-अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार सेे भारतीय पुलिस सेवा 76वे आर आर बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के 20 अधिकारियों ने की भेंट
-प्रशिक्षु अधिकारी अपनी बेहतर कार्य शैली एंव जन संवाद के जरिये आम नागरिको मे पुलिस की बेहतर छवि बनाने में कोई कसर न छोडे़-दीपक कुमार
- REPORT BY:NITIN TIWARI
EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊः उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार ने प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारियों से कहा कि वे प्रदेश सरकार द्वारा दी गयी जिम्मेदारियों केे समय आम जनता के हितो को सर्वोपरि समझते हुए कार्य करे। जनता की समस्याओं का निस्तारण पारदर्शिता से कराये। उन्होंने कहा कि आई0पी0एस0 अधिकारियो को अपने तैनाती स्थल पर छोटी-छोटी घटनाओं कोे भी गंभीरता से लेकर घटना स्थल पर पहुंच कर वास्तविक जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।
अपर मुख्य सचिव गृह आज अपने लोकभवन स्थित कार्यालय कक्ष के सभागार मे उ0प्र0 कैडर के 76 वें आर आर के 20 प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारियों से भेट कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षु अधिकारी अपनी बेहतर कार्य शैली एवं जन संवाद के माध्यम से आम जन नागरिकों में बेहतर छवि बनाने में कोई कसर न छोड़े।
उन्होंने प्रशिक्षु आई0पी0एस0 आधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप सभी जन आकांक्षाओं की कसौटी पर भविष्य में खरा उतरे और पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करते हुए अधिक से अधिक जनता का विश्वास प्राप्त करे। उन्होंने यह भी कहा कि सभी प्रशिक्षु आई0पी0एस0 आधिकारी समय से कार्यालय पहुॅचे। नेचुरल जस्टिस हेतु सभी पक्षों को ध्यान से सुने तथा प्रत्येक मिलने वाले व्यक्ति से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर नियमानुसार निर्धारित समय में समस्या का निवारण कर आगन्तुकों से शिष्टाचार का व्यवहार करे।
अपर मुख्य सचिव गृह से मिलने आये प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी अभिनव द्विवेदी, अभिषेक दवाच्या, आलोक राज नारायण, अरूण कुमार एस, दीपक यादव, देवेश चतुर्वेदी, गौतम राय, गोल्डी गुप्ता, प्रशान्त राज, राजेश गुनावत, शिवम आशुतोष, सिद्वार्थ के0 मिश्र, विश्वजीत शौर्य, विवेक तिवारी एवं आशमा चौधरी, अरीबा नोमान, कृतिका शुक्ला, माविसतक, नताशा गोयल, सोनाली मिश्रा है। इस मौके पर सचिव गृह संजीव गुप्ता व राजेश कुमार तथा विशेष सचिव गृह योगेश के साथ अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।