MOHANLALGANJ NEWS:बस में फंस बाइक घिसटी,पिता की मौत,मासूम बेटी घायल,क्लिक कर देखें और कई खबरें

मोहनलालगंज कस्बे में स्थित निजी स्कूल में बेटे को छोड़कर बाइक से मासूम बेटी संग घर जा रहा था पिता

  • अनुपम मिश्रा

लखनऊ।मोहनलालगंज के पुरसेनी गांव मे अभिषेक मिश्रा(39वर्ष)अपनी पत्नी सोनाली व मासूम बेटे सूर्याशं(7वर्ष) व बेटी परी(3वर्ष) के साथ रहता था,अभिषेक प्राइवेट कार चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।बड़े भाई आशीष ने बताया बुद्ववार की सुबह आठ बजे के करीब छोटा भाई अभिषेक अपने बेटे सूर्याशं जो की नवीन पब्लिक स्कूल कस्बा मोहनलालगंज में कक्षा तीन का छात्र है उसे छोड़ने मासूम बेटी परी के साथ अपनी बाइक से गया था,बेटे को स्कूल छोड़ने के बाद सीएचसी के सामने हाइवे पर बने कट से लखनऊ की तरफ से मुड़ा ही था कि तभी लखनऊ सवारिया लेकर इलाहाबाद जा रही चारबाग डिपो की की तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी,जिसके बाद मासूम बेटी परी छिटकर दूर जा गिरी ओर अभिषेक बाइक समेत बस के पिछले पहिये के नीचे आ गया,इस दौरान चालक भगाने के चक्कर में बाइक सहित फंसे अभिषेक को करीब 50 मीटर घसीटता हुआ ले गया,इस दौरान राहगीरो व दुकानदारो के जोर-जोर से चिल्लाने पर बीच हाइवे पर सवारियों भरी बस छोड़कर चालक उतरकर भगाने लगा,जिसे राहगीरो ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया,इस दौरान लखनऊ रायबरेली हाइवे की एक पटरी पर लम्बा जाम लग गया,सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस के पहिये के नीचे फंसे अभिषेक के शव को बाहर निकालकर सीएचसी भेजा।वही राहगीर मासूम परी को भी इलाज के लिये सीएचसी लेकर गये।जिसके बाद पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर थाने भिजवाया,तब जाकर वाहनो का आवगमन चालू हो सका।मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड से पहचान कराकर पुलिस ने परिजनो को दुर्घटना की सूचना दी।परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।डाक्टर ने मासूम की हालत गम्भीर देख उसे इलाज के लिये एपेक्स ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया,जहां मासूम को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया मृतक के बड़े भाई आशीष मिश्रा की तहरीर पर बस समेत अज्ञात चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेज गया।

शव घर पहुंचने पर मचा कोहराम….

बेहद मिलनसार स्वभाव के अभिषेक मिश्रा का शव पोस्टमार्टम के बाद दोपहर दो बजे के करीब पुरसेनी गांव स्थित घर पहुंचा तो कोहराम मच गया,पत्नी सोनाली व बुजुर्ग पिता दिलीप मिश्रा बेटे के शव से लिपटकर बिलख पड़े,बड़े भाईयों आशीष व अनुपम के भी आंसू थमने का नाम नही ले रहे थे,वही बेटा सूर्यांश भी पिता के शव को एकटक निहार रहा था,परिवार का करूणा क्रदंन देख वहा मौजूद रिश्तेदारो व ग्रामीणो की आंखे नम हो गयी।

दबंग ने घर मे घुसकर युवती से छेड़छाड़,असलहे की बट से भाई को पीटा
युवती के चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे भाई को दबंग ने असलहे की बट से पीटा,सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करते हुये वायरल की फोटो

पीड़िता की शिकायत पर निगोहां पुलिस ने जांच के नाम पर घंटो टरका‌ने के बाद देर रात आरोपी पर दर्ज किया मुकदमा

निगोहां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने बताया मगंलवार की सुबह वो बड़े भाई के ड्यूटी पर जाने के बाद घर पर शो रही थी,तभी दबंग सजंय यादव निवासी देवसिहंखेड़ा मजरा‌ मोहारी कला थाना गोसाईगंज दरवाजा खोलकर उसके घर में घुस आये और उसका हाथ पकड़कर खीचने के साथ छेड़छाड़ करने लगा,उसकी चीख पुकार सुनकर पिता,चाचा व छोटा भाई ने मौके पर आकर विरोध किया तो दबंग ने छोटे भाई पर असलहे की बट से हमलाकर घायल करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकला।पीड़िता ने बताया
जिसके बाद मनबढ किस्म के आरोपी संजय यादव ने उस पर अभद्र टिप्पणी करते हुये अपने फेसबुक पेज पर उसकी कई फोटो अपलोड कर दी।पीड़ित युवती ने परिजनो संग निगोहां थाने पहुंचकर पुलिस से पूरे मामले की लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।

पीड़िता को शिकायत पर पुलिस ने कई घंटे टरकाया….

पुलिस कमिश्नर ने महिलाओ के साथ होने वाले अपराधो में शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दे रखे है,लेकिन दक्षिणी जोन की निगोहां पुलिस शायद आदेशो को नही मानती,इस लिए मगंलवार को मनबढ आरोपी संजय यादव के विरूद्व कार्यवाही के लिये शिकायत लेकर युवती थाने पहुंची तो जांच के नाम पर हल्का दारोगा व थाने की महिला दारोगा घंटो बिठाकर पूछताछ करते रहे,पीड़ित के मुकदमा लिखने पर अड़ने पर हल्का दारोगा ने इंस्पेक्टर के आने के बाद ही मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर चलता कर दिया,जिसके बाद पीड़िता बिना कार्यवाही मायूष होकर लौट गयी,देर रात क्राइम मीटिगं से इंस्पेक्टर के वापस लौटने के बाद पुलिस ने पीड़ित को परिजनो समेत घर से बुलवाकर आरोपी के विरूद्व छेड़छाड़,आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया।इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीमो को लगाया गया है।

छेड़छाड़ पीड़िता कार्यवाही के लिये एक सप्ताह से थाने के लगा रही चक्कर…..

निगोहा के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि गांव के ही एक युवक ने उससे सरेराह छेड़छाड़ की जिसको लेकर उसने निगोहा थाने पर शिकायत की तो निगोहा थाने के एक दरोगा ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कहते हुये उसे टरका दिया,जिसके बाद उसने पुलिस अधिकारियो से शिकायत की तो कार्यवाही का आश्वासन मिला,लेकिन उसी बीच ग्रामीण खत्म होने पर कमिश्नरेट से निगोहां थाना जुड़ गया,जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही के बजाय उसकी शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल दिया।पुलिस के कार्यवाही ना करने से आरोपी खुलेआम पीड़िता को धमकाने में जुटा है।जिसको लेकर वो डरी सहमी हुयी है।

गोसाईगंज में पेड़ से लटकता मिला दिव्यांग का शव

गांव के बाहर एक आम की बाग में पेड़ से लटकता मिला  शव,ग्रामीणो ने जताई हत्या की आंशका

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रनमऊ गांव में बुद्ववार की सुबह एक दिव्यांग का शव गांव के बाहर आम की बाग में पेड़ से लटकता हुआ मिला,जिसके बाद हड़कम्प मच गया,फिलहाल पुलिस ने पीएम रिपोट में दिव्यागं की मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही किये जाने की बात कही है।ग्रामीणों के मुताबिक मृतक दाहिने पैर व हाथ से दिव्यांग था वो आत्महत्या कैसे कर सकता है,ऎसे में ग्रामीणो ने उसकी हत्या की आंशका जताई है।सूचना के बाद इंस्पेक्टर दीपक पांडे ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक दिव्यागं के शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोसाईगंज के रनमऊ गांव निवासी शोएब (20वर्ष) का शव बुधवार की सुबह गांव के बाहर सलीम की आम की बाग में रस्सी के सहारे लटकता मिला। उसका चेहरा गमछे से लपेटा हुआ था। उसके शरीर पर चोट के निशान थे,ग्रामीणो ने दिव्यागं का शव बाग में लटकता देखा तो परिजनो समेत पुलिस को सूचना दी।मृतक के पिता सिराज ने बताया बेटा शोएब छः दिन पहले आलमबाग में काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था जिसके बाद वो घर वापस नही आया था,बुद्ववार की सुबह गांव के बाहर आम की बाग में बेटे का शव रस्सी के सहारे लटका होने की सूचना मिली।गोसाईगंज इंस्पेक्टर दीपक पांडे ने बताया सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर मृतक दिव्यांग के शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेज दिया गया है,जामा तलाशी में मृतक की जेब से 500सौ रूपये व नशे की कुछ गोलिया भी मिली थी।देर शाम दिव्यागं की पोस्टमार्टम रिपोट में फांसी लगाने से मौत की पुष्टि हुयी है वही डाक्टरो ने जांच के लिये विसरा सुरक्षित किया है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *