मोहनलालगंज:SDM ने छापेमारी कर पकड़ा अवैध खनन,अन्दर देखें और कई खबरें

निगोहां के रामदासपुर गांव में  एक पुकलैडं सहित तीन डम्पर सीज, खनन माफिया व गुर्गे  मैदान छोड़ कर भागे

  • अनुपम मिश्रा

लखनऊ।मोहनलालगंज तहसील के रामदासपुर गांव में बीते कई दिनों से अवैध खनन किये जाने की सूचना पर बुद्ववार की देर रात एसडीएम डा०शुभी सिहं ने राजस्व व पुलिस टीम के साथ छापेमारी की तो खनन करा रहे माफिया लग्जरी वाहनो में सवार होकर मौके से भाग निकले।एसडीएम ने छापेमारी के दौरान मौके पर अवैध खनन में लगी एक पुकलैड मशीन सहित तीन डम्फरो को मौके से पकड़कर निगोहा पुलिस के हवाले किया।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पुकलैंड सहित डम्फरो को सीज कर जुर्माने की कार्यावाही के लिये जिलाधिकारी समेत खनन विभाग को रिपोट भेजी है।मोहनलालगंज तहसील के रामदासपुर सहित अन्य गांवो में बीते क ई दिनो से अवैध खनन किये जाने की मिल रही सुचनाओ के बाद बुद्ववार की देर रात उपजिलाधिकारी डा०शुभी सिहं ने थाना प्रभारी जीतेन्द्र प्रताप सिहं सहित राजस्व व पुलिस टीम के साथ रामदासपुर गांव में अवैध खनन कराये जाने वाली जगह पर छापेमारी की तो हड़कम्प मच गया,जिसके बाद खनन माफिया अपने गुर्गो समेत स्कार्पियों कार से मौके से भाग निकला,जिसके बाद एसडीएम ने खनन में लगी पुकलैंड मशीन सहित तीन मिट्टी लदे डम्फरो को पकड़कर पुलिस के हवाले किया,वही मौके पर मौजूद लोग खनन से सम्बंधित कोई दस्तावेज नही दिखा सके।पुलिस ने वाहनो को निगोहां थाने ले जाकर सीज करने की कार्यवाही की।थाना प्रभारी ने बताया खनन अधिकारी दिनेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मौके से भागे खनन माफिया समेत गुर्गो की स्कार्पियों नम्बर के आधार पर तलाश शुरू कर दी गयी है।

 किसानो को नैनो यूरिया के बारे में किया जागरूक

मोहनलालगंज ब्लाक सभागार में गुरुवार को इफको नैनो यूरिया तरल पर आधारित किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक अमरेश कुमार रावत व जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन दिनेश तिवारी ने क्षेत्र के अलग अलग गाँवो से आये हुए सैकड़ो किसानों से संवाद स्थापित किया। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता लोकेश त्रिपाठी ने मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। विधायक अमरेश कुमार रावत ने अपने संबोधन के जरिये नैनो यूरिया के उपयोग के बारे में किसानों को प्रेरित किया एवं जैविक खेती मैं नैनो यूरिया के महत्व पर विस्तृत से प्रकाश डाला गया वही गोवंश प्रबंधन के बारे में भी चर्चा की गयी। जिला सहकारी बैंक चेयरमैन दिनेश तिवारी ने यूरिया के उपयोग एवं महत्व समितियों के कायाकल्प गेहूं एवं धान खरीद के बारे में विस्तृत चर्चा की। ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला द्वारा रासायनिक उर्वरकों को कम प्रयोग करके नैनो यूरिया के प्रयोग करने के लिए किसानों को प्रेरित किया गया।वही क्षेत्रीय प्रबंधक इफको अरविंद कुमार यादव ने अपने संबोधन में किसानों को नैनो यूरिया के इस्तेमाल एवं होने वाले लाभ को अवगत कराते हुए नैनो यूरिया के प्रयोग की विधि पर प्रकाश डाला जिसमे बताया कि 500मिली लीटर की एल बोतल को किसान एक एकड़ भूमि पर इस्तेमाल कर सकता है।जिसके बाद वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर सत्येंद्र उपाध्याय द्वारा नैनो यूरिया की उपयोगिता और पारंपरिक यूरिया से होने वाले दुष्परिणामो से भी अवगत कराया एवं जल विलय उर्वरक के बारे में भी किसानों को बताया और इसका इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया।गोष्ठी में प्रमुख रूप से शुगर केन फेडरेशन के निदेशक मनीष साहनी,बीडीओ निशान्त राय,एडीओ कोऑपरेटिव प्रदीप कुमार,भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी,जिला महामंत्री रामलाल वर्मा,नीरज त्रिवेदी,साधन सहकारी समिति समेसी अध्यक्ष सतेंद्र मौर्या सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त ने मोहनलालगंज ब्लाक व तहसील का किया औचक निरीक्षण,अधिकारी व कर्मचारी मिले नदारद

रायबरेली मे बैठक कर लखनऊ लौट रहे मंडलायुक्त रंजन कुमार ने गुरूवार को मोहनलालगंज ब्लाक व तहसील का औचक निरीक्षण किया,इस दौरान दोनो ही कार्यालयो पर अधिकारियों व कर्मचारियों के समय से पहले नदारद मिलने पर कड़ी नाराजगी जतायी।मंडलायुक्त रजंन कुमार ने दोनो ही कार्यालयो में बायो मैट्रिक मशीन से हाजिरी लगवाये जाने सहित स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। इस दौरान अधिवक्ताओ ने मंडलायुक्त से तहसील में एक भी नायाब तहसीलदार की नियुक्ती ना होने की शिकायत की‌।एसडीएम कार्यालय में बैठकर मंडलायुक्त ने फरियादियों की शिकायते सुनकर मौके पर मौजूद अफसरो को शिकायतो के निस्तारण के निर्देश दिये।गुरूवार को रायबरेली में बैठक में शामिल होकर लखनऊ लौट रहे मंडलायुक्त रंजन कुमार‌ मोहनलालगंज ब्लाक कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो हड़कम्प मच गया,मंडलायुक्त को निरीक्षण के दौरान  बीडीओ समेत क ई अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थिति मिले जिस पर नाराजगी जताते हुए उन्होने बीडीओ से फोन पर गैरहाजिर होने का कारण पूछा तो बीडीओ निशान्त राय ने चौपाल मे होने की बात बताई, जिसके बाद आयुक्त ने उपस्थिति पंजिका मगाकर चेक किया तो मौके से छः कर्मचारी हाजिरी लगाकर गायब मिले जिस पर आयुक्त ने गायब कर्मचारियो को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये इसी बीच सिसेंडी से आए फरियादी सलारी ने परिवार रजिस्टर नकल जारी न करने की शिकायत की इस आयुक्त ने फोन कर पंचायत सचिव को फटकार लगाई व लिखित स्पष्टीकरण मांगा,वही ब्लाक कार्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त ना होने पर फटकार लगायी।ब्लाक का निरीक्षण करने के बाद मंडलायुक्त रंजन कुमार मोहनलालगंज तहसील के औचक निरीक्षण पर पहुंचे तो वहा हड़कम्प मच गया,तहसील निरीक्षण के दौरान ने नायब कोर्ट गोसाईगंज, मोहनलालगंज व निगोहा बंद देखकर कड़ी नाराजगी जताते हुये मौके पर मौजूद एसडीएम डा०शुभी सिहं से कोर्ट बंद होने का कारण पुछा तो पता चला यहा एक भी नायाब तहसीलदार तैनात नही है।मौके पर मौजूद अधिवक्ताओ ने मंडलायुक्त से नायाब तहसीलदारो को नियुक्त किये जाने की मांग की।जिस पर उन्होने जल्द ही नायाब तहसीलदारो की नियुक्ती का आश्वासन दिया।

 जिलाधिकारी ने तहसीलदार को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

गणतंत्र दिवस 2022 पर आयोजित परेड एवं बीटिंग द रिट्रीट सकुशल संपन्न कराने पर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मोहनलालगंज तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा गणतंत्र दिवस 2022 पर आयोजित परेड एवं बीटिंग द रिट्रीट सकुशल संपन्न कराने पर प्रशस्ति पत्र प्राप्त होने पर तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा  ने बताया कि वह गौरवान्वित हैं।तहसील अधिकारियों व कर्मचारियों ने तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा को सम्मानित होने पर बंधाई दी।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *