मोहनलालगज:रामचरित मानस की प्रतियाॅ जलाने में शामिल शिक्षक पर कार्यवाही की मांग

-हिन्दू संगठन के पूर्व पदाधिकारी ने शिक्षक पर कार्यवाही के लिये मोहनलालगंज कोतवाली में दी तहरीर

लखनऊ।पीजीआई क्षेत्र में रामचरितमानस की एक चौपाई के विरोध को लेकर प्रतियां फाड़कर जलाने वालो में शामिल मोहनलालगंज के एक कालेज के शिक्षक की सोमवार को वायरल वीडियों में पहचान के बाद लोगो में आक्रोश व्याप्त है,बताया जा रहा प्रतियां जलाने में शामिल शिक्षक मोहनलालगंज कस्बे के एक सरकारी कालेज मेंं तैनात है।हिन्दू सगंठन के पूर्व पदाधिकारी ने मोहनलालगंज कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी शिक्षक के विरूद्व कार्यवाही की मांग की है।पीजीआई इलाके में रविवार को कुछ लोगो ने एक संगठन के बैनर तले रामचरितमानस की प्रतिया फाड़कर जलाई थी ।इसके बाद पीजीआई कोतवाली में रामचरितमानस को जलाने वालो के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया।वही रामचरित मानस को जलाने वालो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मोहनलालगज के स्थानीय लोगो ने उसी वीडियो में से एक कि पहचान कस्बे के एक इंटर कालेज के अध्यापक के रूप में की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अध्यापक की लोगो ने खूब आलोचना की है, मामले मे बजरंग दल के पूर्व प्रान्त सह संयोजक अंकुर अवस्थी ने शिक्षक के विरूद्व कार्यवाही के लिये लिखित तहरीर दी है। पूर्व प्रान्त सहसंयोजक अकुंर अवस्थी ने कहा कि आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई ना होने पर बजरंग दल मोहनलालगज मे प्रदर्शन करेगा इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया कालेज शिक्षक के विरूद्व तहरीर मिली है।मामले मे पीजीआई थाने मे मुकदमा दर्ज है, शिकायती पत्र पर जच कर रिपोर्ट पीजीआई थाने को भेजी जाएंगी।वही पूरे मामले में काशीश्वर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि अध्यापक के कृत्य की निन्दा करता हू, विभाग से यदि कोई निर्देश मिलता है तो अध्यापक के विरूद्व कार्रवाई की जाएगी।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *