LUCKNOW:एन.डी द्विवेदी अखिल भारतीय डिप्लोमा इंजीनियर्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष चुने गए

लखनऊ। अखिल भारतीय डिप्लोमा इंजीनियर्स फेडरेशन में एक बार फिर उत्तर प्रदेश को बड़ी भागीदारी मिली है। फेडरेशन के 25 वीं कौंसिल सभा में उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के प्रदेश अध्यक्ष इं. एन.डी. द्विवेदी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुना गया है। श्री द्विवेदी का राजधानी आगामन पर लोक निर्माण विभाग एवं उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया।अखिल भारतीय डिप्लोमा इंजीनियर्स फेडरेशन की 25वीं कौंसिल सभा कर्नाटक इंजीनियरिंग सर्विस एसोसियेशन भवन बैंगलोर (कर्नाटक) में सम्पन्न हुआ। इस कौंसिल सभा में भारतवर्ष के सभी राज्यों के प्रतिनिधियों उपस्थित रहे। इस अवसर पर टेक्निकल सेमिनार का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इं. रघुनाथ मल्कापुरे सभापति कर्नाटक विधान परिषद कर्नाटक द्वारा सहभागिता की गयी। विशिष्ट अतिथि के रूप में इं. वी.सी. नागेश शिक्षा मंत्री कर्नाटक द्वारा सहभागिता की गयी। मुख्य अतिथि श्री मल्कापुरे द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि देश के विकास में डिप्लोमा इंजीनियर्स की भूमिका महत्वपूर्ण है। डिप्लोमा इंजीनियर्स का सम्मान होना चाहिये। विशिष्ट अतिथि बी.सी. नागेश द्वारा सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के विकास में अत्याधुनिक तकनीकी का प्रयोग अति आवश्यक है। डिप्लोमा इंजीनियर्स की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम की अध्यक्षता इं.सुधीर पंवार राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संचालन इं. मनमोहन राज वोंगसी द्वारा किया गया। इं. एस.सी. जैन मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा नवीन कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया जिसमें इं. शिवा नन्द हूगर (प्रान्तीय अध्यक्ष, कर्नाटक इंजीनियर्स एसोसियेशन कर्नाटक) को राष्ट्रीय अध्यक्ष, इं. एन.डी. द्विवेदी (प्रान्तीय अध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, लो.नि.वि. उ0प्र.) को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं इं.मनमोहन राज वोंगसी (आसाम) को राष्ट्रीय महासचिव निर्वाचित किया गया। उ.प्र. से इं. के.पी. सिंह को राष्ट्रीय वित्त सचिव निर्वाचित किया गया। सम्पूर्ण देश से 21 पदाधिकारी निर्वाचित किये गये। 25वीं राष्ट्रीय कौंसिल में डिप्लोमा हेतु अनिवार्य योग्यता बढ़ाने, राष्ट्र के विकास हेतु डिप्लोमा इंजीनियर्स के मध्य अच्छा कार्य वातावरण पैदा करने, तकनीकी आयोग का गठन करने, तकनीकी अनुभव एवं तकनीकी कार्य के अनुभव का आपसी विनिमय किये जाने सहित अन्य कई प्रस्ताव पारित किये गये। इं. एन.डी. द्विवेदी का लखनऊ एयरपोर्ट पर डिप्लोमा इंजीनियर्स द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इं.एन.डी. द्विवेदी ने बताया कि नवीन दायित्व का निवर्हन करते हुए सम्पूर्ण देश के डिप्लोमा इंजीनियर्स की सेवा सम्बन्धी शर्ताे में एकरूपता लाने का पूर्ण प्रयास किया जायेगा।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *