Breaking News

नई दिल्ली:सार्वजनिक वितरण विभाग की कैंटीन और कार्यालयों का मंत्री प्रल्हाद वेंकटेश जोशी ने किया निरीक्षण

-मंत्री ने निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर के कमरों,कैंटीन और सामान्य स्थलों की सफाई पर दिया बल

  • REPORT BY:ATUL TIWARI || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

नई दिल्ली:केंद्रीय उपभोक्ता मामले,खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद वेंकटेश जोशी ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम के साथ खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के कैंटीन और विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। केंद्रीय मंत्री ने निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर के कमरों,कैंटीन और सामान्य स्थलों की सफाई की आवश्यकता पर बल दिया।वही संयुक्त सचिव राजेंद्र कुमार ने उसी दिन डीएफपीडी और इसके पीएसयू के अधीनस्थ अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने विशेष अभियान 4.0 की तैयारियों की चर्चा की और एसएचएस-2024 के अंतर्गत अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की।

इस दौरान संयुक्त सचिव राजेंद्र कुमार ने सभी संबंधितों मुद्दों का समयबद्ध रूप से निपटारा करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने और एससीडीपीएम और एसएचएस पोर्टल पर डेटा को नियमित रूप से अपडेट करने के लिए कहा।विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कृषि भवन से लेकर जंतर मंतर तक आयोजित वॉकथॉन और प्लॉगिंग में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। उन्होंने जंतर-मंतर जाते समय सड़कों और फुटपाथों पर से कूड़ा उठाया और उसे नीले और हरे कूड़ेदान में डाला।

जाने किन क्षेत्रीय कार्यालयों ने आयोजित किये कार्यक्रम

भारतीय अनाज भंडारण प्रबंधन और अनुसंधान संस्थान हापुड़ के कर्मचारियों ने स्टाफ कॉलोनी के पास मेरठ रोड पर सड़क के किनारे सफाई अभियान चलाया,वेयरहाउसिंग विकास एवं विनियामक प्राधिकरण  ने राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय और जी. जी. एस. एस. स्कूल में सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया और एक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया,राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में स्वच्छता शपथ लिया गया,केंद्रीय भंडारण निगम  ने स्वच्छता ही सेवा-2024 की पहल के अंतर्गत जनजागरूकता अभियान के भाग के रूप में एक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतिभागियों को, विशेष रूप से बच्चों को, स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व को बढ़ावा देने में शामिल करना, साथ ही साथ स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण के लिए जागरूकता को बढ़ावा देना है।विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय मुंबई द्वारा जिला पार्क के सड़क किनारे की सफाई और नासिक के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा रेलवे ट्रैक की सफाई की गई भारतीय खाद्य निगम मुख्यालय के कुछ वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी सिकंदरा लेन के स्वच्छता लक्षित इकाई साइट का दौरा किया और एनडीएमसी कर्मचारियों के साथ मिलकर चयनित ब्लैकस्पॉट का निरीक्षण किया असम क्षेत्र के अंतर्गत एफसीआई खाद्य भंडारण डिपो, एफसीआई क्षेत्रीय कार्यालय, रांची और एफसीआई क्षेत्रीय कार्यालय (पूर्व) कोलकाता के कर्मचारियों ने सफाई मित्रों के साथ मिलकर ब्लैकस्पॉट कचरा हटाने में अपना योगदान दिया। एफसीआई क्षेत्रीय कार्यालय, गुजरात के कर्मचारियों ने अपने कार्यालय के अंदर/ बाहर सफाई अभियान चलाया। कर्नाटक क्षेत्र के कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली। कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों के लिए एक चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर भी आयोजन किया गया,कर्मचारियों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत आयोजित वॉकथॉन में भी हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *