Breaking News

मोहनलालगंज:धर्मपरिवर्तन कर कराया निकाह,आरोपी मौलवी सहित दो गिरफ्तार,क्लिक करें और भी खबरें

-पुलिस ने भेजा जेल,पुलिस कर रही मामले की पड़ताल

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ।राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की हिन्दू किशोरी का एक साल पहले धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम युवक से निकाह कराकर मौत के मुंह में ढकेलने वाले मौलवी व जेल में निरूद्व आरोपी के पिता को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया है।एसीपी की जांच में किशोरी का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराने में मौलवी व आरोपी युवक के पिता का भी शामिल होना पाया गया था।ज्ञात हो कि मोहनलालगंज के एक गांव की रहने वाली मां ने अपनी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी का घर आने वाले मुस्लिम युवक मुर्तजा निवासी खुजौली थाना मोहनलालगंज से एक साल पहले बाल विवाह कर मौत के मुंह में धकेलने का काम किया था।जिसका परिणाम ये हुआ कि शादी के कुछ ही मही‌नो में वह गर्भवती हो गई। बीते डेढ महीने पहले मोहनलालगंज के एक निजी अस्पताल में नवजात बच्ची को जन्म देने के बाद उसकी मौत हो गयी।जिसके बाद पति मुर्तजा व मां ने गुपचुप तरीके से बेटी का खुजौली में अन्तिम संस्कार कर दिया।सगे चाचा राकेश कुमार को गर्भवती होने के बाद नाबालिग भतीजी की मौत की खबर लगी तो उसके पैरो तले से जमीन खिसक गयी।जिसके बाद उसने एसीपी मोहनलालगंज से लिखित शिकायत कर बाल विवाह व धर्मपरिवर्तन कराकर नाबालिग भतीजी को मौत के मुंह में धकेल‌ने वाली भाभी व मुस्लिम युवक पर कड़ी कार्यवाही की मांग की थी।तत्कालीन एसीपी ने जांच में चाचा द्वारा लगाये गये धर्मपरिवर्तन के आरोप सही पाये थे जिसके बाद पुलिस ने मृतक किशोरी की मां व मुस्लिम युवक पर रेप,बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम,पाक्सो एक्ट,धर्म परिवर्तन अधिनियम समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक मुर्तजा निवासी खुजौली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया जांच में   मौलवी मोहम्मद अहमद निवासी कस्बा फरवरपुर थाना फरवरपुर जनपद बहराइच द्वारा जेल में निरूद्व आरोपी के पिता मुस्ताक अली निवासी खुजौली की मौजूदगी में हिन्दू किशोरी का धर्मपरिवर्तन कराकर निकाह कराये जाने का खुलासा हुआ था। जिसके बाद पुलिस को तत्काल आरोपी मौलवी व आरोपी के पिता को गिरफ्तार करने ने निर्देश दिये गये थे।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया एसीपी के आदेश पर आरोपी मौलवी मोहम्मद अहमद व मुस्ताक अली को खुजौली से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया,जहां से दोनो को जेल भेज दिया।

भाजपा मंडल अध्यक्ष के घर हुआ चोरी का प्रयास

भाजपा मोहनलालगंज  मंडल के अध्यक्ष चक्रवीर सिंह उर्फ बेटू अपने परिवार के साथ पैतृक गांव डाढा सिकन्दरपुर में रहते है।उन्होने बताया बीते शनिवार की रात खाना खाने के बाद परिवार सहित अलग अलग कमरो में सो गये।देर रात निर्माणाधीन घर की छत से अंदर घुसे चोर एक कमरे में रखी अलमारी व उसका लांकर खोलकर खगालने लगे।तभी चोरो की आहट पाकर छोटी बेटी ज्योति सिंह की नींद खुल गयी ओर चिल्लाने लगी।उसकी आवाज सुनकर परिवार के सभी सदस्य उठ गये।जिसके बाद छत के रास्ते ही चोर खेतो में कूदकर भाग निकले।जिसके बाद मंडल अध्यक्ष ने फोन कर पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल के बाद वापस लौट आयी।दो दिन पहले भी इसी गांव में रहने वाले फार्मेसिस्ट संतोष यादव  के घर धावा बोलकर बैखोफ चोर नगदी व लाखो के जेवरात उड़ा चुके है।मंडल अध्यक्ष के घर चोरो के धावे से गांव के लोग दहशत में आ गये है।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया मंडल अध्यक्ष के घर चोरी का प्रयास किया गया है,परिवार की सजगता से चोर भाग निकले थे‌।पीड़ित ने लिखित शिकायत नही की है फिर भी पुलिस की टीमो को चोरो की तलाश में लगाया गया है।गांव में पुलिस की गश्त बढा दी गयी है।

खट-खट तेगा बोलै, बोलै छपक-छपक तलवार..

-निगोहां के दखिना शेखपुर टोल प्लाजा पर आल्हा कार्यक्रम का हुआ आयोजन,आल्हा सम्राट काजल सिंह की प्रस्तुतियो ने सभी को किया मंत्रमुग्ध

बाजुओं में फड़कन, प्राणों में चेतना, रक्त में उबाल पैदा करने वाली 12वीं शताब्दी की बुंदेलों की शौर्यगाथा आज भले ही क्षीण हो चली है।लेकिन ग्रामीणांचल में आज भी महोबा के चंदेल काल के दो वीर योद्धाओं आल्हा और ऊदल की शौर्य गाथा के गीतों पर लोग झूम उठते हैं।
रविवार को निगोहां के दखिना टोल प्लाजा पर आल्हा कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी नवीन मिश्रा ने किया गया। टीवी व रेडियो की प्रसिद्व आल्हा सम्राट काजल सिंह ने अपने साथियो के साथ आल्हा गायन की प्रस्तुति दी तो कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथि व ग्रामीण मंत्रमुग्ध हो गये।आल्हा सम्राट काजल सिंह व उनकी टीम ने नैनागढ़ की लड़ाई व ऊदल का विवाह गायन कर लोगों में ऊर्जा का संचार किया।वीर रस का वर्णन करते हुए युद्ध भूमि का चित्रण करते हुए कहा खट-खट तेगा बोलै, बोलै छपक-छपक तलवार। तीन घरी लै गोला छुटै, धरती मागै धरम दुआर पर लोगों की भुजायें फड़क उठीं।आयोजक समाजसेवी नवीन मिश्रा ने कार्यक्रम में आये अतिथियो को फूल माला पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया।
इस मौके पर भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी,भाजपा नेता नागेश्वर द्विवेदी,भाजपा मंडल अध्यक्ष आशुतोष शुक्ला,प्रधा‌न प्रतिनिधि प्रदीप द्विवेदी, प्रधान अभय दीक्षित,प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी,भाजपा नेता शिव नारायण बाजपेयी,वरिष्ठ पत्रकार अनुपम मिश्रा,शिवा मिश्रा,अतुल तिवारी, संदीप मिश्रा,आलोक मिश्रा,रमाकांत द्विवेदी,दुर्गेश द्विवेदी समेत  ग्रामीण मौजूद रहे।

बघौना में भाजपा कार्यकर्ताओ ने घर घर बांटे तिरंगे झंडे

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत रविवार को हर घर तिंरगा लगाये जाने की शुरुआत हुई जहां मंडल अध्यक्ष ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ निगोहां के बघौना गांव पहुंचे जहां देशभक्ति के जयकारों के साथ गांव में घूम घूम कर ग्रामीणों को तिरंगा  बांटे।
इस अवसर पर ग्रामीणों के साथ मासूम बच्चों के हांथो में भी तिरंगा लहराने के साथ वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे लगातेदेखा गया।भाजपा निगोहां मण्डल के अध्यक्ष आशुतोष शुक्ला ने बताया कि उन्हें लगभग 90 गांवो अभियान के तहत हर घर मे तिरंगा पहुचाना है। तिरंगा हमारी आन बान शान है और आज तिरंगा की शान केवल भारत में ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में बढ़ी है।
पूरे देश में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है।
हमारे देश को आजाद कराने में अपने प्राणों का न्योछावर करने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है और उन्होंने आह्वान किया कि सभी व्यक्ति आजादी के इस महापर्व के अवसर पर अपने घरों पर, अपने प्रतिष्ठान, कार्यालय सभी जगह तिरंगा लगाएं।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान बघौना कैलास चौरसिया, मडंल उपाध्यक्ष शिवनरायन बाजपेयी, अंकुश वर्मा, भोलेनाथ चौरासिया, वीरेंद्र कुमार तिवारी, बाबूलाल ,मनोज, रामशंकर, घिसियावन रावत, समेत  ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *