मोहनलालगंज:डीसीपी ने नगराम थाने का किया औचक निरीक्षण,क्लिक करें और भी खबरें

डीसीपी ने नगराम नगर पंचायत के संवदेनशील मतदान केन्द्रो का लिया जायजा,पैदल गश्त कर कराया सुरक्षा का अहसास

  • अनुपम मिश्रा

लखनऊ।पुलिस उपायुक्त दक्षिणी विनीत जायसवाल ने बुधवार को नगराम थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक हेंमत राघव से अपराध और अपराधियों पर की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली।पुलिस उपायुक्त ने अपराध रजिस्टर और अभिलेखों का रखरखाव देखा।इसके अलावा थाना परिसर स्थित बैरक आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने अपराध संबंधी अन्य अभिलेख आदि जांचने के साथ ही सभी कागजात पूर्ण व व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इसके बाद डीसीपी ने थाना परिसर स्थित कंप्यूटर कक्ष, मुंशी कक्ष, हवालात, मैस,महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर थाने में साफ सफाई पर संतुष्टि जाहिर की।थाने के निरीक्षण के बाद डीसीपी विनीत जायसवाल ने प्रभारी निरीक्षक हेमंत राघव के साथ नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत नगराम नगर पंचायत के संवेदनशील मतदान केन्द्रो का निरीक्षक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।डीसीपी ने पुलिस फोर्स के साथ नगराम कस्बे में पैदल गश्त कर आमजन मानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

एसडीएम ने नगराम व अमेठी के मतदान केन्द्रो का निरीक्षण

मोहनलालगंज एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने बुद्ववार को एसीपी राज कुमार सिहं व प्रभारी निरीक्षक हेमंत राघव के साथ नगराम नगर पंचायत के मतदान केन्द्रो को निरीक्षण कर मौके पर मौजूद मातहतो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।जिसके बाद एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने अमेठी नगर पंचायत पहुंचकर वहा के सभी मतदान केन्द्रो का एसीपी स्वाति चौधरी व प्रभारी निरीक्षक दीपक पांडे के साथ निरीक्षण किया।एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने बताया दोनो ही नगर पंचायतो के मतदान केन्द्रो पर मतदान के दौरान नियुक्त कर्मियों के लिये आवश्यक मूलभूत सुविधाओ की जांच की गयी।ज्यादातर केन्द्रो पर बिजली,पानी,फर्नीचर,शौचालय आदि की व्यवस्था पाई गयी है,कुछ मतदान केन्द्रो पर लगे हैंडपम्प खराब मिले है,जिन्हे तत्काल सुधारने के निर्देश नगर पंचायतों में तैनात ईओ को दिये गये है।मतदान केन्द्रो के निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद प्रभारी निरीक्षको को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश जारी किये गये है।

गेहूं क्रय केंद्रो से लौटे किसान तो होगी प्रभारियों पर कार्रवाई-एसडीएम
मोहनलालगंज व गोसाईगंज के मोहरीकला उपमंडी मे खुले गेहूं क्रय केन्द्रो का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

मोहनलालगंज क्षेत्र के सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों से अब किसानों को वापस लौटाना केंद्र प्रभारियों को भारी पड़ेगा। बिना पंजीकरण वाले किसानों का केंद्र प्रभारी पंजीकरण कराते हुए उसी दिन उपज की खरीदारी करेंगे।बुधवार को मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य ने‌ खाद्य विभाग के मोहनलालगंज व गोसाईगंज समेत मोहारीखुर्द साधन सहकारी समिति का मोहरी मोहरीकला उपमंडी में खुले गेहूं क्रय केन्द्रो का निरीक्षण करने के दौरान कही।एसडीएम ने केंद्र प्रभारियों से खरीद की जानकारी ली और कहा कि वारदाना की उपलब्धता के साथ किसानो को समय से पेमेंट सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये।एसडीएम ने बताया तहसील क्षेत्र में खाद्य विभाग के दो,पीसीएफ के 14,भारतीय खाद्य निगम का एक क्रय केन्द्र किसानो के गेहूं खरीदने के लिये खोले गये है। सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है किसानों का गेहूं हर हाल में क्रय किया जाना है। किसानों का गेहूं क्रय न करने की शिकायत पर जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा। केंद्र प्रभारी नियमित किसानों से संपर्क कर गेहूं बेचने के लिये प्रेरित करने के भी निर्देश दिये गये।उन्होने कहा किसान सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं बिक्री करें। इस दौरान अगर किसानों को कोई असुविधा होती है, तो वह उनके सरकारी मोबाइल नम्बर पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

मोहनलालगंज तहसील में दूसरे दिन भी अध्यक्ष व सभासद पदो पर नही हुये एक भी नामाकंन

मोहनलालगंज तहसील में नगर निकाय चुनाव के लिये बने काउंटरो पर बुद्ववार को अध्यक्ष व सभासद पदो के लिये नामाकंन पत्रो की बिक्री शुरू हुयी,हालाकि दूसरे दिन भी मोहनलालगंज, गोसाईगंज,नगराम,अमेठी नगर पंचायतों से अध्यक्ष व सभासदो के पदो पर एक भी नामाकंन नही हुआ.एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य,एसीपी राज कुमार सिहं व प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दूबे ने नामाकंन कक्षो का निरीक्षण कर परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।दूसरे दिन भी मुख्य गेट पर कोरोना की रोकथाम के लिये कोविड हेल्पडेस्क नही बनाई गयी।हालाकि इस दौरान मुश्तैद पुलिस फोर्स ने मुख्य गेट पर चेकिगं के बाद ही नामाकंन पत्र खरीदने आने वाले लोगो को परिसर के अंदर प्रवेश दिया।सुबह 10:00बजे से शाम3:00बजे तक मोहनलालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद-7,सदस्य-62,गोसाईगंज नगर पंचायत अध्यक्ष-6 सदस्य-27,अमेठी नगर पंचायत अध्यक्ष-0 सदस्य-3,नगराम नगर पंचायत अध्यक्ष -0 सदस्य-17 पदो के लिये नामाकंन पत्र खरीदे गये।चारो नगर पंचायतो में अध्यक्ष पद के लिये 13 व सभासद पद के लिये 109 नामाकंन पत्र खरीदे गये।

बीएसएसजीआई में चार दिवसीय सृजन कालेज महोत्सव का शुभारम्भ

निगोहां कस्बे में स्थित बाबू सुन्दर सिंह ग्रुप ऑफ इस्टीट्यूशन में चार दिवसीय सृजन-2023 कालेज महोत्सव का बुद्ववार को मुख्य अतिथि वी०बी०सिहं ने विशिष्ट अतिथि डा० वी०पी० ने कालेज के अध्यक्ष आनन्द शेखर सिहं की मौजूदगी में मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया।कालेज के निदेशक डा०धीरेन्द्र कुमार ने बताया चार दिवसीय सृजन महोत्सव में सांस्कृतिक, खेल, टेक्निकल, अभिव्यक्ति, अंतरागिनी, स्पर्धा, एक्सप्रेशन , स्पार्क्स , यंत्रोत्सव रोबो रेस, ड्रोन फ्लाइंग, फैशन जलवा , संगीत, उद्योगिता जगत के कार्यक्रम होने हैं।प्रथम दिन सृजन महोत्सव में फैशन जलवा,जंक्यार्ड वार, फोटो कैप्शन,क्रिकेट और एथलीट्स का आयोजन हुआ।निदेशक ने बताया 12अप्रैल से 15अप्रैल तक सृजन महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे,जिसमें छात्र-छात्राये प्रतिभाग करेगी।इस मौके पर कालेज की उपाध्यक्ष रीना सिहं,डाॅ०आलोक कुमार शुक्ल,अनुराग दीक्षित,धर्मेंद्र, अमित कुमार समेत छात्र-छात्राये मौजूद रही।

प्लाटिगं कम्पनी के कब्जे से मुक्त करायी पशुचर की चार बीघे जमीन

मोहनलालगंज तहसील प्रशासन ने बुधवार को मोहारीखुर्द गांव में पांच करोड़ रूपये कीमत की चार बीघे सरकारी जमीन पर इंवेस्टमेंट सेल्यूशन प्राइवेट लिमिडेट कम्पनी द्वारा कब्जा कर करायी गयी प्लाटिगं को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया।राजस्व टीम ने पशुचर की जमीन को खाली कराकर मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान के सुपुर्द किया।तहसीलदार आनन्द तिवारी ने बताया क्षेत्र के मोहारी खुर्द गांव में खसरा स०-483रकबा 1.552हेक्टेयर व 475 रकबा 0.164हेक्टेयर पर एक निजी कम्पनी द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर प्लाटिगं की शिकायत पर जांच कराई गयी तो चार बीघे पशुचर की जमीन पर प्लाटिगं होना पाया गया।बुद्ववार को हल्का लेखपाल राम मूरत यादव ने राजस्व व पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर प्लाटिगं कम्पनी द्वारा सरकारी जमीन पर कराये गये अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कराया।हल्का लेखपाल ने बताया इंवेस्टमेंट सेल्यूशन प्रा०लि०कम्पनी के प्रबंधक बलवीर सिहं निवासी आशियाना,लखनऊ द्वारा आठ साल पहले पांच करोड़ रूपये कीमत की पशुचर की चार बीघे सरकारी जमीन पर कब्जा कर प्लाटिगं की गयी थी।

विवाहिता के आत्महत्या मामले में सास पर मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सिसेंडी मजरा केसरीखेड़ा गांव में विवाहिता के आत्महत्या मामले में पिता की तहरीर पर सास के विरूद्ध आत्महत्या के लिये उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी हैं।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया सिसेंडी के केसरीखेड़ा गांव में 7अप्रैल को विवाहिता सोनी ने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी थी,पीड़ित पिता राम सजीवन ने दी गयी तहरीर में सास रामेश्वरी पर पति की गैरमौजूदी में बेटी सोनी से झगड़ा कर उसे आये दिन मार जाने के लिये कहती थी,सास की आये दिन की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर बेटी ने आत्महत्या कर ली।पीड़ित पिता की गहरीर पर आरोपी सास के विरूद्व आत्महत्या के लिये उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *