बिहार:कटिहार की बरड़ी नदी में डूबी नाव,सात की मौत

  • -तबरेज आलम-

कटिहार:शनिवार को जिले के बरारी थाना क्षेत्र के मरघीया पासवान टोला के पास बरड़ी नदी में नौ लोगों से भरी नाव पलटने से हडकम्प मच गया,मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गयी ,नाव में सवार दो लोग किसी तरह से तैर कर बहर निकले lसूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम नें सात लोगों की लाश को गोताखोर की मदत से बरामद किया है।जानकारी के मुताबिक मुताबिक नाव में सवार सभी लोग शनिवार सुबह लक्ष्मीपुर धान काटने गये थे,वह शाम को काम ख़त्म कर वापस लौटते समय शनिवार शाम नाव नदी में डूब गई,इसकी सूचना मिलते ही आला अधिकारी घटनास्थल पहुंचकर बचाव व राहत कार्य तेज कर क्रमवार सात लोगो के शवों को बहर निकाल लिया है lपुलिस ने बरामद सभी सातों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है lपुलिस के मुताबिक उसने दो लोगो के शव शनिवार शाम ही बरामद कर लिया था तथा देर रात गोताखोर और एसडीआरएफ की मदद से अन्य लोगों के शव बरामद किये गये l पुलिस ने रविवार सुबह 5 वर्षीय बच्चे के शव को बरामद किया है l इस घटना को लेकर कई जनप्रतिनिधि ने शोक व्यक्त किया है, और सरकार से प्रत्येक मृतकों को मुआवजा देने की मांग की है l

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *