बीबीडी थाने में धारा 323 /504 /506 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें सुलाह कराने एवं दो लोगों के नाम मुकदमे से निकाले जाने की एवज में सिपाही ने पांच हजार की रिश्वत मांगी थी।भृष्टाचार निवारण संगठन के डीआईजी राजीव मल्होत्रा ने राकेश कुमार पांडे की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम को गठित किया।टीम आनन फानन में पूरी रणनीति तैयार कर घूसखोर सिपाही को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया। घूसखोर सिपाही राहुल शुक्ला के खिलाफ लखनऊ कमिश्नरेट के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है ।सबसे अहम बात यह है कि अभी एक सप्ताह पूर्व ही लखनऊ कमिश्नरेट के सैरपुर थाने की बौरूमऊ चौकी के इंचार्ज योगेश सिंह को भी सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया सिपाही राहुल शुक्ला के साथ साथ इस मुकदमें की विवेचक महिला उपनिरीक्षक भी संदेह के घेरे में आ गई है।सूत्र बताते है कि महिला उपनिरीक्षक ने कारखास सिपाही राहुल शुक्ला के जरिये ही राकेश कुमार पांडे से रिश्वत की रकम की डिमांड करवाई गई थी ।हालांकि भृष्टाचार संघटन की टीम ने घूस की रकम के साथ फिलहाल सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है।हलाकि इस मामले में महिला उप निरीक्षक की संलिप्तता है या नही इसको लेकर टीम अभी जांच में जुटी हुई है।डीआईजी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि महिला उप निरीक्षक की भी जांच कराई जा रही है दोषी होगी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *