LUCKNOW:आज का युग कौशल विकास का युग:दीपा एच द्विवेदी

-चंद्रा आईटीआई का चौथा दीक्षांत समारोह संपन्न

लखनऊ। चंद्रा आईटीआई का चतुर्थ दीक्षांत समारोह रविवार को संपन्न हुआ।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ की प्रोफेसर डा दीपा हंसराज द्विवेदी ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में वर्ष 2018, 2019 व 2020 में प्रवेशित छात्रों को औपचारिक रूप से उनके राष्ट्रीय व्यवसायिकप्रमाणपत्र दिए गए। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रोफेसर दीपा एच द्विवेदी ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज का युग कौशल विकास का युग है। हमारे देश में युवाओं की काफी बड़ी संख्या है जो अपना कौशल विकास कर उद्यमिता के क्षेत्र में कदम बढ़ा सकता है। युवाओं के हाथ में हमारे राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी है। युवाओं को अपने कौशल का सही इस्तेमाल कर देश की प्रगति के योगदान देना चाहिए। संस्थान के निदेशक डॉ श्रीषचंद्रा ने विद्यार्थियों को कौशल विकास के लिए प्रेरित किया और उनको अपने कौशल का सही और सुचारू रूप से इस्तेमाल करके अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर चन्द्रा आईटीआई के शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *