MOHANLALGANJ_NEWS:पौराणिक मेले में पहुंचें यूपीएलडीएफ चेयरमैन,क्लिक कर देखें और कई खबरें

  • -अनुपम मिश्रा-

लखनऊ।यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी सिसेण्डी इलाके के मीनापुर गांव में गुरुवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर आयोजित होने वाले पौराणिक हटिया मेले के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होने मौजूद लोगो को संबोधित भी किया, लोगो ने चेयरमैन का स्वागत किया। मेले में आये जनमानस को कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गांवो में इस तरह के हटिया मेलों के पीछे का मुख्य कारण नागरिक साल भर के लिए अपनी जरूरतमंद वस्तुओं की खरीदारी, सामाजिक समरता को बढ़ावा देने के साथ भारतीय सनातन संस्कृति व सभ्यता से जुड़ते हैं। इस मौके पर राजू शुक्ला, अंजनी शुक्ला, गौरव अवस्थी, कल्लू शुक्ला, डाक्टर विश्वास समेत तमाम लोगा कार्यक्रम मे मौजूद रहे।

उपनगरीय बस से गिरकर रिटायर्ड शिक्षक की मौत,मचा कोहराम

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के उत्तरगांव के पास गुरूवार की सुबह उपनगरीय बस की सीढियों पर खड़े रिटायर्ड बुजुर्ग शिक्षक की सतुंलन बिगड़ने के बाद नीचे गिरकर मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर परिजनो को सूचना दी।सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।मृतक के बेटे की तहरीर पर बस व चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज के सिसेंडी गांव में बुजुर्ग चन्द्रिका प्रसाद मिश्रा(76वर्ष) अपने तीन बेटो व परिवार के साथ रहते थे।चन्द्रिका प्रसाद मिश्रा 2009में नवजीवन इंटर कालेज से प्रवक्ता के पद से रिटायर्ड हुये थे।बेटे चन्द्रकांत मिश्रा ने बताया गुरूवार की सुबह पिता चन्द्रिका प्रसाद मिश्र मौरावा से चारबाग जा रही उपनगरीय बस से लखनऊ ट्रेजरी आफिस जाने के लिये निकले थे,बस में भीड़ अत्यधिक होने से वो सीढियों पर खड़े हो गये,उत्तरगांव के पास स्थित अम्बालिका इंजीनियरिंग कालेज के पास छात्रो को उतारने के लिये चालक ने बस में अचानक से ब्रेक लिया तभी पिता का सतुंलन बिगड़ गया ओर वो नीचे गिरकर बस के पिछले पहिये के नीचे आकर गम्भीर रूप से घायल हो गये।राहगीरो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस गम्भीर रूप से घायल पिता को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी।जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।रिटायर्ड शिक्षक की मौत की सूचना पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीणो समेत क्षेत्रीय लोगो का अस्पताल में ताता लग गया।सभी शिक्षक की मौत से स्तम्भ थे।मृतक रिटायर्ड शिक्षक के परिवार में तीन बेटे चन्द्र कान्त,शंशि कान्त,निशी कान्त है।देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव गांव स्थित घर पहुंचने पर कोहराम मच गया।इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया मृतक के बेटे की तहरीर पर उपनगरीय बस समेत चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर बस को कब्जे में ले लिया गया है।

एसडीएम कार्यालय के बाहर किसानों ने की नारेबाजी

किसानों की समस्याओं के निस्तारण का समय देने के बाद भी निस्तारित न किये जाने से नाराज किसानों ने गुरुवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर पहुचकर हंगामा और नारेबाजी करने लगे जिसकी जानकारी होने पर एसडीएम ने नाराज किसानों से वार्ता कर शुक्रवार से टीम गठन कर समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।जिसके बाद नाराज किसान शान्त हुए।किसान यूनियन भानू गुट के जिलाध्यक्ष शारदा पटेल ने बताया कि किसानों की 55 सूत्रीय समस्याओं को लेकर 2 नवम्बर को मोहनलालगज तहसील परिसर में धरना दिया गया था।जिस पर 3 नवम्बर को एसडीएम मोहनलालगज हनुमान प्रसाद ने धरना स्थल पर आकर समस्याओं को तीन दिन के भीतर निस्तारण का आश्वासन दिया था।पर एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी किसी समस्या का निस्तारण नही हुआ इसको लेकर गुरुवार को नाराज किसान तहसील मोहनलालगज पहुचकर हंगामा करने लगे हंगामा बढ़ता देख एसडीएम मोहनलालगज ने नाराज किसानों को शांत कराकर वार्ता की और शुक्रवार से टीम गठन कर विभिन्न समस्याओं को निस्तारित करने आश्वासन दिया।जिसके बाद किसान शांत हुए और वापस चले गए।

बीएससी छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

घर से बाइक से निकले बीएससी छात्र ने मोहनलालगज में गौरा गांव के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।सूचना पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों से शिनाख्त कराकर परिजनों को सूचना दी।और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया।इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया मोहनलालगज के कनकहा गांव के रहने वाले कपिल पाल का बेटा आकाश 22 जोकि बीएससी का छात्र है।गुरुवार दोपहर घर से बाइक से निकला था।ग्रामीणों के मुताबिक बाइक खड़ी कर गौरा गांव के पास आकर रेलवे ट्रैक के आसपास काफी देर तक घूमता रहा।और ट्रेन आने पर अचानक ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।ग्रामीणों के शिनाख्त करने पर परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया जिसके बाद शव को पीएम के लिये भेज दिया गया।परिजनों से पूछताछ में जान देने का कारण पता नही लग सका है।

क्षेत्रीय विधायक ने जरूरतमंद महिलाओ को बांटी साड़िया

नारी समाज सेवा समिति की प्रदेश अध्यक्ष राधा पांडेय द्वारा आयोजित साड़ी वितरण कार्यक्रम में गुरुवार को बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे क्षेत्रीय भाजपा विधायक अमरेश कुमार रावत ने समिति की प्रदेश अध्यक्ष संग सैकड़ों जरूरत मंद महिलाओं को साड़ी का वितरण किया।मोहनलालगंज कस्बे में स्थित कालेबीर बाबा मंदिर प्रांगण में नारी समाज सेवा समिति द्वारा टेंट लगा कर सैकड़ों जरूरत मंद महिलाओं को साड़ी का वितरण क्षेत्रीय भाजपा विधायक अमरेश कुमार रावत व समिति की प्रदेश अध्यक्ष राधा पांडेय द्वारा किया गया है।समिति ने बताया कि क्षेत्र के आसपास के गांव गणेशखेड़ा,राजाखेड़ा,शीतलखेड़ा, खुजौली, बरकतनगर भट्टी,सहित दर्जनों गांवों की जरूरत मंद महिलाओं को बुलाकर साड़ी का वितरण किया गया।समिति द्वारा बताया गया की समय- समय पर समिति द्वारा समाज सेवा की भावना से गरीब जरूरत मंद महिलाओं के लिए साड़ी एवम कंबल का वितरण किया जाता है कार्यक्रम में मुख्यरूप से समिति के महासचिव विश्वनाथ पांडेय ,उपाध्यक्ष राजेश्वरी, कोषाध्यक्ष शांति मिश्रा,समिति सदस्य शशी त्रिवेदी,कलावती,रामकुमारी,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *