हाथरस:दो परिषदीय शिक्षकों के प्रयासों से परिषदीय विद्यालय के बच्चो ने बनाये सफलता के नए आयाम

तीन परीक्षाओं में कुल 26 छात्र-छात्राओं का चयन

हाथरस:संविलियन विद्यालय बिजलीघर में अनिल कुमार विज्ञान शिक्षक के द्वारा व्यक्तिगत रूप से  उपेंद्र गुप्ता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस व  अखिलेश प्रताप सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी सासनी व  डा उमा सिंह प्रधानाचार्या कन्या इंटर कॉलेज सासनी की मुख्य अतिथि व विशिष्ट्र अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति मे एक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के कुल 16 व श्रेष्ठा परीक्षा के 9 तथा जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 में चयनित 1 छात्रा सहित कुल 26 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी अनिल कुमार व गौरव कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से व श्रेष्ठा परीक्षा की तैयारी  अनिल कुमार के द्वारा तथा जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी गौरव कुमार के द्वारा करायी गयी। आयोजन के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से सभी सफल 26 छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान करके उत्साहवर्धन किया गया व अपने प्रेरणादायक विचारों /संस्मरणो से लाभान्वित किया । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्धारा दोनो शिक्षको का उत्साहवर्धन करते हुये अगले वर्ष मे और अधिक चयनो की अपेक्षा की गयी तथा उपस्थित सभी अभिभावको से परिषदीय विद्यालयो की शिक्षको व शिक्षण व्यवस्था पर यकीन बनाए रखने अपील की गयी। सम्मानित होने वाले छात्रों / छात्राओं के नाम  आय आधारित छात्र वृत्ति परीक्षा के खुशी, पूनम, हिमांशु ,सपना ,चिंकी, नेहा चौधरी, अनामिका, ईशु आर्यन, सपना, हेमा, अनु कुशवाह, सोफिया अब्बासी, पूनम,राधिका, विनीता कुमारी ,सरिता कुमारी व श्रेष्ठा परीक्षा के खुशी, पूनम, गौतम ,चिकी, मुस्कान, यश कुमार, राधा कृष्ण, कुणाल तथा जवाहर नवोदय विद्यालय में चयनित छात्रा अनन्या भारती को सम्मानित किया गया। सभी सफल छात्र-छात्राओं को इंचार्ज प्रधानाध्यापक राजकुमारी व अन्य सभी स्टाफ के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा शुभकामनाएं प्रदान की।
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *