LUCKNOW:PM के जन्मदिन पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन,क्लिक करें और भी खबरें

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर चल रहे सेवा पखवाड़े में आज भाजपा चिनहट ग्रामीण मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा  मल्हौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि रहे भाजपा जिला महामंत्री धर्मेंद्र सिंह ने हेल्थ चेकअप, टीकाकरण ,वैक्सीन,बूस्टर डोज का जायजा लिया, इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह सूरज  ने कार्यकर्ताओं को PM के जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि मोदी जी व्यक्तित्व के धनी है,उनका संघर्ष व प्रशासनिक कार्य कुशलता संपूर्ण जीवन संगठन के लिए समर्पित रहा,उसी रूप में जन्मदिवस को सेवा कार्य हेतु मनाने का आग्रह किया गया और आए हुए पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ-साथ लोगो से बूस्टर डोज लगवाने का आग्रह भी किया गया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर अतुल वर्मा,सहित डॉक्टर स्टाफ और मण्डल के पदधिकारी महामंत्री सोनपाल सिंह सोनू , मण्डल मंत्री विशाल गुप्ता,ऋतु कश्यप,मुकेश रावत,मनीष विश्वकर्मा मंडल उपाध्यक्ष गुरसरन मौर्य,सुमन तिवारी, शीलू सिंह,शिवदेवी,रवि गौतम,शालिनी श्रीवास्तव,प्रतिमा सिंह, जितेंद्र रावत,रंजीत राजपूत सोशल मीडिया प्रमुख,ओ बी सी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष किरण प्रकाश विश्वकर्मा भाजपा के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

कठौता झील में उतराता मिला युवक का शव

राजधानी के चिनहट थानाक्षेत्र की कठौता झील में सोमवार सुबह एक युवक शव उतराता पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।पुलिस के मुताबिक राहगीरों से सुबह करीब 7 बजे सूचना मिली थी कि एक युवक का शव कठौता झील में उतरा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को झील से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।सब इंस्पेक्टर सूर्य प्रताप सिंह के मुताबिक मृतक के शरीर पर सफेद शर्ट और नीली अंडरवियर थी। उसके पास से ऐसा कोई कागज़ नहीं मिला जिससे उसकी पहचान की जा सके। आसपास के लोगों ने भी उसे पहचानने से इनकार कर दिया। शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *