KAKORI NEWS:नियमित पाठ योजना बनाकर शिक्षण कार्य करें शिक्षक-राममूर्ति सिंह यादव,क्लिक कर देखें और कई खबरें

लखनऊ।राजधानी के काकोरी विकासखंड के न्याय पंचायत अमेठिया सलेमपुर की मासिक संकुल बैठक प्राथमिक विद्यालय पहिया आजमपुर में आयोजित की गई बैठक की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी काकोरी राममूर्ति सिंह यादव ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया बैठक को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी राममूर्ति सिंह यादव ने उपस्थित सभी अध्यापकों से पाठ योजना बनाकर अपनी कक्षा में और बच्चों को रूचिपूर्ण शिक्षण कार्य करने के लिए प्रेरित किया जिससे सभी बच्चे निपुण बच्चे बन सकें और सब का शिक्षा का स्तर एक समान हो जाए एआरपी डा टीपी द्विवेदी एवं राजेश सिंह ने जिला स्तरीय शिक्षक संकुल बैठक का सुमेलन किया और अध्यापकों को निपुण भारत बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए  शिक्षक संकुल सदस्य हूरजहां ने पिछली शिक्षक संकुल बैठक के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा एवं समीक्षा की साथ ही प्राथमिकताओं का निर्धारण कर अपने विचार व्यक्त किए दीप्ति त्रिपाठी ने दीक्षा प्रशिक्षण मॉड्यूल के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की सुमन मिश्रा ने शिक्षण प्रक्रिया को बेहतर बनाने एवं सफल अनुभवों पर चर्चा की साथ ही सैंपल वीडियो का प्रदर्शन भी किया सुबुही सिद्दीकी ने आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका प्रशिक्षण एवं शिक्षण योजनाओं का समूह कार्य का निर्धारण आदि विस्तार से बताया आयशा रहमान ने समूह कार्य एवं कार्य की उपयोगिता पत्रक निर्माण डिकोडिंग ट्रैकर पर विस्तृत जानकारी साझा की बैठक के समापन पर सभी लोगों ने प्रेरणा शपथ ली और प्राथमिक विद्यालय पहिया आजमपुर की प्रधानाध्यापिका ने आए हुए सभी अतिथियों, अध्यापक व शिक्षामित्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया बैठक में मुख्य रूप से खंड शिक्षा अधिकारी काकोरी राममूर्ति सिंह एआरपी डा टी पी द्विवेदी, राजेश सिंह उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील यादव, ममता सिंह, सबीह सुगरा ,पुष्प लता गुप्ता, मिथिलेश कुमारी, शहनाज अख्तर, वसीम रिजवी, सायरा बानो, ज्योति देवी, आलमा बेगम वीना मीरपुरी, सरिता, रेखा कुशवाहा, पुष्प लता द्विवेदी, सैय्यदा अतहर, अभया तिवारी जोहरा खातून जितेन्द्र कुमार राजेश कुमारी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

काकोरी के विद्यालयों में धूमधाम से मना बाल दिवस 

विकासखंड काकोरी के परिषदीय विद्यालयों तथा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर बाल दिवस का आयोजन किया गया जिसमें बाल मेले का आयोजन, बच्चों द्वारा गीत, कविता, नाटक, कहानी और शिक्षा के प्रति प्रेरणा स्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई प्राथमिक विद्यालय गुरुदीन खेड़ा, बड़ागांव, भरोसा एवं सेंट फ्रांसिस स्कूल काकोरी में वृहद स्तर पर बाल दिवस मनाया गया सेंट फ्रांसिस स्कूल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी काकोरी राममूर्ति सिंह यादव ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बाल मेले एवं बाल दिवस की आवश्यकता एवं उपयोगिता को विस्तार पूर्वक बताया विद्यालय की प्रिंसिपल मिस लिस्मिन ने आए हुए सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों को शिक्षा की आवश्यकता महत्व और उपयोगिता के बारे में समझाया और बताया  की मानव जीवन में शिक्षा का स्थान बहुत महत्वपूर्ण है

शिक्षक संकुल बैठक में निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के दिए निर्देश

विकासखंड काकोरी की न्याय पंचायत खुशहाल गंज के बेसिक विद्यालय भरोसा में शिक्षक संकुल सदस्यों एवं प्रधानाध्यापकों की उपस्थिति में शिक्षक संकुल संगोष्ठी का आयोजन हुआ बैठक की शुरुआत सरस्वती पूजन व प्रेरक गीत से हुई संगोष्ठी को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी काकोरी राममूर्ति सिंह यादव ने सभी बच्चों को निपुण लक्ष्य प्राप्त कराने के निर्देश दिए और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत पाठ योजना बनाकर विद्यालय में शिक्षण कार्य करने की बात कही प्राथमिक विद्यालय भरोसा की अध्यापिका महिमा सक्सेना ने विद्यालय स्तर पर चुनौतियों को साझा किया व उपस्थित शिक्षकों ने शिक्षण को बेहतर करने के लिए किए गए प्रयासों को एक दूसरे से साझा किया। पाठ्यपुस्तक के आधार पर शिक्षण योजनाओं का निर्माण साथ ही t.l.m. का निर्माण करना भी बैठक में समझाया गया। डीसीएफ फॉर्म भरने का तरीका बताया गया ।  बैठक में प्राथमिक विद्यालय भरोसा की प्रधानाध्यापिका पंकज जैन ने आई डू, वी डू, यू डू गतिविधि के द्वारा बच्चों को शून्य की उत्पत्ति व उसके प्रयोग के बारे में विस्तार पूर्वक बताया वहीं जूनियर हाई स्कूल भरोसा की अध्यापिका श्वेता शुक्ला ने कक्षा छः के पाठ त्रिभुज के प्रकार को सबके सामने t.l.m. के द्वारा पढ़ा कर डेमो क्लास दिखाया दोनों अध्यापिकाओं द्वारा दिए गए डेमो क्लास की सभी लोगों ने प्रशंसा की बैठक को एआरपी डॉक्टर चैताली यादव व मुकुल चंद्र पांडेय ने संबोधित कर शिक्षकों की समस्याओं एवं पढ़ाने के तौर-तरीकों पर प्रकाश डाला रूम टू रीड संस्था से अनिल कुमार, इंडिया कलेक्टिव एजुकेशन संस्था से राजेश जेडआईआईईआई से भूपेंद्र नेगी,  अरविंदो सोसाइटी से महेंद्र कुमार ने कक्षा शिक्षण में नए नए तौर-तरीके व रोचक शिक्षण करने के विभिन्न प्रकार के तरीके बताएं, संगोष्ठी की बैठक में शिक्षक संकुल मोनिका गुप्ता, अंजलि सक्सेना, आरती पांडेय गीतांजलि शाक्य, महिमा सक्सेना, सहित नीता सिंह, वीना यादव, अनिता जोशी, सुनीता, पूनम श्रीवास्तव, कंचन यादव, श्वेता शुक्ला, महिमा श्रीवास्तव, राम विकास आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *