MOHANLALGANJ NEWS:सिसेंडी में बदंरो का आतंक,आठ लोगो को काटकर किया घायल,क्लिक कर देखें और भी खबर

-अनुपम मिश्रा-

लखनऊ।मोहनलालगंज के सिसेंडी मे बंदरो के आतंक से लोग भयभीत है, बंदरो ने आठ लोगो पर हमला कर काटकर घायल कर दिया लेकिन वन विभाग बेखबर बना हुआ है, बंदरो के भय से लोगो ने छतों पर जाना बंद कर दिया है।सिसेंडी गांव मे बंदरो की बढती संख्या लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई है, परेशान लोग अब अपनी छतों पर जानें से कतराते है जबकि बच्चों को अकेले घरों से नही निकलने दिया जाता है,जबकि बंदर अब घरों में घुसकर लोगों को निशाना बना रहे है। सिसेण्डी के बाजार मोहल्ले मे बंदरों ने आठ लोगों को काटकर घायल कर दिया लेकिन वन विभाग लापरवाह बना हुआ है, बाजार मोहल्ले की प्रेमा शुक्ला, शान्ती देवी, रिया शुक्ला, संदीप गुप्ता, रजनी गुप्ता, कव्या मिश्रा, रजनी चौरसिया, रीना चौरसिया को बंदरो ने काटकर घायल कर दिया है।रेंजर अरविन्द मिश्रा का कहना है कि बंदरो के आतंक की सूचना नही मिली है, मामले मे डिप्पी रेन्जर को भेजकर कार्रवाई कराई जाएगी।

मोहनलालगंज व निगोहां में आज होगा रावण दहन

मोहनलालगंज के मऊ गांव में बंशी बाबा रामलीला व दशहरा मेला समिति द्वारा आज रावण दहन व सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत मेले का आयोजन किया जायेगा।समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा(बराती) व उपाध्यक्ष इंन्द्र बहादुर सिहं ने बताया आज रावण दहन के साथ ही मेले व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।वही सोमवार को रामलीला में राजगद्दी का मंचन किया जायेगा।वही निगोहां गांव में बच्चो द्वारा सहयोग से बनाये गये 65 फुट के रावण का भी दहन किया जायेगा।मेले सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा।अन्नपूर्णा सद्भावना समिति के सदस्यो व बच्चो के सहयोग से 65फुट के रावण को कई दिनो की मेहनत के बाद तैयार किया गया है।प्रधान अभय दीक्षित ने बताया बीते 11वर्षो से दशहरा के 10दिन बाद अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में रावण दहन के साथ मेले का आयोजन किया जाता है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *