VARANASI:अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के पदाधिकारियों ने की पुलिस कमिश्नर से मुलाकात

  • -मुकेश जायसवाल

VARANASI: अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के पदाधिकारियों ने शनिवार की सुबह पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश से मुलाकात की । उनके बीच विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई। अदालत में चल रहे ज्ञानवापी शृंगार गौरी प्रकरण के बीच इस मुलाकात को लेकर खासी चर्चा रही। हालांकि, कमेटी के सचिव अब्दुल बातिन नोमानी का कहना है कि पुलिस कमिश्नर से मुलाकात रूटीन के तहत हुई । उन कहना है कि समय-समय पर कमेटी के पदाधिकारियों की पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग होती रहती है। शहर में अमन-चैन बनाने के लिए यह जरूरी भी है। खासतौर पर त्योहार के दौरान उसे सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर बातचीत होती है। ऐसी ही रूटीन मुलाकात शनिवार को भी कमेटी के पदाधिकारियों की पुलिस कमिश्नर के साथ हुई। इसमें आगे आने वाले कई त्योहारों पर चर्चा हुई। कमेटी के लोगों ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने में हर तरह का सहयोग देने की बात कही। इसके साथ अफवाहों पर लगाम लगाने और शरारती तत्वों पर निगरानी की बात भी हुई। बता दें कि ज्ञानवापी शृंगार गौरी प्रकरण में एडवोकेट कमिश्नर की रिपोर्ट अदालत में प्रस्तुत होने के बाद शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।थानेदार से लहुई पुलिस के अधिकारी लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में चक्रमण कर रहे हैं। रिपोर्ट आने के ठीक एक दिन बात ज्ञानवापी मस्जिद में जुमा की नमाज को लेकर भी खास सतर्कता बरती गयी । मस्जिद में नमाजियों की संख्या सीमित रखने के लिए कमेटी ने बकायदा पत्र जारी किया था। लेकिन इसका खास असर नहीं रहा। नमाज के लिए सामान्य दिनों से ज्यादा नमाजी पहुंचे थे। मस्जिद में जगह नहीं होने पर बहुत से नमाजियों को वापस लौटना पड़ा । सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के सदस्य भी व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन का सहयोग कर रहे थे ।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *