MOHANLALGANJ NEWS:दान पात्र तोड़कर रूपये चुराकर भगाते चोर को पकड़ा

  • -अनुपम मिश्रा-

लखनऊ।मोहनलालगंज कस्बे के शिवाला वाली गली में बने शीतला माता मंदिर के गेट का ताला तोड़कर गुरूवार की शाम अंदर घुसे बैखोफ चोर ने दान पात्र का ताला तोड़कर उसमें रखे रूपये चुराकर भगाने लगा,जिसे मंदिर प्रबंधक ने मोहल्ले के लोगो की मदद से चोरी के पैसो समेत पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।मंदिर प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने चोर के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया है‌‌।मोहनलालगंज के शिवाला वाली गली निवासी अधिवक्ता ललित मिश्रा ने बताया उनके मोहल्ले में स्थित शीतला माता मंदिर है,जिसकी देखरेख वो करते है,गुरूवार की शाम एक चोर मंदिर के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसने के बाद वहा रखे दान-पात्र का ताला तोड़कर उसमे रखे पैसो को एक पालिथिन में भरकर भगाने लगा,जिसे मोहल्ले के लोगो के सहयोग से पकड़कर कोतवाली ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया‌‌ गया।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पकड़े गये चोर ने पुछताछ में अपना नाम अनुज उर्फ सोनू तिवारी निवासी मीसा थाना गोसाईगंज,लखनऊ बताया।उसके पास से मंदिर के दानपात्र से चुराये 476रूपये बरामद हुये है।मंदिर प्रबंधक की तहरीर पर चोर के विरुद्व मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

वारंटी गिरफ्तार,भेजा जेल

पुलिस ने एक वारंटी आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज कुलदीप दुबे ने बताया कि आरोपी संजीव सिंह निवासी ग्राम गोपाल खेड़ा थाना मोहनलालगंज के खिलाफ न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी किया था।

 

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *