LUCKNOW:स्मार्ट सिटी कार्यो के समय से निस्तारण के लिए मण्डलायुक्त ने अफसरों दी हिदायत,क्लिक कर देखें और भी खबरें

  • प्रेम शर्मा

लखनऊ। मण्डलायुक्त डा.रोशन जैकब की अध्यक्षता में लखनऊ स्मार्ट सिटी के अर्न्तगत कराये जा रहे कार्यों एवं नगर निगम द्वारा देखी जा रही सड़कों व साफ-सफाई के सम्बन्ध में आयुक्त सभागार में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। उन्होंने इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय से प्रोजेक्ट पूरा कराने की हिदायत दी।बैठक के दौरान नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि शिवाजी रोड़ व लाटूस रोड़ पर जलकल विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्य को पूर्ण कर लिया गया है। उक्त के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि जलकल विभाग द्वारा पूर्ण कराये गये कार्य को सम्बन्धित अधिकारी निरीक्षण कर लें, जिससे भविष्य में किये गये कार्य में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में जो भी कार्यदायी संस्था कार्य कर रही है और कार्य पूर्ण हो गये है उन कार्यों की जांच के लिये लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता, पीडब्लूडी के अभियंता, नगर निगम के अभियंता की त्रिस्तरीय संयुक्त टीम बनाकर सड़कों के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराने के निर्देश दिये।मण्डलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधीशाषी अभियंता को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि सड़को के निर्माण कार्य में तेजी लाये और गुणवत्ता और मानक के अनुरूप कार्य ससमय पूर्ण करायें। उन्होंने स्मार्ट सिटी के अर्न्तगत जो भी प्रोजेक्ट कराये जा रहे है उसे सम्बन्धित विभागों के अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करते रहे ताकि कराये गये कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमिता न होने पाये। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के अर्न्तगत निर्माणाधीन 12 स्मार्ट सड़कों का निरीक्षण सम्बन्धित अधिकारी कर लें साथ ही 31 दिसम्बर तक सभी कार्य पूर्ण हो जाने चाहियें।समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि कलेक्ट्रेट की मल्टीलेवल पार्किंग का कार्य 60 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है, शेष कार्य प्रगति पर है मण्डलायुक्त ने शेष बचे कार्य को शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिये। मल्टीमीडिया शो जनेश्वर मिश्र पार्क की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि सम्बन्धित कार्य को लेकर वर्क ऑडर जारी कर दिया गया है, 20 दिसम्बर से जनेश्वर मिश्र पार्क में कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। बैठक में फसाद लाइटिंग के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि लाइट सम्बन्धी टेण्डर जारी कर दिया गया है। उक्त के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि पुरातत्व विभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त कर कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ कर दिया जाये।

विशेष सफाई अभियान में 165 स्थानों को गार्बेज मुक्त किया गया

नगर निगम लखनऊ द्वारा विशेष रूप से सभी गार्बेज वरनुएवल प्वाईन्टस को स्थायी रूप से खबम कर दिया गया है। शहर के अधिकाधिक गार्बेज वरनुएवल प्वाईन्टस में व्यापक रूप से सफाई कराते हुए चूने का छिड़काव कर भविष्य में आम जनमानस द्वारा कूड़ा न फेका जाये इसके लिए वाल पेटिंग, वृक्षारोपण, टायर से बने हुए गमले एवं होर्डिंग लगायी गई है। नगर निगम द्वारा संचालित विशेष सफाई अभियान में आज लगभग 1560 कर्मचारियों को योजित करते हुए 165 कार्यšस्थलों को गार्बेज मुक्त किया गया।विशेष सफाई अभियान में जोन-01 के अमीनाबाद रोड, बांसमण्डी, बालू अड्डा, राणा प्रताप मार्ग, जापंलिग रोड़, मदन मोहन मालवीय मार्ग, लालकुआँ, छितवापुर पंजावा जियामऊ, लल्लूमल धर्मशाला, मानस नगर कॉलोनी, राजाराम मोहन राय डालीबाग रोड़, डालीबाग कॉलोनी, गांधी नगर, जोन-02 के बड़ा इमामबाड़ा, राजाबजार, जलकल रोड़, शीतला प्रसाद रोड, टुडियागंज, राजाजीपुरम, जोन-03 लकड़मडी, रानीगंज तथा निराला नगर, मायावती कॉलोनी तथा महर्षि नगर, जानकीपुरम गार्डेन, जोन-04 के अशर्फा विहार चिनहट, सहारा प्लाजा पत्राकारपुरम, विक्रान्त खण्ड गोमती नगर, चिनहट प्रथम वार्ड में छोहरिया माता मन्दिर प्रंागण, निशातगंज वार्ड, यमुना अपार्टमेंट, छोटा भरवारा में सफाई कार्यो के साथ-साथ एंटीलार्वा का छिड़काव कराया गया । जोन-05 के कृष्णा नगर, आलमबाग थाना, रनिंग शेड कालोनी, सरोजनी नगर, आलमबाग, केसरी खेड़ा,मक्का खेड़ा मोहल्ला, न्यू आशुतोष नगर, जोन-06 फिरंगी महल, नौबšता हुसैनाबाद के दुर्गा देवी मार्ग, हैदरगंज, जोन-7 के मुलायम नगर इमाईलगंज, कुकरैल पिकनिक स्पॉट के आस पास, और जोन-08 केे विद्यावती द्वितीय के विरहारा खेड़ा, हिन्दनगर, एडीए कालोनी, पी0डब्लू0डी0 कालोनी, ट्रान्सपोर्ट नगर सेक्टर आई में सफाई कार्यो के साथ-साथ एंटीलार्वा का छिड़काव कराया गया।

राष्ट्रीय किसान मंच का अधिवेशन आज

राष्ट्रीय किसान मंच का राष्ट्रीय अधिवेशन 18 दिसम्बर 2022 को रवीन्द्रालय प्रेक्षाग्रह, चारबाग में हो रहा है इस अधिवेशन के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसदसंजय सिंह एवं अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्षपं. शेखर दीक्षित करेंगें। यह जानकारी संगठन मंत्री संजय द्विवेदी ने दी।अधिवेशन में सुभाष यादव राष्ट्रीय महासचिव- राष्ट्रीय परिवर्तन दल, अशोक सिंह प्रदेश अध्यक्ष- राष्ट्रीय जनता दल, संजय चन्द्रा वरिष्ठ पत्रकार, मंजूर खां अध्यक्ष- भिनगा फाउंडेशन, पं. विश्वास जी महाराज महन्त कामाख्या देवी गुवहाटी, महन्त गिरीश दास महाराज,कल्बे हुसैन (धार्मिक चिन्तक),अवनीश सलूजा अध्यक्ष- ग्रामीण भारत मिशन, वरिष्ठ नेता- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, सुनील बाल्मिकी प्रदेश अध्यक्ष बाल्मिकी समाज के साथ कृषि विशेषज्ञ शामिल हो रहे है। अधिवेशन में हर जनपद में निर्धारित संख्या मंें प्रतिनिधि बुलाए गए है।

डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ का मण्डलीय अधिवेशन आज

उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ का मण्डलीय अधिवेशन 18 दिसम्बर को डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन लोक निर्माण विभाग के प्रेक्षागृह में आयोजित होगा। इस अधिवेशन के मुख्य अतिथि कुॅवर ब्रजेश सिंह राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग होगें। यह जानकारी मण्डलीय अध्यक्ष इं. राजर्षि त्रिपाठी ने दी।
मण्डलीय सचिव इं.प्रदीप शुक्ला ने बताया कि महासंघ के दशम मण्डलीय अधिवेशन एवं तकनीकि सेमिनार में विभागीय अतिथि इं. प्रदीप कुमार प्रमुख अभियंता विभागाध्यक्ष, अतिथि इं. हेमन्द्र प्रताप विधि सलाहकार महासंघ, विशिष्ठ अतिथि इं. राकेश त्यागी अध्यक्ष, इं. जी.एन. सिह महासचिव डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ शामिल होगें। अधिवेशन में घटक संघों के पदाधिकारी आमंत्रित किये गए है।

दो जोनों में चला अतिक्रमण हटाओं अभियान, चार दिन में पकड़े 138 छुट्टा साड़

नगर आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में आज जोन दो और तीन में कई जगहों से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान 52 अस्थाई अतिक्रमण ध्वस्त किए गए। पिछले चार दिनों के विशेष अभियान में नगर निगम की टीम ने 138 छुट्टा साड़ों की पकड़ा।शहर में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में सभी मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों पर व्याप्त अतिक्रमण को वृहद स्तर पर अभियान चलाकर हटाने का कार्य किया जा रहा है।ज़ोन-2-क्षेत्रान्तर्गत चारबाग बस स्टेशन पर नगराम अड्डे के बगल शौचालय के सामने एवं प्रवेश गेट तथा नत्था पुलिस चौकी के बीच सड़क के किनारे नो वेन्डिंग जोन मे किये गये अवैध अतिक्रमण को आज हटवा दिया गया। साथ ही राजाबाजार वार्ड में मेडिकल कॉलेज चौराहे से चरक चौराहे तक अतिक्रमण हटवानें की कार्यवाही की गई।ज़ोन-3-क्षेत्रान्तर्गत गोल मार्केट महानगर से सर्वाेदय नगर पुल तक एवं हनुमान सेतु से आई०टी० चौराहा होते कपूरथला चौराहा, जोनल कार्यालय होते हुए जलसंस्थान कार्यालय पानी की टंकी अलीगंज तक से लगभग 52 अस्थायी अतिक्रमण हटाये गये तथा लगभग 01 ट्रक सामान जब्त किया गया, मौके पर रू0 1200.00 जुर्माना वसूला गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी के नेतृत्व में कर अधीक्षक, राजस्व निरीक्षक, एवं 296 टीम की उपस्थिति में चलाया गया। नगर आयुक्त के निर्देशानुसारनगर निगम सीमा अंतर्गत मुख्य मार्गाे पर सांडो को पकड़ने का विशेष अभियान कैटल कैचिंग विभाग द्वारा चलाया गयाद्य चार दिवसो में कुल 138 सांड पकडे गएद्यसभी पकडे गए सांडो को कान्हा उपवन गौशाला तथा हड़ईनखेड़ा स्थिति वृहद गौशाला में रखा गया है।

बच्चों को जागरूक करने विद्यालयों में जाएगी साईधाम ट्रस्ट टीम

शासन-प्रशासन द्वारा संचालित जनहित परियोजनाओं का करेंगे बखान: अमित शर्मा

सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी, शिक्षा उत्थान, प्रशिक्षण आदि योजनाओं की जानकारी देकर छात्र छात्राओं को जागरूक करनें का बीड़ा साईधाम ट्रस्ट ने उठाया है। साईधाम ट्रस्ट के संस्थापक अमित शर्मा के मुताबिक उनके नेतृत्व में ट्रस्ट की टीम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विद्यालय पहुचकर शासन की अनेकोंनेक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी छात्र छात्राओं को देगी। आज गोमतीनगर स्थित न्यू बाल भारती स्कूल में साईंधाम मंदिर फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक व उनके वालनटीयरों ने शासन-प्रशासन की जनहित परियोजनाओं के बारे में बच्चों को बताया।इस दौरान बच्चों को प्रमुखतया मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना जिसमे छः विभिन्न श्रेणियों में बालिका के परिवार को रुपए पंद्रह हज़ार मिलते हैं। इसकी जानकारी दी गई। अन्य योजनाएं भी साझा करी गईं जैसे वन स्टॉप सेंटर योजना जो उत्तरप्रदेश के सभी 75 जनपदों में संचालित है इस योजना के अन्तर्गत हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बलिकायों को समस्त आवश्यक सेवाएं जैसे अल्पावास, चिकित्सकीय सहायता, परामर्शी सेवाएं, विधिक सहायता एवं पुलिस मदद उपलब्ध कराई जाती है, नारी सशक्तिकरण, मिशन शक्ति, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि की जानकारी के साथ बच्चों को प्रमुख हेल्पलाइन नंबर्स के विषय मे भी जानकारी दी गई जैसे 181 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर्स के बारे में बताया गया।बच्चों को बताया गया कि कोविड-19 व डेंगू के प्रकोप से सावधान रहने की ज़रूरत अभी भी है और सरकार द्वारा प्रेक्षित नंबर्स को हमेशा याद भी रखें और दिए गए निर्देशों का पालन भी ज़िमेदारी के साथ करें।साईंधाम ट्रस्ट के संस्थापक अमित शर्मा, उनकी पुत्री पायल व मेंबर पूनम पंत, महिला कल्याण विभाग में जिला समन्वयक वंदना द्विवेदी व उनकी सहयोगी शिवांगी सिंह और सफेरा फाउंडेशन से सरोज कुमारी भी उपस्थित थी। कार्यक्रम में अमित ने टीचर्स व उपस्थित बच्चों को सभी हेल्पलाइन नंबर्स अच्छी तरह से याद करने का निर्देश दिया और बच्चों को उपहार स्वरूप संस्था की तरफ से क्लिपबोर्ड व पठन-पाठन हेतु सामग्री उपलब्ध करी जिसे पाकर वे बहुत ही उत्साहित हुए।स्कूल के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार वर्मा को अमित ने भविष्य में भी अपनी संस्था के माध्यम से पूर्ण सहयोग देने का वचन दिया।अमित ने जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह को भी धन्यवाद दिया कि उन्होंने स्कूली बच्चों में जनहित योजनाओं के प्रचार-प्रसार को उनकी संस्था को चुना।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर ऐस्टीमेटेड कॉस्ट बढाने को निजी घराने बना रहे दबाव
उपभोक्ता परिषद ने मुख्यमंत्री से की हस्तक्षेप की मांग

उत्तर प्रदेश में 25 हजार करोड के स्मार्ट प्रीपेड मीटर जिसकी ऐस्टीमेटेड कॉस्ट को भारत सरकार ऊर्जा मंत्रालय ने 6000 रूपेय प्रति मीटर अनुमोदित की गई थी। अब चोर दरवाजे से 10,000 रूपये प्रति मीटर कराने के लिए बडे निजी घराने दबाव बना रहे है। उपभोक्ता परिषद ने आज केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा उत्तर प्रदेश के लिए 6000 रुपयाऐस्टीमेटेड कॉस्ट के अनुमोदन का पत्र किया सार्वजनिक करते हुए इस मामले में मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने की उठाई।प्रदेश में खरीदे जा रहे हैं 2.5 करोड 25 हजार करोड के स्मार्ट प्रीपेड मीटर के टेंडर पर उपभोक्ता परिषद में आज बडा खुलासा करते हुए कहा कि देश का उर्जा मंत्रालय लगातार प्रदेश की बिजली कंपनियों पर दबाव बना रहा है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर का टेंडर जो प्रदेश में लगभग 45 से 65 प्रतिशत तक अधिक दर पर खुला है। जिसमें मेसर्स अडानी जीएमआर और इंटेलीस्मार्ट जैसे देश के बडे निजी घराने शामिल है। उनके टेंडर को अभिलंब एवार्ड किया जाए ? उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेाश् वर्मा ने कहा कितने दुर्भाग्य की बात है कि केंद्र सरकार का ऊर्जा मंत्रालय मार्च 2022 में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के एक्शन प्लान व डीपीआर को जब अनुमोदित करके उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्रालय को भेजा तो उसमें सिंगल फेस व थ्री फेस स्मार्ट प्रीपेड मीटर की जो ऐस्टीमेटेड कॉस्ट का आकलन 6000 रुपया अनुमोदित किया गया है। ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार की मिनटऑफ मीटिंग का रिकॉर्ड उपभोक्ता परिषद जनता के सामने पेश करते हुए कहा कि उसके आधार पर जो दरें सामने आई उसमें अडानी जीएमआर व इनटेलीस्मार्ट निजी घरानों की दरें प्रति मीटर मीटर लगभग 10 हजार रुपया से ऊपर आई है। ऐसे में टेंडर को अभिलंब निरस्त किया जाना चाहिए। लेकिन केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय लगातार चोर दरवाजे दबाव बना रहा है कि उत्तर प्रदेश का बिजली निगम इस टेंडर को तत्काल फाइनल करके निजी घरानों को टेंडर अवार्ड करें। यदि ऐसा होता है तो यह उत्तर प्रदेश का सबसे बडा मीटर घोटाला साबित होगा।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *