मोहनलालगंज:भागूखेड़ा में महिला की पिटाई कर दी जान से मारने की धमकी,क्लिक कर देखें और भी खबरें

आरोपी पति समेत तीन पर मुकदमा दर्ज,पुलिस जांच में जुटी

  • अनुपम मिश्रा

लखनऊ।मोहनलालगंज के भागूखेड़ा निवासी सुशीला ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया चार साल पहले उसका विवाह मोहित निवासी भागूखेड़ा के साथ हुआ था,पति से दहेज को लेकर चल रहे विवाद का मुकदमा न्यायालय में चल रहा है,जिसके बाद सुलह का दबाब बनाते हुये उसे जून महीने में ससुराल के लोग अपने साथ लेकर आये ओर गाली-गालौज करते हुये उसके साथ पति मोहित,ससुर राजकुमार,जेठानी आरती ने मारपीट करते हुये जान से मारने की धमकी दी‌‌‌।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस आरोपियों पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।

पुरानी रंजिश में युवक को पीटा,मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज के पुरसेनी गांव निवासी संदीप कुमार साहू ने बताया बीते गुरूवार की रात आठ बजे वो मोहनलालगंज सीएचसी कट के सामने स्थित शौर्य मेडिकल स्टोर पर खड़ा था तभी विपक्षी अमर सिहं निवासी गोपालखेड़ा पुरानी रंजिश को लेकर वहा आ धमके ओर गाली-गालौज करने लगा मना करने पर लात-घुसो व गुम्मे से पिटाई कर बुरी तरह लहूलूहान कर दिया,चीख-पुकार सुनकर आस-पास मौजूद लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकला।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के विरूद्व मारपीट,जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।

निगोहां में होली के हुड़दंग के दौरान हुयी मारपीट की घटनाओ में आधा दर्जन घायल

होली के हुड़दंग में निगोहां थाना क्षेत्र के परसपुर ठट्टा,भगवानपुर,भद्दीखेड़ा गांवो में हुयी मारपीठ की घटनाओ में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को अस्पताल भेजने के साथ ही पीड़ितो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है। पहली मारपीट की घटना निगोहां के परसपुर ठंट्ठा में हुयी पीड़िता प्राची निवासी कृष्णानगर,लखनऊ ने बताया की होलिका दहन के दिन मंगलवार की शाम अपने चचरे भाई के साथ बुआ के घर जा रही थी,गांव के बाहर शराब के नशे में धुत नीरज लोधी और रिंकू लोधी ने उसे रास्ते मे रोक लिया और गालियां देने लगे जब उसने विरोध किया तो दोनों लोगों ने उसकी लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी शोरगुल सुनकर फुफेरी बहन राधिका बचाने दौड़ी तो उसकी भी पिटाई कर सर फोड़ दिया इस मारपीट में एक पक्ष से प्रांची, राधिका और दूसरे पक्ष से नीरज घायल हो गये।दूसरी मारपीट की घटना होली के दिन बुधवार को भगवानपुर गांव में हुयी,यहा रहने वाले उमेश ने बताया रामकिशोर अपने बेटे सर्वजीत के साथ शराब के नशे में धुत होकर गालियां दे रहे थे जब उसने मना किया तो दोनो ने लाठी डंडो से पिटाई कर सिर फोड़ कर लहूलूहान कर किया।तीसरी मारपीट की घटना भद्दी शिर्ष गांव में हुयी जहां जमीनी रंजिश में शराब के नशे में धुत अखिलेश ने अपने परिजनो के साथ मिलकर रामजी व उसकी पत्नी सुनीता की जमकर पिटाई कर लहूलूहान कर दिया।दोनो ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की तो आरोपी सुलह का दबाब बनाने लगे मना करने पर दोबारा सुनीता की पिटाई कर घायल कर दिया।तीनो ही मारपीट नी घटनाओ के पीड़ितो की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।

चोरी के सामान के साथ दो गिरफ्तार

सुशान्तगोल्फ सिटी थाना क्षेज्ञ के झिलमिला का पुरवा गांव निवासी जय श्री ने कुढा गांव में दो बीघा कृषि योग्य जमीन खरीद रखी है,जिसकी सिचांई के लिये खेत में बोरिगं भी करा रखी थी,बीते मगंलवार की शाम खेत में बने कमरे का ताला तोड़कर दो चोर इंजन का पंखा चोरी कर भगाने लगे,इस दौरान सूचना के बाद जय श्री ने अपने रिश्तेदारो के साथ मौके पर पहुंचकर दोनो शातिर चोरो को पंखे समेत पकड़कर पिटाइ कर पुलिस को सूचना दी,जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस चोरी के सामान समेत दोनो को पकड़कर थाने ले गयी।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पकड़े गये चोरो ने पूंछताछ में अपना नाम दयाराम व सोनू उर्फ गोलू निवासीगण कुढा थाना मोहनलालगंज बताया,दोनो के विरूद्व चोरी समेत बरामदगी की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

पुरहिया गांव में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह 

निगोहां क्षेत्र के पुरहिया गांव में गुरूवार को पूर्व प्रधान दुर्गेश शुक्ला उर्फ लल्लन द्वारा अपने आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।होली मिलन समारोह में पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर व क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत समेत सभी अतिथियो का पूर्व प्रधान दुर्गेश शुक्ला ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर व गले मिलकर होली की बंधाई दी।केन्द्रीय राज्यमंत्री ने होली को सामाजिक समरसता का पर्व बताते हुए अपील की कि देश व समाज के हित में हम छोटे-छोटे स्वार्थों का होलिका दहन करें तो इस उत्सव की गरिमा बढ़ेगी।उन्होने कार्यक्रम में मौजूद लोगो से किसी भी तरह का नशा ना करने की अपील की।दोनों नेताओं ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं।इस मौके पर निगोहां प्रधान अभय दीक्षित,मिथिलेश मिश्रा, विजय मिश्रा,जय नरायन पांडे,सीके मिश्रा,आशीष त्रिवेदी,विनीत मिश्रा दीपांशु शुक्ला समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।

मोहनलालगंज में लोगो ने नशा मुक्त होली मनाई

मोहनलालगंज सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान से प्रेरित होकर नगरपंचायत मोहनलालगंज के मऊ सहित आस- पास के गांवो में लोगो ने अपने परिवार व साथियों के साथ मिलकर इस बार रंगोत्सव के पावन पर्व होली को नशा मुक्त होली के रूप में मनाया। मऊ गांव में होली के फाग के दौरान भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी ने लोगो से नशा मुक्त होली मनाने की अपील की।इस मौके पर क्षेत्रीय निवासी विजय शुक्ला,पूर्व प्रवक्ता आर.के.द्विवेदी,मनीष तिवारी,आशीष द्विवेदी,विनीत राजपूत,सुनील शर्मा,शिवनारायण बाजपेयी,हिमांशु तिवारी आदि लोगो ने बताया कि नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान की सफलता होली पर्व पर देखने को मिली सभी लोगो ने संयुक्त रूप से केंद्रीय राज्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *