LUCKNOW CRIME:ताला तोड़ कर चोरो ने एक घर से पार किये कीमती जेवर व नकदी,क्लिक कर देखें और भी खबरें

लखनऊ।राजधानी के थाना गोमतीनगर क्षेत्र में एक घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने कीमती लाखों के गहने व हजारों की नकदी लेकर चम्पत हो गए।सूचना पर पहुँची पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले में कार्रवाई करने में लगी हुई है।पुलिस की माने तो थाना गोमतीनगर के बी 3/127 विशालखण्ड  आनन्द बिहारी यादव बीती 27 सितंबर को किसी कार्यवश परिवार सहित लखनऊ से बाहर गया हुआ था ।मंगलवार को समय करीब चार बजे  जब वह वापस अपने गोमतीनगर स्थित घर पर आये तो उन्होंने घर के मेन गेट का ताला खोला एवं अन्दर प्रवेश किया तो देखा कि कमरे में अन्दर जाने का दरवाजा खुला पड़ा हुआ था और ताला तोड़ा गया है ।उसी समय उन्होंने  112 नम्बर पर पुलिस को फोन किया उसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और साथ में अन्दर प्रवेश कर देखा कि कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा है। कमरे का लॉकर तोड़ने की कोशिश की गयी है । कमरे में रखे लाखों रुपये के कीमती जेवरात व पच्चीस हजार रुपये की नगदी को चोरो ने चोरी कर लिया है ।पुलिस आनन्द बिहारी यादव की तहरीर पर मामला दर्ज कर चोरो का पता लगाने में जुट गई है।हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस चोरो का पता नही लगा सकी थी और न ही चोरी का माल ही बरामद कर सकी थी।

विभिन्न थाना क्षेत्रों से पांच वांछित गिरफ्तार

राजधानी के विभिन्न थानाक्षेत्रों में बीती रात्रि पुलिस ने पांच वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक बीती रात्रि एक अभियान के दौरान थाना चिनहट पुलिस ने दो तथा थाना इन्दिरानगर पुलिस ने एक व थाना कृष्णानगर पुलिस ने एक व  थाना पारा पुलिस ने एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जुआ खेलते चार लोग दबोचे गए

डीसीपी उत्तरी क्षेत्र के थाना गुडम्बा में दीपावली के त्योहार को लेकर जुआ हो रहा था।पुलिस टीम ने छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक गुडम्बा पुलिस की टीम ने गुडम्बा में छापेमारी कर रणधीर सिंह यादव व दीपक यादव व कमलेश व  आजाद शक्त को आपस में ताश के पत्तों से जुआ खेलते समय  ताज अपार्टमेन्ट के बगल में खाली पड़े प्लाट से गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से 52 ताश के पत्ते व मालफड़ से पांच सौ दस रुपये नगद बरामद किया।

पांच लोगों के विरुद्ध हुई धारा 110 की कार्रवाई

डीसीपी  दक्षिणी क्षेत्र के थाना सुशान्तगोल्फ सिटी में पुलिस ने मनबढ़ लोगो के विरुद्ध पुलिस ने 110 के तहत कार्रवाई की है। प्रभारी निरीक्षक  शैलेन्द्र गिरी थाना सुशानागोल सिटी ने बताया कि  राजन सिंह  निवासी हसनपुर खेवली उम्र (25) वर्ष व केश उर्फ उम्र (24) वर्ष व राहुल निवासी भुयनपुरवा  हसनपुर खेवली उम्र करीब (32) वर्ष व गोलू  निवासी सोनई  कंजेहरा उम्र  करीब (20) वर्ष व आशीष रावत सन्त निवासी सोनई  उम्र करीब( 22) वर्ष के विरुद्ध 110 के तहत कार्रवाई की है।

दो गाड़ियों में टक्कर,विरोध करने पर जमकर मारपीट

मारपीट कर फरार हुए आरोपी,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की तलाश

 राजधानी के मंडियांव थाना क्षेत्र में एक कार सवार से दूसरी कार लापरवाही से गाड़ी चलाकर जान से मारने की नीयत से टक्कर मार दी जब उसने विरोध किया तो उसकी जमकर पिटाई कर दी।पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है।पुलिस के मुताबिक मंडियांव के प्रभात पुरम के रहने वाले चन्दन बीती सोलह अक्टूबर को समय करीब 08.45 बजे अपने भाई मनोज के साथ त्रिवेणीनगर स्थित अपने पुराने मकान से अपने घर आ रहे थे कि रास्ते में तीना लॉन के सामने बेजा गाड़ी में सवार आठ अज्ञात व्यक्ति तेज रफ्तार व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनकी गाड़ी में टक्कर मार दिया जिससे वह और उसका भाई गाड़ी से किसी तरह से गिरने से बच गये इस पर जब चंदन ने  लोगों से कहा कि भइया सही से गाड़ी चलाओ तो उन  लोगो ने चंदन व उसके भाई के साथ गाली गलौज करते हुए धारदार हथियारों से मारने पीटने लगे तभी उनमें से एक व्यक्ति ने बोला कि दोनो को जान से मार डालो तभी उनमें से एक व्यक्ति ने जाने से मारने की नीयत से चंदन का गला दबाकर मार डालने का प्रयास किया।जिससे चंदन के भाई मनोज का सिर फट गया।चंदन व उसका भाई बेहोश होकर गिर गये तो वह लोग मौके से भाग गये ।इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की और आरोपियों की तलाश में जुट गई।

Aaj National

One thought on “LUCKNOW CRIME:ताला तोड़ कर चोरो ने एक घर से पार किये कीमती जेवर व नकदी,क्लिक कर देखें और भी खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *