LUCKNOW:यूपी पुलिस पेंशनर्स कल्याण संस्थान का उन्नीसवां वार्षिक अधिवेशन

पेंशनरों ने उठाई समस्याएं,डीजीपी ने दिया निराकरण का आश्वासन

लखनऊ।  यूपी पुलिस पेंशनर्स कल्याण संस्थान का राज्य स्तरीय वार्षिक अधिवेशन आज महानगर स्थित रेडियो मुख्यालय में आयोजित हुआ।इस मौके पर  आज डीजीपी डॉक्टर डीएस चौहान व एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार व उत्तर प्रदेश पुलिस के अन्य कई अधिकारी मौजूद थे। यूपी पुलिस पेंशनर्स कल्याण संस्थान में पेंशनर ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मंथन किया। उ0प्र0 पुलिस पेंशनर कल्याण संस्थान के उन्नीसवें वार्षिक अधिवेशन में सेवानिवृत्त अफसरो व कर्मचारियों ने सर्व प्रथम गत वर्ष में दिवंगत पुलिस पेंशनरों को श्रद्धांजलि दी।इसके उपरांत महासचिव ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा पुलिस पेंशनरों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति व पेंशनरों के शस्त्र लाइसेन्सों को उनके वारिसों के नाम स्थानान्तरण करवाने में आ रही कठिनाईयों को डीजीपी को बताया।इस पर डीजीपी ने उनकी हर समस्या को हल कराने का आश्वाशन दिया।इस मौके पर अधिवेशन को संबोधित करते हुए डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि पुलिस विभाग आज जिस मुकाम पर खड़ा है।इसमें निःसन्देह सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत, खून-पसीना सम्मलित है। जिससे आज पुलिस विभाग इस ऊॅचाई पर पहुॅचा है। पुलिस विभाग टीम वर्क का पर्याय है। पुलिसकर्मी कभी रिटायर्ड नहीं होते।उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में यूपी पुलिस ने एक अच्छी पहल की थी जिसके तहत प्रत्येक जिले में रिटायर्ड पुलिसकर्मियों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।जिससे  बेहतर पुलिसिंग के अनुभवों का लाभ उठाने का प्रयत्न किया गया तथा भविष्य में जनपद एवं मुख्यालय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के नेतृत्व में पुलिस विभाग में आमूलचूल परिवर्तन लाने का ठोस प्रयास किया गया है।यूपी  पुलिस ने हाल के वर्षो में बहुत अच्छी उपलब्धियां प्राप्त की हैं। पुलिस विभाग के बहुप्रतिक्षित कमिश्नरेट सिस्टम के अच्छे परिणाम प्राप्त हो रहे है।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस का गौरवशाली इतिहास है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप लोगों के सहयोग से यह परम्परा आगे भी कायम रहेगी।  यह भी आश्वासन देता हॅू कि आप जहॉ भी पुलिस कार्यालयों में जाये आपको अधिक से अधिक सम्मान मिले। आप सभी धन्यवाद देता हॅू तथा आपके बीच पाकर बहुत गौरवान्न्ति महसूस कर रहा हॅू। अधिवेशन में पेंशनर कल्याण संस्थान के निवर्तमान अध्यक्ष  ईश्वर चन्द्र द्विवेदी पुलिस महानिदेशक (से0नि0), महासचिव एस0के0 चन्द्र  पुलिस उप महानिरीक्षक (से0नि0), सचिव प्रथम श्यामपाल सिंह पी0पी0एस0(से0नि0), सचिव द्वितीय महेन्द्र त्रिपाठी, पी0पी0एस0(से0नि0), एवं कोषाध्यक्ष शारिक अलवी पी0पी0एस0(से0नि0) मौजूद रहे।

सुलखान सिंह अध्यक्ष व आर.के चतुर्वेदी बने महासचिव

डीजीपी के जी0एस0ओ0 एन0 रविन्दर ने राज्यस्तरीय पदाधिकारियों का निर्वाचन सम्पन कराया।जिसमें सुलखान सिंह पूर्व पुलिस

आर0के0 चतुर्वेदी महासचिव
सुलखान सिंह अध्यक्ष

महानिदेशक अध्यक्ष व अतुल पूर्व पुलिस महानिदेशक  उपाध्यक्ष व आर0के0 चतुर्वेदी पूर्व पुलिस महानिरीक्षक महासचिव व श्यामपाल सिंह पूर्व पीपीएस सचिव प्रथम व महेन्द्र त्रिपाठी पूर्व पीपीएस सचिव द्वितीय व आर0एल0 निरंजन पूर्व पीपीएस कोषाध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित हुए।

डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने किया सम्मानित

डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने संस्थान के अध्यक्ष व महासचिव एवं कोषाध्यक्ष क्रमश ईश्वर चन्द्र द्विवेदी , एस0के0 चन्द्र शुक्ल एवं  शारिक़ अलवी को यूपी पुलिस पेंशनर्स कल्याण संस्थान के पदों पर लम्बी अवधि तक सेवा दिये जाने पर साल एवं सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *